Asian Games: भारतीय महिला टीम ने आज एशिया गेम्स में स्वर्ण पदक जीत देश को गौरवान्वित किया. सभी खिलाड़ी का यह सपना होता है वह ऐसे मुकाबलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीते. जब कोई भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतता है और मेडल सेरेमनी के वक्त जब राष्ट्रीय गान बजता है तब सभी के आंखों से आंसू छलक पड़ते है. ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के साथ. स्मृति स्वर्ण पदक जीत इमोशन हो गई और मिराज चोपड़ा को याद करने लगी.
स्मृति मंधाना ने क्या कहा
देश के लिए स्वर्ण जीतना काफी इमोशनल होता है ऐसा ही कुछ हुआ स्मृति मंधाना के साथ. स्वर्ण जीत स्मृति मंधाना ने कहा “जब राष्ट्रगान के समय झंडा ऊपर की तरफ जा रहा था तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. यह काफी खास पल होता है. हमने टीवी पर देखा है जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था. मुझे लगता है कि यह काफी खास था. मैं इस समय काफी खुश हूं और बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.” आपको बता दें भारत ने आज श्रीलंका को मात देकर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 116 रन बनाए तो वही जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में महज़ 97 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी
भारत ने जीता मुकाबला
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय महिला भारतीय टीम को 16 रनो पर पहला झटका लगा. जब भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ शिफाली वर्मा 9 रन बना कर पवेलियन लौट गई. वहीं इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार 46 रनो की पारी खेली. स्मृति ने 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें