GK Questions: आज सभी विषयों की तुलना में जनरल नॉलेज का अध्ययन भी बेहद जरूरी माना जाता है. वैसे लोग अक्सर फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट पर काफी फोकस देकर पढ़ाई करते हैं. लेकिन तरह-तरह के एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए जनरल नॉलेज की भी परीक्षा देनी होती है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब लोग नहीं दे पाते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे. जिसके जवाब आपको पता होंगे लेकिन आप सही तरीके से या फिर सुनी सुनाई बातों को ही जवाब मानकर बैठे हुए.
• कौन सा देश है जहां महिलाओं के शराब खरीदने पर रोक लगाया गया है.
हम सभी जानते हैं कि, शराब के मामले में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अभी भी कम शराब का सेवन कर रही हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे महिलाओं में भी शराब के सेवन का चलन तेज हो गया. लेकिन श्रीलंका एक ऐसा देश है जहां महिलाओं के शराब खरीदने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
• भारत का सबसे लंबा रेलवे पुल कौन सी नदी पर बना है ?
भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनें हर रोज किसी न किसी नदी के पुल से होकर गुजरती हैं. लेकिन भारत का सबसे लंबा रेलवे पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है. जिसका नाम बोगीबिल पुल है. इसकी कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर की है.
• आखिर कौन सा जानवर जो सिर्फ भारत में ही पाया जाता है ?
देशभर में अनेकों प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं. लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जहां केवल घड़ियाल पाया जाता है. शायद ही आपको पता हो की घड़ियाल मगरमच्छ के वंश का प्राणी माना जाता है.
• 1 से लेकर 100 तक की गिनती में कितनी बार 1 को गिना जाता है?
आज छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े लोगों को जब गिनती करना होता है. तो 1 से लेकर 100 तक की गिनती गिन जाते हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, एक से लेकर 100 तक की गिनती में कितनी बार 1 आता है? खैर इसका जवाब है 21 बार एक को दोहराते हैं.
ये भी पढ़े : GK Questions : किस जीव ने पहली बार अंतरिक्ष में जाकर धरती का चक्कर लगाया था? जानें इंट्रेस्टिंग जवाब