ऑटोLHD Cars : भारतीय सड़कों पर लेफ्ट हैंड ड्राइव...

LHD Cars : भारतीय सड़कों पर लेफ्ट हैंड ड्राइव करना होता है कितना सही,जानें क्या कहता है नियम

-

होमऑटोLHD Cars : भारतीय सड़कों पर लेफ्ट हैंड ड्राइव करना होता है कितना सही,जानें क्या कहता है नियम

LHD Cars : भारतीय सड़कों पर लेफ्ट हैंड ड्राइव करना होता है कितना सही,जानें क्या कहता है नियम

Published Date :

Follow Us On :

LHD Cars : आज भारतीय ऑटो मार्केट का नाम दुनिया के टॉप थ्री ऑटो मार्केट में शुमार है. यहां दुनिया के तमाम ऑटो कंपनियां अपने गाड़ियों का बिजनेस कर रही है, जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये मार्केट नंबर वन पोजीशन पर आ जायेगी. लेकिन इन सबसे हट कर क्या कभी आपने सोचा है कि विदेशों की गाड़ियों की तरह भारतीय कारों में लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) का ऑप्शन क्यों नहीं दिया जाता है? अगर हां! तो चलिए आज के इस खबर में हम जानते हैं कि भारत में एलएचडी कार चलाने की अनुमति है या नहीं.

LHD Cars
LHD Cars

LHD Cars : क्या भारत में एलएचडी कार चलाना वैध है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1939 की धारा 180 में यह सपष्ट रूप से बताया गया है कि इंडिया के सड़कों पर बाएं हाथ से गाड़ी चलाना या उसका रजिस्ट्रेशन करना अपराध है. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति LHD Cars को किसी सार्वजनिक प्लेस पर ले जाता है तो इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. जब सड़क पर सभी गाडियां राइट हैंड से चलाई जा रही हो और उसमें कुछ गाडियां LHD हो तो इससे बैलेंस बिगड़ने का डर रहता है. इसलिए भारत में लेफ्ट हैंड कार ड्राइव की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें : 700Km की धांसू रेंज के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही BYD की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

भारत में कौन चला सकता है बाएं हाथ वाली कार?

भारत में केवल उन्हीं व्यक्ति को लेफ्ट हैंड ड्राइव की अनुमति है जो किसी अन्य देश के राजनयिक या गणमान्य व्यक्ति है और वे भारत के दौरा पर आए हो या भारत में स्थित कार निर्माता अनुसंधान एवं विकास के उद्देश्य से सरकार की अनुमति लेकर उसे चलाया जा सकता है.

क्या G20 में एलएचडी कार की होगी एंट्री?

इस साल सितंबर महीने में देश की राजधानी नई दिल्ली में G20 सम्मेलन किया जाना है जिसमें 18 से अधिक देशों से सैकड़ों प्रतिनिधि का आगमन होगा. लेकिन इस सभी में सबसे अधिक चिंता का विषय कारों को लेकर बना है. दरअसल आपको बता दें, प्रतिनिधि को ले जाने और लाने के लिए 100 से अधिक LHD कारों को भारत लाया जाना है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही सतर्क है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you