Bajaj Platina 110 : यदि आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सा बाइक बेस्ट होगा तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको घरलू बाजार में मौजूद एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जो किफायती होने के साथ साथ 70 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है.
दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) है. कंपनी ने इस बाइक को 70,240 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. हालांकि ऑन रोड इसे खरीदने पर आपको 83, 280 रुपए देने पड़ सकते हैं. यह बाइक तीन वेरिएंट – डिस्क, ड्रम और एबीएस में आती है.
ये भी पढे़ : Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ गई TVS की ये पावरफुल बाइक, रंग-रूप देखते ही हो जायेगा प्यार
Bajaj Platina 110 : इंजन डिटेल
5-स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्टेड इस बाइक में 115 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.4bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.8एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे.
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है ये
बजाज प्लेटिना 110 एक कंप्यूटर बाइक है. इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. साथ ही दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. प्लेटिना 110 बाइक का वजन 122 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर की है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें