New Cars 2022: हर साल भारतीय ऑटो बाजार में कई नई नई मॉडल की गाडियां पेश की जाती है,जो अपनी विशेषताओं से ग्राहकों के दिलों में जगह बना लेती है. जिससे ग्राहक इन्हे कभी नहीं भूलते हैं. पिछले साल भी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई नई कार लॉन्च किए गए. जिसमे कुछ मॉडल्स ने ग्राहकों के दिलों पर बखूबी राज किया. मोटर्स कंपनियों ने ग्राहकों की डिमांड पर पेट्रोल, डीजल वेरिएंट के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी पेश किया. तो आइए जानते हैं 2022 में लॉन्च होने वाली टॉप मॉडल्स की कारों के बारे में,जिसने ग्राहकों के बीच तहलका मचा दिया हैं.
Tata Tiago EV
टॉप 1 में टाटा मोटर्स कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे ज्यादा पसंद की गई. साथ ही टाटा मोटर्स ने इसी साल तीसरी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी लॉन्च की है. इससे पहले कंपनी नेक्सॉन और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन बेचती है. टियागो ईवी को टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत 8.49-11.79 लाख रुपए है. वहीं यह कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
Mahindra XUV300 Turbosport:
भारतीय एसयूवी विशेषज्ञ महिंद्रा ने इस वर्ष पावरफुल कार XUV300 टर्बोस्पोर्ट एसयूवी लॉन्च किया है. जिसके बोनट के नीचे में पुराने मॉडल्स की अपेक्षा काफी बदलाव किए गए हैं. महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इंजन में मौजूद है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपए से शुरू होती है.
Kia EV6
साउथ कोरियाई कंपनी किआ द्वार पहली बार इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च की गई हैं.जिसने मार्केट में आते ही ग्राहकों के बीच कमाल दिखा दिए. इसके जबरदस्त माइलेज और फीचर्स ने Kia EV6 को सबसे डिमांडिंग गाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर किआ ईवी6 708 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. किआ की इलेक्ट्रिक कार 5.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम 59.95-64.95 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: साइकिल जैसा दिखने वाली Heybike Tayson की फोल्डिंग ई बाइक हुई पेश,जानिए इसकी मस्त खूबियां