ऑटोBounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE...

Bounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

-

होमऑटोBounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

Bounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

Published Date :

Follow Us On :

PURE EV Epluto 7G Max : आज के समय में हर किसी भी चाहत बढ़िया रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की होती है. ताकि उसे बार बार चार्ज न करना पड़े. वर्तमान समय में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये चीज सबसे अधिक देखी जा रही है. लोग वैसे दोपहिया वाहन को ढूंढ रहे हैं जो 150 से 200KM का रेंज ऑफर करता हो. हालांकि, कुछ ही ऐसी कंपनियां है जो Ev में इतना अधिक माइलेज ऑफर करा रही है.

आज हम आपके लिए एक ऐसा विकल्प लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज में 201KM तक का रेंज देने में सक्षम है.जी हां आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी Pure EV की Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला स्कूटरों में से एक है. इसमें न केवल बढ़िया रेंज मिलता है. बल्कि ये शानदार फीचर्स से भी लैस है.

दैनिक कार्यों के लिए होगा बेस्ट : PURE EV Epluto 7G Max

PURE EV Epluto 7G Max electric स्कूटर आपके दैनिक जीवन के कार्यों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यदि आप शहर में रह रहे हैं तो आपके लिए इससे अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं हो सकता है. बात करें स्कूटर कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसे 1.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है.

ये भी पढे़ : लड़के हो जाओ तैयार… एक बार फिर से धूम मचाने आ गई Triumph Tiger 900 बाइक, शानदार फीचर्स से है भरपूर

बैटरी पैक, माइलेज और टॉप स्पीड

PURE EV ePluto 7G Max 2200W के मोटर द्वारा संचालित है. इसमें 2.5KWh का बैटरी पैक दिया गया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 150 से 201 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके बैटरी को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा. वहीं, स्कूटर 60KMPH का टॉप स्पीड देता है. देश में इसका मुकाबला Bounce Infinity E1 स्कूटर से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you