Asia Cup: एशिया कप के सुपर 4 का आगाज़ श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ हो गया. अब इसी क्रम में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला होगा. गौरतलब हो के पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीत हासिल कर सुपर 4 में अपनी बढ़त बना ली है. भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. दरअसल रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 चुनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
रोहित के लिए मुसीबत का वक्त
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं. यह मुकाबला 10 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं अगर बारिश इस मैच में भी बाधा डालती है तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. यानी 11 सितंबर को यह मुकाबला आयोजित होगा. वही अब रोहित शर्मा के लिए मैच से पहले बड़ी चुनौती सामने आ गई है. दरअसल चोट से वापस आए केएल राहुल टीम में वापस आ गए हैं. वही जसप्रीत बुमराह भी वापस श्रीलंका लौट आए हैं ऐसे में अब रोहित शर्मा के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन में फिट करना बड़ी चुनौती होगी.
ये भी पढ़े: Asia Cup: सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय
राहुल या ईशान
दरअसल रोहित ने केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका दिया था. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध जहां सारी टीम ताश के पन्नों की तरह बिखरती नजर आई तो ईशान किशन ने पारी को संभाला था और रन बरसाए थे. ईशान लगातार वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान न सिर्फ ओपनिंग बल्ले के मिडिल ऑर्डर में भी वह काफी अच्छा खेलते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में रोहित के लिए यह बड़ी मुसीबत होगी कि वह ईशान को हटा एल राहुल को मौका देते हैं. वही टीम में जब जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो गई है. ऐसे में रोहित के सामने मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर दोनों में से किसी एक को चुनना काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें