Keeway SR125 : देश में 125cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स की काफी डिमांड है क्योंकि ये कम खर्च में अधिक दूरी तय करने में सक्षम होती है यानी कि, ये ज्यादा माइलेज ऑफर करती है. इतना ही नहीं ये किसी भी सड़कों पर आसानी से चलती है. अगर बात करें Keeway SR125 की तो आपको बता दें, ये बाइक आम आदमी के बजट में आती है. इसके साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
Keeway SR125 : इंजन
Keeway SR125 बाइक में 125 सीसी, BS6, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9.5बीएचपी की पावर और 8.02 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन EFI के साथ आता है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से कनेक्ट है. SR125 एक लाइटवेट बाइक है.इसका वजन 125 किलोग्राम है.
ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में मार्केट को हिलाने आ रही Yamaha RX 100, डैशिंग लुक देख Hero भी देगी सलामी
3 रंगों में आती है ये बाइक
कम्पनी ने SR125 को रेट्रो क्लासिक स्टाइल में लॉन्च किया है. ये बाइक एक वेरिएंट और तीन रंग में आती है. भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए इसमें सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फ्यूल फिलर कप, एलईडी लाइटनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1.19 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. वही माइलेज की बात करें तो आपको बता दे ARAI के मुताबिक, यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें