Asia Cup: एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज श्रीलंका की सर ज़मीन पर खेला जाएगा. दरअसल यह मुकाबला दो पड़ोसी देशों के बीच होने वाला है. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. इस मुकाबले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही दोनों ही टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. गौरतलब हो कि इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन भारत के मना करने के बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसी को लेकर दोनों ही टीमें ने कमर कस ली है.
इस खिलाड़ी ने झटके है सबसे ज्यादा विकेट
वही अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में अपनी पूरी जान झोंक देना चाहती है. पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी मौजूद है जो के खूब तैयारी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है? आइए आपको बताते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट झटकाके वाले खिलाड़ी का नाम वसीम अकरम है. वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 60 विकेट झटके हैं. इस सूची में भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले दूसरे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले ने अपने स्पिन के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कुल 54 विकेट हासिल किया है.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे
मुकाबले के लिए तैयार है टीम
पाकिस्तान की मजबूती माने जाने वाली तेज़ तर्रार गेंदबाजी के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा से जब पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा हम अपने अनुभव से इन सभी तेज गेंदबाजों से निपट लेंगे. गौरतलब हो की भारत एशिया कप का अपना पहला मैच खेल रहा है. इसके बाद भारत को नेपाल के साथ मुकाबला खेलना है. गौरतलब हो कि अगर पाकिस्तान आज मुकाबला जीत जाती है तो सीधा एशिया कप के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें