Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित हो रहा है. मुकाबला भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरू हो जाएगा. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. दरअसल बारिश के कारण पिछला मुकाबला रद्द हो गया था. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपने नए रिकॉर्ड बनाने के दहलीज पर खड़े हैं. उम्मीद यह की जा रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपना नया रिकॉर्ड कायम करेंगे.
रोहित शर्मा जल्द पूरा करेंगे यह रिकॉर्ड
हिटमैन रोहित शर्मा अपने 10000 ओडीआई रन पूरा करने के महज़ 78 रन दूर है. यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन बना देते हैं तो वह ओडीआई क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे. साथ ही वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं अब ऐसा करने वाले रोहित छठे भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे. उम्मीद यह की जा रही है कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपना यह रिकॉर्ड पूरा कर लेंगे साथ ही टीम को एक शानदार जीत भी दिलाएंगे.
रोहित से की जा रही यह उम्मीद
गौरतलब हो के पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीदें काफी बढ़ चुकी है. दरअसल नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि हिटमैन वापस अपने फार्म में आ चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेल सकते हैं. वही पूरी भारतीय टीम इस मुकाबले को लेकर काफी ज़्यादा उत्साहित नजर आ रही है.