Tata Harrier Facelift : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय प्रिय एसयूवी हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Harrier Facelift) का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने कार को कातिलाना लुक और आकर्षक इंटररियर के साथ डिजाइन किया है. वहीं, आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी. हालांकि अनौपचारिक तरीके से इसकी बुकिंग शुरू है. ऐसे में चलिए कार की डिटेल जानते हैं.
कैसा है इसका डिजाइन
सामने आया वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि आगामी एसयूवी ने कनेक्टिंग लाइट बार के साथ एलईडी डीआरएल दी गई है. इसके अलावा कार का सिल्हूट मस्कुलर बोनट लाइन के साथ दिखाई दे रहा है. साथ ही कंपनी ने कार को आकर्षक दिखाने के लिए इसके फ्रंट बंपर में परिवर्तन किया है और इसके ग्रिल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप दिखाई दे रहा है.
ये भी पढे़ : 100km की रेंज के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रहा Acer का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बजट में…
Tata Harrier Facelift : इंजन
आपको बता दे नई हैरियर एसयूवी में मौजूदा मॉडल की तरह 2.0 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल और एक स्वचालित कनवर्टर यूनिट से कनेक्ट होगा. वहीं, कंपनी इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल करेगी जो 170ps और 280एनएम टॉर्क पैदा करेगा. इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट रहेगी. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
इन सुविधाओं से लैस है ये
नई हैरियर फेसलिफ्ट में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए सिरे से देशन किया गया सेंटर कंसोल, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सिस्टम केडी साथ दो स्पोक स्टीयरिंग आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा कार में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें