IDBI Assistant Manager Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईडीबीआई ने हाल ही में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर बंपर भर्तियां निकली थी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी गई है. अब इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 12 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 600 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है जब आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
IDBI Bank ने 17 फरवरी से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 तक तय की गई थी. ऐसे में अब एक बार फिर से आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है.ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में नीचे पूरी डिटेल
IDBI Recruitment 2023 के लिए आवश्यक योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, जो भी उम्मीदवार Assistant Manager के पद पर आवेदन करने को इच्छुक है. उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है.
उम्र
वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं , उनकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
- वैसे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे सबसे पहले आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Vacancy के लिंक को क्लिक करें
- इसके बाद Recruitment of Assistant Manager (Grade “A”) 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल से अपने आप को रजिस्टर करें.
- खुद को रजिस्टर करने के बाद आप फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसको अप्लाई कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म को डिवाइस में डाउनलोड कर ले. तथा भविष्य के संदर्भ में एक प्रिंट भी निकाल ले.
ये भी पढ़ें : NIC Recruitment 2023: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करे आवेदन