Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-line : हाल ही हुंडई ने अपनी i20 N-line को लॉन्च किया है. कम्पनी ने इसे 9.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत और जबरदस्त इंजन के साथ पेश किया है. इतना ही नहीं कार का लुक भी काफी शानदार है. वहीं, इस कार का मुकाबला घरेलू बाजार में Tata Altroz Racer से होता है. ऐसे में चलिए इन दोनों (Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-line) कार के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-Line
Hyundai i20 N-Line में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है जो 120 एचपी की पावर जनरेट करता है. 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड डक्ट वाली ये कार पुरानी i20 से दिखने में थोड़ी अलग है. हालंकि नई फेसलिफ्ट काफी आकर्षक है. वहीं, Altroz Racer में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 120एचपी की पावर और 170बीएम का टॉर्क पैदा करता है. बता दें इसका मोटर केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से कनेक्ट है.
फीचर्स
हुंडई i20 एन लाइन में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, एयर प्यूरीफायर, कनेक्ट सनरूफ, फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, हिल एसिस्ट आदि दिए गए हैं. जबकि Tata Altroz racer में एक बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट कार टेक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयर बैग, EBD के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर आदि मौजूद है.
कीमत
बात करें हुंडई फैसिलिटी की कीमत के बारे में तो आपको बता दे इसे 9.99 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 12.32 खर्च करने होंगे. वही टाटा अल्ट्रोज कार को खरीदने के लिए आपके पास करीब 10 लाख होने चाहिए.
ये भी पढे़ : धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई Honda Hornet 2.0, कीमत है बस इतनी, देती है 42kmpl का माइलेज