शिक्षाHighest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां...

Highest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां जिनमें शानदार वेतन के साथ मिलती हैं कई और सुविधाऐं

-

होमशिक्षाHighest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां जिनमें शानदार वेतन के साथ मिलती हैं कई और सुविधाऐं

Highest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां जिनमें शानदार वेतन के साथ मिलती हैं कई और सुविधाऐं

Published Date :

Follow Us On :

Highest Paid Job: वैसै तो एक अच्छी नौकरी पाना हर युवा का लक्ष्य होता है और फिर अगर चर्चा सरकारी नौकरी की हो तो बात ही क्या तो अगर आप भी अगर सरकारी नौकरी की चाह रखते और सरकारी क्षेत्र में करियर बना कर सफलता पाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे और भारत की उन 5 सरकारी नौकरियों के बारे में जो शानदार वेतन के साथ और भी बहुत कुछ सुविधाऐं प्रदान कराती हैं तो आइए जानते हैं इऩ नौकरी के बारे में:

कि भारत में वह कौन कौन सी शीर्ष पांच नौकरियां हैं जो पैसे व रुतबे के साथ काफी कुछ फैसिलिटीस प्रोवाइड कराती हैं तो हम आपको बताएंगे उन जॉब्स के बारे में जो अच्छी सैलरी के साथ काफी सुविधाओं से है लैस!
आइए जानते हैं:

Highest Paid Job

आईएस और आईपीएस (IAS & IPS)

अगर बात भारत में सम्मानजनक जॉब की करें तो आईएएस और आईपीएस का नाम सबसे शीर्ष स्थान पर आता है इस जॉब को पाने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन करने के बाद UPSC परीक्षा को पास करना पड़ता है चर्चा अगर वेतन की करेंं तो इनको प्रारंभिक वेतन ₹56100 से शुरू होता है (जिसमें DA, TA ,HRA अतिरिक्त है) जो कि 2:45 लाख से 3 लाख के बीच हो सकता है इसके अलावा इन्हें मुफ्त आवास सरकारी गाड़ी बिजली बिल में सब्सिडी व विदेश में मुफ्त शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)


जब बात हम बैंकिंग सेक्टर में जॉब की करें तो आरबीआई एक बेहतर विकल्प होता है आरबीआई की ग्रेड बी पोस्ट में ज्वाइन होने वाला कैंडिडेट डिप्टी गवर्नर के पद तक पहुंच सकता है एंट्री लेवल पर सैलरी ₹67000 इसमें DA इंक्लूड होता है सुविधाओं की बात करें तो रहने के लिए वीआईपी इलाके में फ्लैट बच्चों की शिक्षा का अलाउंस साल भर में 180 लीटर मुफ्त पेट्रोल व प्रत्येक वर्ष टूर के लिए एक लाख रुपए तक का पैकेज दिया जाता है.

रक्षा सेवा (Defence Service)


भारत की रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र उस श्रेणी में आता है जो भारतीय सुरक्षा सेना का अहम हिस्सा है इन कैंडीडेट्स का सिलेक्शन NDA , CDS जैसी परीक्षाओं के द्वारा होता है इनके प्रारंभिक वेतन की शुरुआत प्रतिमाह ₹50,000 से होती है जो अधिकतम ढाई लाख रुपए तक जा सकती है प्लस इनको DA भी दिया जाता है हालांकि वेतन का निर्धारण पद के अनुसार होता है इनको भी तमाम सरकारी सुविधाएं जैसे सरकारी आवास परिवहन अलाउंस मेंटेनेंस अलाउंस , फ्री राशन व रिटायर होने पर पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO)

इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आप काफी रुतबे वाली नौकरी पा सकते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एसएससी सीजीएल व यू पी एस सी जैसी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है जिन में जॉब पाने के बाद आपका शुरुआती वेतन ₹60000 से अधिक तक हो सकता है इस फील्ड में आप इनकम टैक्स ऑफिसर से लेकर इनकम टैक्स कमिश्नर तक बन सकते वेतन के अतिरिक्त एक आईटीओ ऑफिसर को सरकारी कार और मुफ्त में सरकारी आवास भी मिलता है.

वैज्ञानिक और इंजीनियर (Sciencist & Engineer)


आज के दौर में विज्ञान के बिना हमारा जीवन असंभव सा है तो इसलिए साइंटिस्ट व इंजीनियर का रोल मानव जीवन में काफी महत्वपूर्ण है इस जॉब के कैंडिडेट को टेक्निकल फील्ड से उच्च स्तरीय पढ़ाई करनी होती है जिसके बाद ISRO, DRDO, BARC जैसे संगठन में नियुक्त हो सकते हैं बात वेतन की करें तो यह ₹55000 से एक लाख तक के बीच तक हो सकता है साथ ही सरकारी आवास ट्रैवल अलाउंस रैंटल अलाउंस कैंटीन में मुफ्त खाना व क्षमाही बोनस जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं.


यह भी पढ़ें: COPD: भूल कर भी न करे ये गलतियां,वरना आपकी एक गलती मौत के मुंह में ले जा सकती है

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you