खेलइस घातक खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी...

इस घातक खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी आसान नही, यो यो टेस्ट में हुआ बुरा हाल

-

होमखेलइस घातक खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी आसान नही, यो यो टेस्ट में हुआ बुरा हाल

इस घातक खिलाड़ी के लिए चोट के बाद वापसी आसान नही, यो यो टेस्ट में हुआ बुरा हाल

Published Date :

Follow Us On :

Shreyas Iyer: एशिया कप में कई पुराने दिग्गजों की वापसी हुई है. कई खिलाड़ी जो चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे वह अब एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा है. जिसमें सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है. अय्यर अपनी चोट की वजह से लगातार टीम से बाहर चल रहे थे. फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने अय्यर के प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें अय्यर अपने दर्द भरे जीवन के बारे में बता रहे हैं, कि वह कैसे इस दर्द से उबरे और टीम इंडिया में वापसी की.

अय्यर ने क्या बताया?

अपनी चोट की याद को ताज़ा करते हुए अय्यर ने बताया कि वह किस तरह से चोट से उभरे, उन्होंने बताया की चोट के दौरान फर्स्ट स्टेज काफी पीड़ा दायक था. ऐसे मुश्किल के समय में फैमिली, दोस्त और मेडिकल टीम ने उनका काफी साथ दिया. जिसका वह आभार भी व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया इन सभी के कारण वह फिट होकर वापस लौटे, साथ ही उनका या भी कहना था के वक्त के साथ उनकी फिटनेस भी बेहतर होने लगी, जिसके कारण आज वह टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढे़:Asia Cup: किस टीम में कौन खिलाड़ी है शामिल, जानिए एशिया कप की सभी टीमों का स्क्वॉड

यो यो टेस्ट में क्या हुआ?

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

अय्यर ने कहा के मैने कई यो यो टेस्ट दिए उसके बाद उन्होंने कई मैच भी खेले. जिसके बाद उनमे फिटनेस आई. वही साथ ही उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यो यो टेस्ट दिया तो वह हैरान रह गए. अय्यर की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम को नंबर चार पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों को नंबर चार पर उतार कर देखा लेकिन कोई भी उसे जगह पर फिट नहीं हो पाया. श्रेयस अय्यर की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर है. एशिया कप के बाद भारत को विश्व कप जैसा बड़ा मुकाबला खेलना है, जिसके लिए अय्यर का मैदान में रहना बेहद जरूरी है. अय्यर के फैंस भी काफी समय से अय्यर को मैदान पर देखने के लिए बेताब है. गौरतलब हो के अय्यर जब मैदान पर अपनी पैठ जमा लेते हैं तो वह गेंदबाजों को काफी परेशान करते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://www.bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Carrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

Education Carrer tips: इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you