ICC World Cup: भारत और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का 9वां मुकाबला खेला जाना था. लेकिन इस मुकाबले को फिर एकबार बारिश ने जीत लिया. दरअसल दोनो टीमों के बीच मुकाबला बाबर के कारण रद्द हो गया. बारिश के kran is मुकाबले में टॉस तक नही हो पाया. आपको बता दें भारत का यह लगातार दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबला तेज बारिश के कारण रद्द हुआ था. विश्वकप से पहले भारत के लिए यह अच्छी खबर नही है.
बारिश के कारण मुकाबला हुआ रद्द
UPDATE: The warm-up match between India & Netherlands is abandoned due to persistent rain. #TeamIndia | #CWC23 https://t.co/rbLo0WHrVJ pic.twitter.com/0y4Ey1Dvye
— BCCI (@BCCI) October 3, 2023
भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जाना था. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए विश्वकप से पहले बेहद जरूरी था. इस मुकाबले में दोनो ही टीमें अपनी कमियों से सीख विश्वकप में कदम आगे बढ़ाती. आपको बता दें भारत का पहला वार्मअप मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हुआ था. यह मुकाबला गुवाहाटी में होना था. लेकिन बारिश बारिश के कारण उस मुकाबले में केवल टॉस ही हो पाया था जिसे भारत ने जीता था. उसके बाद लगातार भरी बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल
कुछ ऐसा रहा हाल
वहीं आज भी तिरुवनन्तपुरम ने होने वाला भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला रद्द कर दिया गया. हालाकि बीच के थोड़े समय के लिए बारिश रुकी थी. तब यह अनुमान लगाया जा रहा था के जल्द ही टॉस शुरू होगा. लेकिन फिर अचानक तेज बारिश ने दस्तक दे दी और अंपायर्स को मजबूरन यह इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा. आपको बता दें 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. भारत को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है. वहीं भारत को दूसरा मुकाबला अफ़गानिस्तान के खिलाफ खेलना है और 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें