IND vs AUS: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कई दिनों से अपने वनडे में खराब फार्म को लेकर चिंता में थे. दरअसल सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पिछले सीरीज में नाकाम साबित हुए थे. वह तीन मैचों की सीरीज में तीनों बार बेहद कम रन पर पेवेलियन लौट गए थे. इसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई और यह माना जाने लगा कि सूर्या का ओडीआई करियर अब खत्म हो चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पिछले टी 20 मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा
वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा “जब आप क्रीज पर होते हैं तो अपना सौ फीसदी देते हैं, कई बार आपको कामयाबी मिलती है, जबकि कई बार नाकाम होते हैं. लेकिन आप अपनी कमजोरियों पर काम करते हैं.” आगे वह सहवाग कहते हैं “एक बल्लेबाज के तौर पर आपकी मानसिकता सबसे अहम है. हालांकि, आपकी स्किल्स भी मायने रखती है.”
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
माइंडसेट है जरूरी
भारत के पूर्व दिग्गत बल्लेबाज ने आगे कहा के अगर आप तीन बार बिना रन बनाए आउट हो जाते हैं तो आपको अपने स्किल्स के उपर काम करने की अवयशक्ता है. वही इसके बाद जब आप रन बनाते है तो आपकी मानसिकता खुद ब खुद अच्छी हो जाती है. वहीं वीरेंद्र सहवाग का यह भी कहना है के माइंडसेट काफी अहम है. अगर आप हमेशा एक ही शॉट खेल कर आउट हो जाते हैं तो अपने दिमाग में वह चीज घूमती रहती है के क्या वह शॉट सही था या नहीं.
आपको बता दें भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ कल खेला जाएगा. यह मुकाबला इंदौर में आयोजित होगा. वही इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम यह सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें