Toyota Vellfire: बाजार में 7 सीटर लग्जरी कारों की डिमांड बढ़ रही है। यह लग्जरी कारें लॉन्ग रूट पर कंफर्टेबल राइड के लिए बनाई जाती हैं। इस सेगमेंट में टोयोटा की धांसू एसयूवी है Vellfire. इस बिग साइज कार में 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें सवारियों के साथ अधिक सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन
Toyota Vellfire में 2487 cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलती है। कार में 140.1 bhp की पावर मिलती है। कार में 14 एंबियेंट लाइटिंग मिलती है। इसमें 148 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-तरफा संचालित ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में हैवी सस्पेंशन हैं, जो खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देते हैं।
ये भी पढे़ : Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा
सिंगल ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन
टोयोटा की इस एमपीवी कार में लग्जरी फील के लिए हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह पावरफुल कार शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। Toyota Vellfire में सिंगल ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन मिलती है और यह दो वेरिएंट में आती है। कार में बेहद आरामदायक सीट दी गई हैं।
कूज कंट्रोल और छह एयरबैग
कार में तीन कलर अवेलेबल हैं। कार का टॉप मॉडल 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। Vellfire में छह एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कार में लेन कीप असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में इस कार का Mercedes-Benz V-Class से मुकाबला है। यह सुपर लग्जरी कार है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें