बिजनेसIndian Currency: एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा...

Indian Currency: एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा किस्मत के दरवाजे! मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका

अगर आपके पास भी एक रुपये का अनोखा सिक्का है तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है.सिर्फ ये एक रुपये का अनोखा सिक्का आपको करोड़पति बना सकता है.बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के(old coin) इकट्ठा करने का शौक होता है.

-

होमबिजनेसIndian Currency: एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा किस्मत के दरवाजे! मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका

Indian Currency: एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा किस्मत के दरवाजे! मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका

Published Date :

Follow Us On :

Indian Currency: अगर आपके पास भी एक रुपये का अनोखा सिक्का है तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है.सिर्फ ये एक रुपये का अनोखा सिक्का आपको करोड़पति बना सकता है.बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के(old coin) इकट्ठा करने का शौक होता है.अगर आपका भी यही शौक है जनाब, तो आपका ये शौक आपको रातों-रात अमीर बना सकता है.तो चलिए जानते हैं क्या होनी चाहिए इस अनोखे सिक्के की खासियत.

Old Coin(Indian Currency)
Old Coins

क्या होनी चाहिए खासियत ?

अगर आपके पास भी 1 रुपये(old coin) का अनोखा सिक्का है जो अंग्रेजों के जमाने का है और उसमें साल 1885 छपा हुआ है तो फिर आपकी किस्मत चमक गई है.लेकिन इस सिक्के में आगे की तरफ गेहूं की बालियां भी बनी होनी चाहिए. अंग्रेजों के जमाने का ये सिक्का आपको पूरे 1000000 रुपये तक दिला सकता है. ये सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच हैं. 1885 के इस 1 रुपये की सिक्के की कीमत ऑनलाइन बिक्री में लगभग 1000000 बताई गई है. इतना ही नहीं यदि आपके पास अंग्रेजों के जमाने का या उससे भी पहले का कोई दुर्लभ नोट या सिक्का है तो आप उसे बेचकर लाखों या करोड़ों कमा सकते हैं. अभी हाल ही में ऑनलाइन ऑक्शन में ये ब्रिटिश काल का सिक्का पूरे 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है.

ऑनलाइन होती है बिक्री

ऐसी कई ऑनलाइन साइट है जहां पर इन पुराने सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री होती है. इन दुर्लभ सिक्कों को आप OLX और ebay जैसे कई अन्य साइट पर बेच सकते हैं.सबसे पहले आपको अपने पुराने दुर्लभ सिक्कों की फोटो अपलोड करनी होगी. इसके लिए आपको एक सेलर के रूप में खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा.फिर आप ये डिसाइड कर सकते हैं कि आप अपना यूनिक सिक्का कितने में बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:LIC लेकर आया धांसू पॉलिसी,253 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख, जानिए क्या है स्कीम

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you