UPSC Interview Questions: UPSC ऐसा एग्जाम है जिसके क्रैक हर कोई करना चाहता है लेकिन इससे पहले की मेहनत किसी पहाड़ को तोड़ने से कम नहीं होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि यूपीएससी में दो एग्जाम होते हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे क्लियर करने के बाद मेंस एग्जाम देने का मौका मिलता है. प्री एग्जाम के नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाते है. लेकिन इसे क्लियर करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं.
वहीं मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं . इस चरम में आते ही स्टूडेंट्स घबराने लगते हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता है कि उस टाइम कौन से क्वेश्चन पूछे जायेंगे. ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवाल के बारे में बताएंगे जो आपके इंटरव्यू में काम आ सकता है.
UPSC Interview Questions:
Q. तलाक होने का मूल कारण क्या है?
A.शादी होना
Q. एक आदमी एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे का समय लेता है तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेगा?
A. जीरो, क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.
Q. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?
A. राष्ट्रपति
Q. किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
A. मंगल
Q. भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
A. अग्नि-5
Q. तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
A. भूटान
Q. ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
A. कॉकरोच
Q. बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
A. लिक्विड स्टेट
Q. आपके पास मोमबत्ती, गैस, लालटेन और माचिस है. अंधेरे कमरे में आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
A. मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगी. फिर उससे रोशनी देने वाली कोई अन्य चीज
Q. वह कौन सी चीज है जो एक एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती?
A. कुलनाम
ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2023: सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का गोल्डन चांस, बस चाहिए ये योग्यता, झट से लगेगी नौकरी
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें