खेलSrilanka Cricket: श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मिली बड़ी...

Srilanka Cricket: श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मिली बड़ी राहत, इस घिनौने अपराध में मिली क्लीन चिट

श्रीलंका के क्रिकेटर दानुष्का गुणातिलका को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हे कोर्ट ने एक घिनौने कैसे के आरोप में क्लीन चिट दिया है.

-

होमखेलSrilanka Cricket: श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मिली बड़ी राहत, इस घिनौने अपराध में मिली क्लीन चिट

Srilanka Cricket: श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मिली बड़ी राहत, इस घिनौने अपराध में मिली क्लीन चिट

Published Date :

Follow Us On :

Srilanka Cricket: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी दानुष्का गुणातिलका पर पिछले दिनों कुछ गंभीर आरोप लगे थे. दरअसल दानुष्क पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के जीवन में भूचाल आ गया था. लेकिन अब दानुष्का को इस बड़े मामले में राहत मिली है. इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हे क्लीन चिट भी थमा दिया है. यानी के खिलाड़ी पर लगाए गए सभी आरोप झूठे निकले. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया.

दानुष्का ने क्या कहा

वहीं कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी दानुष्का गुणातिलका ने कहा “मेरी लाइफ फिर से सामान्य हो गई, मैं बेहद खुश हूं.” आगे वह कहते हैं “मैं जल्द से जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहता हूं. दोबारा क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिए काफी उत्साहित हूं.” आपको बता दे तकरीबन 5 महीने पहले दानुष्का गुणातिलका पर न्यू साउथ वेल्स कोर्ट में दुष्कर्म का आरोप लगा था.

कैसा रहा है अब तक का करियर

Srilanka Cricket
Danushka Gunathilaka

दानुष्का गुणातिलका ने श्रीलंका के लिए अभी खेलना शुरू ही किया है. उन्होंने श्रीलंका की टीम के लिए अब तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले, 47 वनडे और 46 टी 20 मुकाबले खेले हैं. अपनी टीम श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच खेलते हुए श्रीलंका के दानुष्का ने 299 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 18.69 और स्ट्राइक रेट 50.08 रहा है. वहीं दानुष्का के नाम 2 अर्धशतक भी है. वहीं दानुष्का ने 47 वनडे मुकाबलों में 1601 रन बनाए हैं. वहीं टी 20 के दानुष्का के नाम 741 रन रहा है. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से यह मांग किया जा रहा है के दानुष्का पर लगे बैन को हटा दिया जाए और उन्हे फिर से टीम में खेलने का मौका मिले.

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://www.bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

75% डिस्काउंट में मिल रहें ये धांसू Bluetooth Earbuds, जल्दी करें ऑर्डर

अगर आप नया ब्लूटूथ इयरबड्स (Bluetooth Earbuds) खरीदने का...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you