Tata Nexon: मार्केट में 5 सीटर फैमिली कार की हाई डिमांड है। इन दिनों लोग एसयूवी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं। हाई एंड होने के चलते एसयूवी कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस जबरदस्त होता है, यह खराब रास्तों से बिना रुके निकल जाती है। बाजार में टाटा की ऐसी ही एक कार है जिसके लोग दीवाने हैं, हम बात कर रहे है Tata Nexon की।
1497 cc का पावरफुल इंजन
यह कार डीजल, पेट्रोल और ईवी तीनों वेरिएंट में आती है। बीते दिनों कार के ईवी वर्जन को अपडेट किया गया है। इस एसयूवी कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm का है, जिससे यह खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देती है। यह 5 सीटर कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। कार में 1199 cc से लेकर 1497 cc तक का पावरफुल इंजन मिलता है।
ये भी पढे़ : दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर
170 Nm का टॉर्क
कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। यह इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार सड़क पर 113.31 से लेकर 118.27 bhp तक की पावर देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।
यह 4 व्हील ड्राइव कार है
Tata Nexon सड़क पर 17.01 से लेकर 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में 382 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार सात कलर में मिल रही है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है और इसमें 5 और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाते हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें