IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज से तीन मैचों के सीरीज का आगाज़ हो रहा है. इस मुकाबले के भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है. इस मुकाबले में भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. गेंदबाज़ी में सबकी नजर चोट से वापिस लौटे जसप्रीत बुमराह पर होगी. वही इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई भी शामिल हैं.
भारत ने जीता टॉस
भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबले का आगाज़ आज हो गया, टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बुमराह करीब एक साल से टीम से बाहर चल रहे थे. काफी सर्जरी से गुजरने के बाद बुमराह को टीम में जगह मिली है. बताया जा रहा है के बुमराह के लिए यह मुकाबला टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. अगर बुमराह इस मुकाबले में अपना फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े मुकाबलों में जगह मिल सकती है.
रिंकू सिंह कर रहे डेब्यू
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमे शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड जैसे नाम शामिल हैं. तिलक वर्मा को वेस्ट इंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड दौरे पर भी जगह मिली है. गौतलतलब हो के तिलक ने वेस्ट इंडीज़ दौरे पर शानदार बैटिंग किया था. उन्होंने उस दौरे पर एक अर्धशतक भी जड़ा था. वहीं आईपीएल में अपना नाम बनाने वाले रिंकू सिंह इस मैच के साथ टीम इंडिया में डेब्यू कर रहे हैं. वही रिंकू के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें है.
यह भी पढ़े:- IND vs IRE: भारत-आयरलैंड मैच से पहले आई बुरी ख़बर, इस वजह से हो सकता है मैच रद्द
भारत की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें