Kyte Energy X1 : वर्तमान में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी बढ़ गई है. सभी टू व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स वाली स्कूटर को पेश करने में लगी है. जिसमें एक और नई स्कूटर का नाम जुड़ने वाला है. बता दे टू-व्हीलर निर्माता Kyte Energy जल्द ही भारत में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Kyte Energy X1 पेश करने वाली है.
इस स्कूटर को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को कुछ नया अनुभव देना है. Kyte Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर उन खरीदारों के लिए बेहतर विकल्प है जो अतीत के प्रशंसक हैं. ऐसे में अगर आप भी एडवांस फीचर्स से लैस नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Kyte Energy X1 : विशेषताएं
Kyte Energy X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक क्लासिक, आधुनिक और अलग दिखने वाला मॉडल है. जिसे कंपनी कई आधुनिक, उन्नत सुविधाओं के साथ पेशकश करती है. कम्पनी इसमें स्मार्ट कंट्रोलर सिस्टम, एक हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक हब मोटर, पावरफुल बैटरी पैक, एलईडी लाइटिंग सेटअप, आरामदायक राइडिंग पोजीशन, जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. इसके अलावा इसमें स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, जियोलोकेशन जैसी कई उन्नत सुविधाएं देखने को मिलती है.
Kyte एनर्जी X1 मोटर
आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Kyte Energy X1 2.4 Kw इलेक्ट्रिक हब मोटर्स द्वारा संचालित है जो 3.2 Ps की शक्ति उत्पन्न करता है. बेहतर प्रदर्शन के लिए सबसे बड़ा बैटरी पैक इसे पावर प्रदान करता है. Kyte Energy Company ने दावा किया कि X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज प्रदान करती है. यह सिंगल चार्ज में 90 से 140 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है, इसके बैटरी kk charge होने में केवल 3-4 घंटे का समय लगता है.
काइट एनर्जी X1 : टक्कर
इस स्कूटर का मुकाबला Ola S1, Ather 450X, TVS iQube Electric, Ampere Magnus EX, Bajaj Chetak, Simple One, Hero Electric Optima जैसे स्कूटर से होगा.
ये भी पढ़ें : Vespa Electric: जल्द ही ओला को धूल चटाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल