Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में हुआ. इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया और 8वीं बार ऐसा कप का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी श्रीलंका की टीम ने महज़ 50 रन बनाए. इसके बाद भारत को 51 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 6.1 ओवर में पूरा कर लिया. भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
शुभमन और ईशान ने की बल्लेबाज़ी

भारत में साल 2023 का एशिया कप खिताब अपने नाम किया डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. श्रीलंका को शुरुआत में ही कई झटके मिले इसके बाद श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और महज़ 50 रन बना टीम ऑल आउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना विकेट गवाए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत को एशिया कप में विजई बना दिया. शुभमन गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 गेंद में 27 रन बनाए तो वहीं ईशान किशन ने 18 गेंद खेल कर 23 रन बनाए. शुभमन ने अपनी पारी में कुल 6 चौके लगाए तो वही ईशान ने अपने पारी में कुल 3 चौके लगाए.
सिराज रहे मैच के हीरो

वही आज के मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में छह विकेट अपने नाम किया. चौथा ओवर करते हुए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटके थे. वही ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छु पाया. मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की थी लेकिन वह भी सिराज के आगे कुछ खास नहीं कर पाए और महज़ 17 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. वहीं श्रीलंका के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस सूची में श्रीलंका के कप्तान का नाम भी शामिल है.






