Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और अपने वापसी की खबरों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो किसी क्रिकेट मैदान का नहीं है और न ही इस वीडियो में अय्यर कोई लंबे-लंबे शॉट मारते दिख रहे हैं. बल्कि यह वीडियो देख अगर आप अय्यर के फैन नही भी होंगे तो अब बन जाएंगे. इस वायरल वीडियो में श्रेयस अय्यर अपनी सादगी और नर्म दिली के कारण सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहे हैं.
जल्द दिखेंगे मैदान पर
गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर पिछले साल भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में सबसे घातक बल्लेबाज थे. श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बैटिंग कर भारत को एक नई दिशा दिखाई थी, लेकिन बैक इंजरी के कारण उन्हें कई समय तक कई सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा था लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वे जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े मुकाबले में भारत के लिए खेलते हुए देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़े:- IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले भारत ने कर दी बड़ी गलती, भारत में ही छूट गया यह घातक बल्लेबाज़
वायरल वीडियो में क्या है?
A kind gesture from Shreyas Iyer.
– He is winning hearts of all people. pic.twitter.com/l5jSIB0DZI
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2023
गौरतलब हो के वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि भारत के घातक बल्लेबाज अय्यर अपनी कर पर बैठकर कहीं रवाना हो रहे थे, तभी अचानक कुछ गरीब बच्चे उनके पास आकर मदद मांगने लगे. अय्यर ने बिना वक्त गवाए अपने जेब से कुछ पैसे निकाल कर गरीब बच्चों को दिए अब यह वीडियो फैंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं फंस अय्यर के टीम इंडिया में जल्दी वापसी के लिए दुआएं भी कर रहे हैं. गौरतलब हो कि अय्यर की वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर होगी.
आपको बता दे भारत को विश्व कप जैसे बड़े मुकाबले से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर को शामिल किया जाएगा वहीं अगर अय्यर टीम में शामिल हो जाते हैं तो भारत के लिए अभी सबसे बड़ी समस्या बनने वाली नंबर चार की बैटिंग खत्म हो जाएगी दरअसल भारत पिछले 1 सालों से नंबर चार पोजीशन के लिए मशक्कत कर रहा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें