ABZO मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ABZO VS01 को लॉन्च कर दिया है. जिसे कंपनी ने 72V,70Ah लिथियम आयन बैट्री पैक से जोड़ा है. जिसको एक बार के फुल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है. कंपनी का दावा है कि भारत में उभरते इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेक्टर में यह मॉडल लोगों को खूब पसंद आने वाला है. हालांकि अभी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक मार्केट में अपना वर्चस्व बनाए रखा है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो 1.80 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 2.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.
ABZO VS01 के इंजन
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को रेट्रो-थीम वाले क्रूजर डिजाइन पर तैयार किया है. जिसे कुल 4 कलर ऑप्शन इंपीरियल रेड, जॉर्जियाई बे ब्लैक और माउंटेन व्हाइट में पेश किया है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स और टेललैंप्स के साथ डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए हुए हैं. इसके अलावा यह 1473 मिमी लंबी व्हीलबेस, 70 इंच के अलॉय व्हील और 700 मिमी सेट की ऊंचाई के साथ 198 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस से लैस है.
ये भी पढ़े: Cars Discount: कहीं हाथ से निकल न जाए ये सुनहरा मौका, 1.25 लाख की छूट पर मिल रही Mahindra की ये कार
रेंज और स्पीड में खास
कंपनी की ओर से दावा किया कि, इसमें लगा पावरफुल मोटर 8.44 बीएचपी का पवार और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं राइडिंग मोड के लिहाज से 3 अलग-अलग मोड़ दिए हुए. जिसमें नॉर्मल और स्पोर्ट्स, इको में जो अलग स्पीड 45 किलोमीटर, 85 किलोमीटर, 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है. वहीं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी को एक बार के चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
ABZO VS01 के बारे में और बहुत कुछ
इस मोटरसाइकिल को चार्ज करने में लगभग 6 घंटे 35 मिनट का समय लग जाता है. हालांकि, अगर फास्ट चार्जर से चार्ज करें तो ऐसे 3 घंटे 20 मिनट में चार्ज कर लिया जाएगा. वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियल ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन भी दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसके पीछे और आगे में डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें