Mushroom farming: हर शख्स अपना बिजनेस(Business) शुरू करना चाहता है.लेकिन कई बार वो सिर्फ इसलिए हाथ पीछे खींच लेता है, क्योंकि उसके पास पैसे नहीं होते.लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र 5 हजार की छोटी सी रकम में शुरु कर सकते हैं.
इतना ही नहीं ये बिजनेस घर से शुरू हो सकता है.बस इसके लिए जरूरत है आपके विल पावर की.ये बिजनेस आपको घर बैठे अच्छी कमाई देगा.हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती की.तो चलिए जानते हैं कि, कैसे छोटे से निवेश में आप इसको शुरू कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसे शुरू करने के लिए आपको केवल 30 से 40 गज के प्लॉट में बने कमरे की जरूरत पड़ेगी.जहां आप मशरूम उगाने के लिए मिट्टी और बीज का मिश्रण रख सकें.मतलब कम्पोजट रख सकें… मशरूम की खेती के लिए आपको कम्पोजट मार्केट से मिल जाएगा. आप पहले से तैयार कम्पोजट भी खरीद सकते हैं.आपको बता दें कि मशरूम छांव में उगते हैं या फिर किसी कमरे में.ये 20 से 25 दिनों के अंदर उगना शुरू हो जाते हैं.
हमेशा डिमांड में रहते हैं मशरूम
मशरूम की मांग इस समय बहुत ज्यादा है.क्योंकि इसके खाने के बहुत फायदे होते हैं.ये शरीर के लिए भी काफी अच्छा होता है.साथ ही खाने में भी, इसलिए लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं.मशरूम की कीमत हमेशा ऊंची रहती है.ये 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिकता है.सरकार की ओर से फॉर्मिंग के लिए कई तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है.अगर आप इस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप जो संस्थान इसकी ट्रेनिंग देते हैं, आप वहां से प्रशिक्षण ले सकते हैं.जिससे आप इसकी फॉर्मिंग सही तरीके से कर सकें.
ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं बिजनेस
जब मशरूम आपके घर में उग जाएं तो आप इसकी पैकिंग भी अपने घर पर ही कर सकते हैं.आप इसे मंडी में बेच सकते हैं.वहीं अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.
इस बिजनेस की खास बात ये है कि आप इसकी शुरुआत अपने पॉकेट के हिसाब से कर सकते हैं.जब आपको इसमें मुनाफा होने लगे तब आप अपने इस कारोबार को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे