Water Tank: आज के समय लोगों के मकानों के ऊपर व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर का एक बड़ा पानी टैंक देखने को मिल जाता है. खासकर शहरी इलाकों में हर घर पर आसानी से देखने को मिल जाएगा. जिसका इस्तेमाल पानी को भरकर रखना होता है. क्योंकि शहरी इलाकों में टाइम टू टाइम पानी आता है. जिसकी वजह से लोग एक बार पानी टंकी में लूट कर लेते हैं तो लंबे समय तक उन्हें पानी की समस्या नहीं होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा आखिर टंकी हमेशा गोल ही क्यों होता है? क्या है इसके पीछे की वजह ? आइए जानते है.
पानी टंकी हमेशा गोल क्यों ?
दरअसल, टंकी को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए गोलाकार दिया जाता है. क्योंकि किसी गहरी चीज में पानी भरने के बाद उसके चारों तरफ अधिक दबाव बन जाता है. जिसकी वजह से फटने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में टंकी को सुरक्षित रखना और लंबे समय तक चलाने के लिए कंपनियां गोलाकार देती हैं. क्यों टंकी को प्लास्टिक से बनाया जाता है न की मेटल से.
ये भी पढ़े: इसी कारण बंद करना पड़ा मार्केट में 5 रुपए वाला मोटा सिक्का,जानें असली वजह
चौकोर क्यों नहीं ?
एक्सपर्ट की माने, अगर किसी भी चौकोर चीज में लंबे समय तक पानी रखा जाता है. तो पानी की अधिक मात्रा होने की वजह से उसमें दबाव अधिक पड़ता है और वह दबाव सहन नहीं कर पाता है. जिसकी वजह से जल्दी फट जाता है. इसीलिए टंकी को कंपनियां बोले आकार में तैयार कर मार्केट में पेश करते हैं ताकि लोगों का विश्वास भी बना रहे उनका काम भी लंबे समय तक चला रहे.
पानी टंकी को इतना ऊपर क्यों रखा जाता है?
पानी टंकी को अपने जब भी देखा होगा घर के ऊपर सबसे ऊपरी छोर पर रखा जाता है और नगर निगम की बड़ी-बड़ी पानी टंकी इतनी ऊंचाई पर देखने को मिलती है. लेकिन आपने नोटिस किया होगा. नगर निगम की टंकी और बाथरूम में पानी सप्लाई के लिए रखी गई घर के ऊपर टंकी भले ही एक जैसी ना हो लेकिन उनका आकार एक जैसा है.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें