Asia Cup: एशियाई देशों के सबसे बड़े मुकाबले को लेकर टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. आज मीटिंग के बाद दिल्ली के आयोजित इवेंट में चयनकर्ता अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. इस एलान में काफी चुकाने वाला नाम भी था तो वही कई नाम ऐसे थे जिनके छुटने पर सवाल उठ खड़े हुए. इसी नामों में से एक नाम शिखर धवन का भी था. शिखर एशिया कप के इस दौरे पर टीम का हिस्सा नही होंगे. वही जब इसपर सवाल खड़े हुए तो चयनकर्ता अजीत आगरकर ने जो कहा सुन आप भी चौंक जाएंगे.
इसलिए शिखर नही चुने गए
भारत के घातक ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम जब एशिया कप के लिए नही आया तब हर तरफ यह खबर फैल गई के शिखर का करियर अब खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया पर लोगो ने शिखर को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया रखी. वही दिल्ली में अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया. प्रेस कांफ्रेंस में अजीत ने कहा कि शिखर धवन का प्रदर्शन भारत के लिए काफी काबिलेटरीफ रहा है. लेकिन मौजूदा समय में सबने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन पर भरोसा जताया है. अजीत का कहना है ने शिखर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस महायुद्ध के लिए सबने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान को चुना है.
ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
क्या एशिया कप जीतेगी भारत?
टीम के एलान के साथ ही अब सभी चुने हुए खिलाड़ी ज़ोरदार प्रैक्टिस में लग जायेंगे और टीम को विजई बनाने में अपना योगदान देंगे. वही आपको बता दे के जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड के दौरे पर है. ऐसे में वह अभी ट्रेनिंग का हिस्सा नही होंगे. वही नेपाल, बंग्लादेश जैसी टीमें पहले ही अपने खिलाड़ियों की घोषणा पर चुकी है. गौरतलब राहुल और अय्यर की वापसी ने टीम इंडिया में एक नई जान भर दी है. अब देखने वाली बात यह होगी के क्या टीम इंडिया एशिया कप जीत पाती है या नही.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें