Sunny Deol : एक तरफ जहां सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, दूरी तरफ अभिनेता के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पर गया है. आपको बता दें, 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ छप्पड़फार कमाई करने में लगी हुई. इस फिल्म ने अब तक 330 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं, दूसरी ओर खबरें निकल कर सामने आ रही है कि सनी देओल का मुंबई वाला बंगला नीलाम हो सकता है. मीडिया में ये खबर आते ही तारा सिंह के फैंस को जोरदार झटका लगा है. ऐसे में चलिए एक नजर पूरी खबर पर डालते हैं.
Sunny Deol : क्या है पूरी खबर
जैसा कि हैं सभी जानते हैं कि इन दिनों सनी की फिल्म गदर 2 कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनके प्रॉपर्टी पर मुसीबत आ गया है. आपको बता दें, सनी ने साल 2016 में बैंक से मोटी रकम का लोन लिया था. जिसका अभी 56 करोड़ रुपया बकाया था. इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित बंगला को गिरवी रखा था. लेकिन इतने समय बाद भी बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने उनके मुंबई वाले विला को नीलाम करने के लिए विज्ञापन जारी किया है. वहीं, आपको बता दें, सनी देओल को अपने बंगला को छुड़ाने के लिए करीब 58 करोड़ रुपए देने थे.
ये भी पढ़ें : Gadar 2 vs OMG 2 Collection : गदर 2 ने अक्षय कुमार के ओएमजी 2 का किया बुरा हाल, जानें कलेक्शन
क्या है विज्ञापन में
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके ब्याज और लोन की रिकवरी के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. सोशल मीडिया पर आई विज्ञापन के तस्वीर के मुताबिक, सनी देओल के विला की ई नीलामी 25 सितंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक की जायेगा. वहीं, इस विला के नीलामी के लिए बैंक ने 51 करोड़ रुपए रिजर्व अमाउंट रखा है. वहीं, अखबार में छपे विज्ञापन के मुताबिक, सनी देओल का ये विला जुहू के गांधीग्राम में स्थित है. हालंकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.
इस फिल्म के बाद टूटा मुसीबत का पहाड़
वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया, जिस वजह से ये फ्लॉप हो गई और यही से सनी के बुरे दिन शुरू हो गए. इसके बाद खबरें सामने आने लगी की सनी ने अपने सनी सुपर साउंड स्टूडियो को गिरवी रख दिया है. हालांकि, बाद में एक्टर के मैनेजर ने इन खबरों को नकार दिया था. लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें, सनी विला में ही सनी सुपर साउंड स्टूडियो स्थित है. इसके अलावा इस विला में डबिंग और रिकॉर्डिंग का काम किया जाता है.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें