IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज चौथा टी 20 मुक़ाबला खेला जाएगा. भारत ने तीसरा मुकाबला जीत इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कराई थी. वही वेस्ट इंडीज़ ने पहले दो मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. वेस्ट इंडीज़ फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में भारत को यह मुकाबला जीत सीरीज को ड्रॉ करना होगा. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होने वाला. वेस्ट इंडीज़ अपने पिछले हार का बदला भारत से लेना चाहेगा और यह चौथा मुकाबला जीत सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. वही अगर भारत की बात करे तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के सामने कई चुनौतियां खड़ी है. मैच से पहले आपको बताते है मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन.
क्या है मौसम का हाल?
फ्लोरिडा में बदल छाए रहने की उम्मीद है, साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वही अगर तापमान की बात करे तो 12 डिग्री सेल्सियस है.
कैसी है पिच
वही इस पिच पर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनो को बराबर मदद मिलती है. वही शुरुआती समय में यह पिच तेज़ गेंदबाज के लिए जन्नत से कम साबित नही होगी. अगर आंकड़े देखें तो पिछले कुछ मुकाबलों में 56 विकेट में से 34 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के नाम रहा है. वही 22 विकेट स्पिन गेंदबाज़ों के नाम हैं.
यह भी पढ़े:- IND vs WI: इस तूफानी गेंदबाज़ की होने जा रही टीम इंडिया में एंट्री. रफ्तार का है बादशाह
पहली पारी में ऐसा रहेगा हाल
गौरतलब हो के इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कुछ ख़ास स्कोर नही कर पाती है. इस पिच पर औसतन 136 रन ही पहली पारी का स्कोर रहा है.
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए राहत
वही इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज़ इस पिच पर दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हैं. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का 60 प्रतिशत जीतने की उम्मीद रहती है.
यह होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
यह होगी वेस्ट इंडीज़ की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें