ऑटोदीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर...

दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

-

होमऑटोदीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

Published Date :

Follow Us On :

Vida V1 Pro : हीरो अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro पर दिवाली छूट (Diwali Offer)ऑफर कर रहा है. ऐसे में यदि आप भी इसको खरीदते हैं तो आपको इसपर 33,500 रूपये तक का छूट मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये ऑफर कहां पर चल रहा है और कब तक चलने वाला है.

शायद आप इस बात से परिचित हो कि ऑनलाइन समान की बिक्री करने वाली ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर अब गाडियां भी मिलती है. भारत की सबसे प्रमुख ई कॉमर्स साइट इन दिनों Hero Vida V1 Pro स्कूटर पर हजारों रुपए का छूट ऑफर कर रही है. ध्यान रहे ये ऑफर 12 नवंबर यानी दिवाली से एक दिन पहले तक ही मान्य होगा. इसलिए अभी फोन उठाओ और हजारों की बचत कर इसे घर ले जाओ..

Flipkart और Amazon पर मिल रहा है डिस्काउंट

आपको बता दे Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम की बात 1.46 लाख रुपए है. अमेजन (Amazon) से इस स्कूटर को खरीदने पर ये आपको 94,600 रुपए में मिलेगा. क्योंकि इस पर 33,500 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. हालाँकि, ये कीमत फेम-2 की सब्सिडी मिलने के बाद की है. वहीं, फ्लिपकार्ट (Flipkart) इस स्कूटर पर ₹30 हजार का छूट दे रहा है. जिसके बाद ये आपको 1.11 लाख रूपये की कीमत में मिल जायेगा. इसके अलावा आपको इसपर कई और छूट दिए जा रहे हैं जिसका लाभ उठाकर आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

ये भी पढे़ : Honda Livo को मुंह के बल गिराने आई Hero Passion XTEC, देती है 55KM की माइलेज, दिखने में भी है शानदार

Vida V1 Pro : माइलेज, बैटरी पैक और फीचर्स

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, एलइडी टर्न लाइट, एलईडी टेल लैंप जैसा फीचर्स मिलता है. इसमें 3.1kWh का लिथियम आयन बैटरी मिलता है जो सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर रेंज देता है. डुएल बैटरी से लैस इस स्कूटर को 5.8 घंटा में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें 4 राइड मोड – इको, राइड, स्पॉट और कस्टम मिलता है. खास बात ये हैं कि इसके बैटरी पर 5 साल का वारंटी भी ऑफर किया जा रहा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you