Triumph Scrambler 400X : बढ़ते एडवेंचर बाइक की डिमांड ने कंपनी को कम कीमत में पावरफुल मोटोसाइकल लाने पर मजबूर कर दिया है. ट्रायंफ इंडिया ने हाल ही में Triumph Speed 400 को घरेलू बाजार में पेश किया था. जिसके बाद कंपनी ने अब स्क्रैंबलर 400X (Triumph Scrambler 400X) को 2,62,996 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. बता दें, मोटरसाइकिल के लॉन्च होने से पहले ही युवाओं द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रहा था. वहीं, इस बाइक को भी Triumph Speed 400 के फ्रेम और इंजन पर तैयार किया गया है. हालांकि, इसमें speed 400 के अपेक्षा ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.
कितनी है इसकी कीमत
बात करें Triumph Scrambler 400X की कीमत के बारे में तो आपको बता दे कंपनी ने इस बाइक को 2,62,996 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वही इसके स्पीड 400 बाइक को 2.33 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी की ट्रायंफ 400X मौजुदा स्पीड 400 से 30 हजार रुपए महंगी है.
Triumph Scrambler 400X : इंजन
ट्रायंफ स्क्रैंबलर 400 एक्स में स्पीड 400 के समान 398 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8000 आरपीएम पर 40 एचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स और असिस्ट क्लच के साथ कनेक्ट किया गया है. नई बाइक का मुख्य फ्रेम स्पीड 400 के समान है और इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है. बता दें, नई बाइक का वजन 185 किलोग्राम है जो स्पीड 400 से 9 किलोग्राम अधिक है.
ये भी पढे़ : महज ₹51 हजार में खरीदें 155Km रेंज वाला ये Electric Scooter, मिलते हैं दिल खुश कर देने वाले फीचर्स
Triumph Scrambler 400X : फीचर्स
नई Triumph Scrambler 400X बाइक में एलईडी लाइट, हैडलाइट ग्रील, एनालॉग स्पीडोमीटर डिजिटल टैको मीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डुएल चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर पोजीशन इंडिकेटर, 17 इंच का रियर व्हील के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और स्लीप्ट सीट जैसी खूबियां दी गई है.
KTM को देगी मात
भारतीय बाजार में ट्रायंफ स्क्रैंबलर 400X मौजुदा केटीएम 390 एडवेंचर X बाइक को जोरदार टक्कर देती है. बता दे, इस बाइक को कंपनी ने 2 लाख 81 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया है जोकि ट्रायम्फ 400X से 18000 रुपए अधिक महंगी है और इसमें 373cc का इंजन मिलता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें