Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला पूरा हुआ. इस मुकाबले में भारत ने 228 रनों से जीत दर्ज की. केएल राहुल, विराट कोहली और कुलदीप यादव इस मुकाबले के हीरो रहे. वहीं पाकिस्तान की टीम को जबर्दस्त झटका लगा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाया. साथ ही पाकिस्तान के दो खिलाड़ी चोटिल भी हो गए, इसके बाद अब पाकिस्तान ने दो नए खिलाड़ियों को अपने टीम में एंट्री दी है.
पाकिस्तान को लगा झटका
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद दोनों बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने शहनवाज दहानी और जमन खान को टीम में एंट्री दी है. गौरतलब हो के रविवार को हारिश रऊफ ने गेंदबाजी की थी. लेकिन रिजर्व डे के दिन वह चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए, साथ ही दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काफी अहम माने जाते हैं. वही अब शहनवाज दहानी और जमन खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए क्या कुछ कर पाते हैं.
ये भी पढ़े:Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल
कुछ यूं रहा कल का मुकाबला
गौरतलब हो के भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने 228 रनों से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 356 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान 128 रन ही बना पाई थी. इसके बाद भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों ने;इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया, कुलदीप ने इस मुकाबले में कुछ कुल 5 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें