UP Government Scheme: युवाओं को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं को शुरू कर रखा है. इसी क्रम में हाल ही में सरकार ने गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) को भी शुरू किया है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डेरी फार्म खोलने के लिए 9 लाख रूपए का लोन दिया जाता है. इस योजना को विशेषकर युवाओं के लिए बनाया गया है.
ये हैं शर्तें
गोपालक योजना में फायदा उठाने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम पांच या इससे अधिक गाय या भैंस का होना जरूरी है. साथ ही उस व्यक्ति की आय ₹1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 9 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उस ही युवा को मिलेगी जो इन शर्तों को पूरा करेगा.
ये भी पढ़ें: Loan चुकाने के बाद अगर बैंक से नहीं लिया ये जरूरी डॉक्यूमेंट,तो इन भारी मुसीबतों में फंस जाएंगे आप
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करता के पास आधार कार्ड पहचान पत्र,फोटो,निवास प्रमाण पत्र,1 लाख रूपए से कम का आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो) की जरूरत पड़ेगी. अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता को अपने पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा और वहां से आवेदन लेकर अपने दस्तावेजों के साथ जरूरी जानकारी को उसे पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करना होगा.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें