Home Blog Page 9

550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

0

Maruti eVX : इलेक्ट्रिक सेगमेंट में गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. टाटा से लेकर हुंडई तक का नाम इस सूची में शामिल है, लेकिन अभी तक मारुति सुजुकी इस लिस्ट में कहीं भी नहीं थी. वहीं, अब मारुति सुजुकी भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है. जी हां! कंपनी अपनी धांसू माइलेज वाली ईवी कार मारूति eVX (Maruti eVX) को वर्ष 2025 तक लॉन्च कर देगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सबसे पहले इस कार को नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो शो 2023 में पेश किया गया था. जिसके बाद से ही ग्राहक इसका इंतजार कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, मारुति eVX के आने के बाद टोयोटा भी eVX का एक रिबैज मॉडल लाएगी. बता दें, इन दोनों मॉडल्स को भारत में ही बनाएं और लॉन्च किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है 125सीसी इंजन वाला ये स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ लुक भी होगा खतरनाक

गुजरात में बनाएगी जायेगी Maruti eVX

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक, राहुल भारती का कहना है कि “ यह हमारी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष (FY2024-25) तक लॉन्च किया जायेगा. टोयोटा और मारुति eVX को गुजरात के हंसलपुर फैसिलिटी में बनाया जायेगा. यह प्लांट अहमदाबाद से 90 किलोमीटर की दूरी पर है. बता दें, कंपनी यहां हर साल लाखों यूनिट्स का प्रोडक्शन करती है. इस प्लांट में मारूति स्विफ्ट, डिजायर और फ्रोंक्स जैसी मॉडल्स बनाती है.

देगी 550 किलोमीटर का रेंज

जैसा कि आप सभी को मालूम होगा ही कि कंपनी इस कार से पहले ही पर्दा हटा चुकी है. ऐसे में आप सभी के मन में यह जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि आखिर ये कार कितना का माइलेज देगी? तो आपको बता दें, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 550 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इसके अलावा अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु eVX को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी आज बरसात 

0

Weather Update: मौसम विभाग में देश के कई राज्यों में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है वहीं दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में तापमान बढ़ाने की भविष्यवाणी की है. दक्षिण अरब सागर में एक चक्रवर्ती तूफान आ सकता है. आइए आपको जिसके मौसम का हाल बताते हैं.

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम 

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है और ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है इसके साथ ही दिल्ली में कोहरा भी बढ़ सकता है.मौसम विभाग ने कहा है कि दो से तीन डिग्री तक दिल्ली में तापमान दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 13 दिसंबर विष्णु देव साय लेंगे CM पद की शपथ,पीएम मोदी होंगे समारोह में शामिल

इन स्थानों पर होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है वहीं तेलंगाना,बिहार,उत्तर प्रदेश में कुछ स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है.

हिमाचल में ऐसा रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. इन दोनों ही राज्यों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद सस्ती कीमत में खरीदें ये धांसू साउंड क्वालिटी वाले Bluetooth Earbuds, देखें ऑफर

0

Bluetooth Earbuds Discount: अगर आप अपने लिए दमदार साउंड क्वालिटी वाले टॉप ब्रांड के ब्लूटूथ ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है. जिसकी वजह से आप उन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही खास ऑफर लेकर आए हैं जो अमेजॉन पर चल रहा है और इस ऑफर में आप टैबलेट डिस्काउंट के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी और धांसू बैटरी बैकअप वाले ब्लूटूथ ईयरबड्स को खरीद सकते हैं. आइए देखते हैं ये खास ऑफर….

boAt Newly Airdopes 141 ANC TWS Earbuds

boAt का ये Newly Airdopes 141 ANC TWS Earbuds 32GB नॉइस कैंसिलेशन के साथ 40 घंटे प्ले टाइम से लैस है. ये खासकर ब्लैक कलर ऑप्शन में ही आता है. इसकी कीमत मार्केट में 5,990 रुपए है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 70% छूट के साथ 1,798 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप 87 रुपए की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

JBL Tune 235NC Wireless ANC Earbuds

JBL का ये Tune 235NC Wireless ANC Earbuds को कंपनी ने मार्केट में 9,999 रुपए के साथ लॉन्च किया है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप 60% डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं बैठ रहा तो आप इसे 194 रुपए की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी वाला वायरलेस ईयरबड्स और 40 घंटे का प्ले टाइम के साथ कॉलिंग के लिए 4 माइक भी दिया गया है.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस,  हाई माइलेज, यह हैं 8 लाख से कम में बिग साइज SUV कारें

0

Kia Sonet: फैमिली कार सेगमेंट में इन दिनों 10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक की गाड़ियां चलन में हैं। आइए आपको इस खबर में ऐसी ही कुछ एसयूवी कारों के बारे में बताते हैं। जो हाई माइलेज और बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं।

Kia Sonet

यह कार 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है। कंपनी की यह पांच सीटर कार है, इसका बेस मॉडल 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Kia Sonet  में 180 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। पूरी फैमिली का सामान एक साथ ले जाने के लिए इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

छह एयरबैग और 18 की माइलेज

किआ की इस कार में छह एयरबैग लगाए गए हैं। इसमें 18.4 kmpl की हाई माइलेज मिलता है। कार में 9 कलर ऑप्शन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार 6-स्पीड और 7-स्पीड दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। कार में 16 इंच के टायर साइज और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

Mahindra XUV300

यह स्मार्ट कार है, जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑट्रोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। Mahindra XUV300 में 1497 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

10 कलर ऑप्शन

महिंद्रा की इस कार में 20.1 kmpl की माइलेज निकलती है। कार में 128.73 bhp की पावर जनरेट होती है। कार में 257 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 10 कलर में मिलती है। इस कार में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में बड़ी हेडलाइट और अट्रैक्टिव टेललाइट दी गई है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

75000 रुपये से कम कीमत पर हाई रेंज ईवी स्कूटर, महज 4 घंटे में होता है चार्ज

0

Hero Electric NYX: लोगों को कम कीमत पर हाई रेंज ईवी स्कूटर चाहिए। इस सेगमेंट में हीरो का एक धाकड़ स्कूटर है Hero Electric NYX. यह स्कूटर  के आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह स्कूटर 600 पावर की मोटर के साथ आता है। स्कूटर में अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें सामान रखने के लिए अंडरसीट स्टोरेज मिलती है।

दो वेरिएंट और 25kmph की टॉप स्पीड

हीरो के इस स्कूटर में बड़ा फुटफ्लोर है। यह स्कूटर स्प्लिट सीट के साथ आता है, जिससे लंबी दूरी के सफर में इस पर ज्यादा थकान नहीं होती। यह स्मार्ट स्कूटर 73590 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। स्कूटर का टॉप मॉडल 86540 रुपये में आता है। यह स्कूटर 25kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

130 km तक की ड्राइविंग रेंज

स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलाइट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 130 km तक चलता है। इसमें महज 87 kg का वजन है, जिससे इसे संभालना बेहद आसान है। इसमें BLDC मोटर है, जो हाई पावर देती है।

कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Electric Nyx में दो कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें City Speed (CX) वेरिएंट 45 kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में डुअल 30Ah की लिथियम ऑयन बैटरी मिलती है। यह स्कूटर 10 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल रहा है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो दोनों टायरों को कंट्रोल करता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

यह है फरारी की सुपर कार, कीमत इतनी की दिल्ली और चंडीगढ़ में आ जाए कोठी, जानें शानदार फीचर्स

0

Ferrari F8 Tributo: हॉलीवुड मूवीज में आपने 2 सीटर कार जरूर देखी होंगी। Ferrari की ऐसी ही एक कार बाजार में मौजूद है F8 Tributo. यह स्टाइलिश कूपे कार है, जिसका फिलहाल बाजार में एक ही वेरिएंट आता है। यह 2 सीटर कार है, जो 4.02 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यहां आपको बता दें कि चार करोड़ में ही तो दिल्ली या चंडीगढ़ में किसी पॉश कॉलोनी में कोठी आ खरीद सकते हैं।

27 कलर ऑप्शन

Ferrari F8 Tributo में 3902 cc का सुपर पावरफुल इंजन मिलता है। यह कार केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में बनाई गई है। इस हाई क्लास कार में 200 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार 10 या 20 नहीं कुल 27 कलर ऑप्शन में आती है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील मिलते हैं। Ferrari F8 Tributo 710.74 bhp की हाई पावर देती है।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

कार में 340 km/h की टॉप स्पीड

यह पेट्रोल कार है, Ferrari F8 Tributo में एयरबैग और एडवांस्ड डाइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। यह कार डिस्क ब्रेक की सेफ्टी के साथ आती है। लो फ्लोर होने के बावजूद यह बेहद स्मूथ राइड देती है। यह धाकड़ कार 340 km/h की टॉप स्पीड देती है। यह धांसू कार 2.9 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।

फ्रंट एयरोडायनेमिक

Ferrari F8 Tributo में शॉर्प नॉज है। इसका फ्रंट एयरोडायनेमिक है, जो हवा को हटाते हुए कार को हाई स्पीड देने में मदद करता है। कार के इंटीरियर को पूरी तरह डिजिटल रखा गया है। इसमें टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये होगी Mahindra की बिग साइज इलेक्ट्रिक कार, Fortuner वाले भी कहेंगे ‘वाह भाई वाह’

0

Electric Car: Mahindra अपनी बिग साइज ईवी कार  XUV.e8 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि यह कार Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। यह फुल साइज लग्जरी ईवी कार होगी, जिसका बाजार में ZS EV, Atto 3 और DEFY जैसी कारों से मुकाबला होगा। यह कार इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट फीचर और सीट पर स्क्रीन के साथ आएगी।

सिंगल चार्ज पर 450 km तक की ड्राइविंग रेंज

Mahindra XUV.e8 में आगे चार्जिंग प्वाइंट दिया जा सकता है। इसमें आरामदायक सीट के साथ स्टाइलिश स्टीयरिंग और एलीट फीचर्स मिलेंगे। सीट एडजस्टेबल ऑप्शन के साथ इसमें बकैट सीट होंगी। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450 km तक की ड्राइविंग रेंज देंगे। कार में बड़े ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

डिजिटल कंसोल के साथ एडवांस फीचर्स

अनुमान है कि यह कार साल 2024 के अंत तक लॉन्च होगी। कार की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। यह कार फ्रंट से पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक लुक में होगी। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी।

पैनोरमिक सनरूफ के साथ हाई पावर

Mahindra XUV e8 में 60 kWh और 80 kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। इसमें डुयल मोटर मिलेंगे, जो इसे हाई स्पीड देगी। यह ऑल व्हील और रियर व्हील ड्राइव के साथ दोनों ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 285 PS की पावर के साथ 175 kW चार्जिंग क्षमता मिलेगी। XUV.e8 में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा। यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑफर की जाएगी।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

17 इंच के स्टाइलिश व्हील,  636 cc की हाई पावर, यह है Kawasaki की नई रेसर बाइक Ninja ZX-6R

0

Kawasaki Ninja ZX-6R: कावासाकी ने अपनी 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R से पर्दा उठाया है। यह धांसू बाइक जबरदस्त फ्रंट लुक में पेश की गई है। बाइक में 17 इंच के स्मार्ट लुक अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह बाइक हाई पावर 636 cc के इंजन के साथ आती है। इसमें दोनों टायरों में राइडर की सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

13000 rpm जनरेट करती है बाइक

कावासाकी की इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक 5 सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो सड़क पर हाई स्पीड जनरेट करता है। Ninja ZX-6R with a 636cc 129 bhp की पावर पर 13000 rpm जनरेट करती है। वहीं, 69 Nm पर यह 10800 rpm देती है। बाइक के फ्रंट को बॉक्सी लुक दिया गया है। इसमें शानदार हैंडलबार मिलता है।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन

