ऑटोAuto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट...

Auto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट में कार ये कंपनियां दिखाएंगी अपना जलवा, देखिए पूरी लिस्ट

-

होमऑटोAuto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट में कार ये कंपनियां दिखाएंगी अपना जलवा, देखिए पूरी लिस्ट

Auto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट में कार ये कंपनियां दिखाएंगी अपना जलवा, देखिए पूरी लिस्ट

Published Date :

Follow Us On :

Upcoming Electric Cars: हर साल की तरह इस बार भी Auto Expo 2023 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. जिसका इंतजार ग्राहक भी बेसब्री से कर रहे हैं. इस शो में देश-विदेश की दिग्गज कार कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कार शोकेस करने के लिए तैयार बैठी हैं. Tata Motors और Kia से लेकर तमाम बड़े ब्रांड्स ऑटो एक्सपो में नए EV मॉडल्स पेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं, कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो इंडियन ऑटो एक्सपो में अपना जलवा बिखेर सकती हैं.


Hyundai IONIQ 6

साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 की कीमतों का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान से भी पर्दा उठा सकती है. E-GMP प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली आयनिक 6 कंपनी की दूसरी कार है. इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 54kWh और 77kWh के साथ पेश किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 614km तक की रेंज देगी.


Kia EV9

किआ ने कंफर्म किया है कि, वो ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सैप्ट EV9 SUV को पेश करेगी. इस मॉडल को कंपनी की इलेक्ट्रिक रेंज में एक न्यू रेंज-टॉपिंग फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर शामिल किया जाएगा. किआ ईवी9 E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सैप्ट सिंगल चार्ज पर 483km तक की रेंज देगी.


Tata Punch EV

टाटा मोटर्स बहुत जल्द पंच का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2023 में पंच ईवी को शोकेस किया जा सकता है. अपकमिंग टाटा पंच ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें Tiago EV के 26kWh और Nexon EV के 30.2kWh बैटरी पैक शामिल हो सकते हैं. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर संभावित तौर पर 300km की दूरी तय करेगी.

MG4 Electric Hatchback

ब्रिटिश ऑटोमेकर ऑटो एक्सपो में MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को पेश कर सकती है. हाल ही में इस मॉडल ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक में 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप इस कार से 452km तक का सफर तय कर सकते हैं.


BYD Seal

चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD यानी बिल्ड योर ड्रीम्स ऑटो इवेंट में बीवाईडी सील को शोकेस कर सकती है. अपमकमिंग इलेक्ट्रिक कार में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. कंपनी इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 61kWh और 82.5kWh के साथ बाजार में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: एडवांस फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी grand vitara सीएनजी मॉडल हुआ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you