Kawasaki Ninja ZX-6R में बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर है, जो इसके टायर को हाई स्पीड में फिसलने से बचाता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है। यह बाइक एबीएस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, यह बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। बाइक में आरामदायक सफर के लिए गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो इसे सड़क पर गड्ढें से बचाते हैं।

बाइक में 310 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक

बाइक में 310 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm की डिस्क ब्रेक मिलती है। यह बाइक 12  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। Kawasaki Ninja ZX-6R हाई स्पीड बाइक है। इसमें कम्फर्टेबल फुटपैग के अलावा स्टाइलिश कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स बनाए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Business Idea: घर पर ही लगवाएं ये कमाल की मशीन, होगी अंधाधुंध कमाई

0

Business Idea: अगर आप अंधाधुंध कमाई करना चाहते हैं और आपके पास कोई बिजनेस प्लान नहीं है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं. जिसमें आप हजार रुपए इन्वेस्ट कर 1800 रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है.

क्योंकि इसे आप अपने घर पर ही आसानी से कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एक मशीन की जरूरत होगी वह राउटर है जिसे फाइबर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. तब इंटरनेट की स्पीड तेज जाएगी, अब आप आसानी से हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठाते हुए बंपर कमाई कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे होगी अंधाधुंध कमाई, आज से ही शुरू करें कम लागत वाला ये बिजनेस

शुरू करें ब्लॉगिंग

अगर आप लिखने के शौकीन है तो ब्लॉगिंग ऑफ के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया है. क्योंकि आज के समय में हजारों लाखों लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. ऐसे मैं आपके घर में लगा हुआ राउटर आपको हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से ब्लॉगिंग को अपलोड करने से लेकर तमाम तरह की काम को आगे बढ़ाने की मदद करेगा और आप यहां से विज्ञापन के माध्यम से बंपर कमाई कर सकते हैं.

बनाएं वीडियो

यूट्यूब और फेसबुक पर आज के समय में लोग हर समय वीडियो देखते रहते हैं और लोग अपने पसंद के अनुसार वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आप ट्रेंड के अनुसार कंटेंट पर काम कर वीडियो बनाकर अपना एक चैनल क्रिएट कर उस पर अपलोड कर मोटी कमाई कर सकते हैं. अब जाहिर सी बात है यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होगी तो ऐसे में आपके घर पर लगाया राउटर आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

80% की छूट में मिल रहे ये Luggage Bags, यहां चल रहा गजब का ऑफर

0

Luggage Bags Discount: अगर आप हल्के मजबूत और दमदार क्वालिटी वाले लगेज बैग खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए शानदार साबित हो सकता है. क्योंकि अमेजॉन पर ट्रॉली बैग पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. यहां पर आप अपने अनुसार अलग-अलग साइज में और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ डिजाइन में भी ट्रॉली बैग को खरीद सकते हैं. आइए देखते है ऑफर

American Tourister Harrier 56 Cms

American Tourister के इस ट्रॉली बैग को आप 7,500 रूपये में खरीद सकते हैं लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर में आप 77% डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपए में घर ला सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप 82 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इस ट्रॉली बैग में चार पहिए दिए गए हैं और इसे आप आसानी से किसी भी स्थान पर ले जा सकते हैं वहीं अगर आप अमेजॉन से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और ICICI Bank Card का यूज करते हैं तो आपको बोनस भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

Safari Pentagon 55 Cms

Safari का ये ट्रॉली बैग पुश ट्रॉली बटन के साथ आता है. इसमें फिक्स्ड कांबिनेशन लॉक और स्टडी जीपर भी दिया गया है. इसके साथ-साथ यह 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में मौजूद है. इसकी कीमत 7,775 रुपए है लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 78% डिस्काउंट के साथ 1,699 में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 82 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

American Tourister Ivy 68 cms

American Tourister का ये मीडियम साइज लगेज बैग है. इसमें प्रीमियम लुक और TSA लॉक भी दिया गया है. इसकी कीमत मार्केट में 7,900 रुपए है. लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 65% डिस्काउंट के साथ 2,799 में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 136 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल