Home Blog Page 758

CNG KIT: स्कूटर में लगाने बाद हज़ारों का खर्चा कम कर देगी ये किट, माइलेज हो जाएगा दोगुना, जानें खासियत और कीमत

0

CNG KIT: आज के समय में पेट्रोल के दाम आसमान की सैर कर रहे हैं और ऐसे में वाहन मालिकों पर क्या बीत रही है, सिर्फ वही समझ सकते हैं. अगर आप एक स्कूटर मालिक है और मंहगे दाम पर पेट्रोल भरवाकर तंग आ चुके हैं तो आप इस समस्या से निजाद पा सकते हैं. दरअसल, आज कल मार्केट में CNG KIT धड़ल्ले से बिक रही है. इन्हें स्कूटर में फिट करवाने के बाद स्कूटर सीएनजी गैस से चलने लगता है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस तरीके से स्कूटर को सीएनजी वाला बना सकते हैं.

बस करना होगा ये छोटा सा काम

CNG KIT
image credit google

हर कोई जानता है, कोई भी कंपनी सीएनजी वेरिएंट में स्कूटर निर्मित नहीं करती और दूसरी तरफ पेट्रोल के दाम बहुत मंहगे हो चुके हैं. इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने बाजार में सीएनजी किट बेचना शुरु कर दिया है. जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं. इस किट को स्कूटर में फिट करवाने मेंं तकरीबन 18 हजार रुपये का खर्चा आता है. इस सीएनजी किट के लगने के बाद स्कूटर कम खर्चे में कहीं की भी यात्रा करा सकता है. एक तरह से देखा जाए तो आप इस रकम को कुछ ही दिनों में मैनेज कर सकते हैं क्यूंकि एक लीटर पेट्रोल और एक लीटर सीएनजी की कीमतों में करीब 40 रुपये का बड़ा अंतर है.

सीएनजी से चलेगा धुआंधार

CNG KIT
image credit google

इस किट को फिट करवाने का एक फायदा ये भी है. स्कूटर पेट्रोल से भी चलता है. इस किट को स्कूटर में इन्स्टॉल करने में चार घंटे का समय लगता है. किट लगाते वक्त सीट के नीचे जगह बनाई जाती है और दो सिलेंडर फिट कर दिए जाते हैं. इनका आकार छोटा होता है. सीट के नीचे वाले हिस्से में ही इसे ऑपरेट करने का भी जुगाड़ फिट किया जाता है. इस तरह की किट किसी भी कंपनी के स्कूटर में फिट करवाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें : धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही Gogoro 2 Series स्कूटर, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक की पूरी डिटेल

ये होती है दिक्कत

सीएनजी किट फिट करवाने के जहां बहुत सारे फायदे हैं तो कुछ छुट- मुट नुकसान भी इसके उठाने पड़ते हैं. एक बार की फिलिंग में स्कूटर सिर्फ 120 से 130 किलोमीटर तक ही आपका साथ निभा सकता है. अगर आप कहीं लंबे रूट पर निकल रहे हैं तो आपको कई बार सिलेंडर में सीएनजी से फिल करवाना होगा. साथ ही ये करने से आपके स्कूटर में पहले के मुकाबले ताकत नहीं बचती है. चढ़ाई वगैरा पर चलते वक्त परेशानी होने लगती है. हालांकि, सबका निष्कर्ष ये है कि आपका पेट्रोल खर्च कम हो जाता है और सस्ती सीएनजी में बढ़िया काम निकल जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Room LED Bulb: कमरे की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगें ये LED Bulb, कम बिजली में मिलती है चकाचक रोशनी,पढ़ें डिटेल

0

Room LED Bulb: अगर आप कम बिजली की खपत में चमकदार रोशनी की चाहत पाले हुए हैं तो आपके लिए हम कुछ बेहतरीन LED Bulb की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे बल्ब शामिल हैं जो आपके घर को एकदम चमकदार बना देंगे और इनका बिजली खर्च भी आपकी जेब को ज्यादा ढ़ीली नहीं करेगा. इनकी खास बात है कि आप अपने हिसाब से इनके कलर बदल सकते हैं और सबसे जरुरी इनमें वॉयस से ऑपरेट होने की सुविधा भी दी गई है.

Philips Wiz Wi-Fi Enabled B22 9-Watt Led Smart Bulb

इसमें आप अपने मूड और ओकेजन के हिसाब से कलर चेंज कर सकते हो. ये 9 वॉट का एलईडी बल्ब आपके रूम को रोशनी से एकदम चकाचक कर देगा. इसको पॉलीकार्बोनेट मेटेरियल से निर्मित किया गया है. अच्छी बात है कि इसको कंपनी के ही विज ऐप के जरिए ऑपरेट करने की सहुलियत मिल जाती है. वॉयस असिस्टेंट के जरिए इसको कंमाड दे सकते हैं. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 649 रुपये है.

Wipro Garnet Base B22 40 -Watt Led Bulb

अधिक चमकदार रोशनी की चाहत रखने वालों के लिए ये गज़ब का एसईडी बल्ब है. इसको दस साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो. ये 40 वॉट का बल्ब 4 स्टार रेटिंग के साथ 648 रुपये की कीमत पर ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

Qubo Smart Bulb From Hero Group 9 Watt B22 LEd

इसे आप एक जगह बैठकर मूड के हिसाब से अलग अलग रोशनी में बदल सकते हैं. इसको Qubo ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें वॉयस असिस्टेंट और एलेक्सा का फीचर दिया गया है. इसकी लाइट कम या ज्यादा भी किया जा सकता है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 490 रुपये है.

Wipro Garnet A60 Base B22 D 20 Watt Led Bulb

ये एलईडी बल्ब एक साल की वारंटी के साथ आता है. इसमें भी गूगल असिस्टें और एलेक्सा की खूबी दी गई है. ये एक 20 वॉट का बल्ब भले ही है लेकिन इसकी रोशनी एक दम झामफाड़ है. इसको एक बार लगाकर आप सालों साल तक टेंशन फ्री हो सकते हैं. इसको मात्र 299 रुपये में अपना बनाने का आपके पास सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़े- Portable Fridge: कहीं भी ले जा सकते हैं ये छोटू साइज के फ्रिज, कुछ ही मिनटों में कर देते हैं चील्ड, पढ़ें डिटेल

Halonix All Rounder Base B22 D 15 Watt

ये एलईडी बल्ब Halonix के द्वारा ऑफर किया जाता है. इसमें दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. इसे पीले और सफेद कलर में जलाया जा सकता है. इसको फिलहाल 213 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते हैं. यह बाकी के मुकाबले 80 प्रतिशत तक बिजली की कम खपत कम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही Gogoro 2 Series स्कूटर, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक की पूरी डिटेल

0

Gogoro 2 Series : ताइवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनी Gogoro के स्कॉयट को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. कम्पनी की कई गाडियां मार्केट में पहले से ही मौजूद है, जो घरेलू बाजार में धमाल मचा रही है. जिसे देखते हुए कंपनी ने मौजूदा मॉडल गोगोरो 1 को नए अवतार में पेश करने का फैसला किया है. इस नई मॉडल का नाम गोगोरो 2 सीरीज (Gogoro 2 Series) रखा गया है. समान दिखने वाली यह स्कूटर मौजदा मॉडल की अपेक्षा कम खर्चीला है. साथ ही इसे पहले से और ज्यादा किफायती बनाया गया है. खास बात यह है कि इसे मेंटेन करने ने अधिक खर्च भी नहीं आता है. इतना ही नहीं इसे काफी शानदार लुक के साथ पेश किया है, जो मार्केट में कमाल दिखाने में सफल होगी.

Gogoro 2 series
Gogoro 2 series Electric Scooter (Image-Gogoro)

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें काफी एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो इसे और भी शानदार बनाती है. इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल एसएमएस अलर्ट, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर्स मौजूद है. इतना ही नहीं, इसमें स्पीडमीटर, हैंडल बार स्विच, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल स्मार्ट कीलेस, स्यूक्योरिटी बूस्ट, ऑटो हैंडल लोक आदि फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कोमोबी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग प्वाइंट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फाइंड माय स्कूटर आदि भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Jetson One : हवा में उड़ने वाली EV Car की हुई धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त पावर और परफार्मेंस के साथ कीमत कर देगा आपको हैरान

Gogoro 2 Series : पावर और बैटरी

अगर बात करें इसमें मौजूद बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 7.0kW के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जो 3000rpm पर 196 एनएम (व्हील) टॉर्क जनरेट करता है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं यह सिंगल चार्ज में 170km की दूरी तय करने में सक्षम है.

Gogoro 2 Series : डाइमेंशन और कैपेसिटी

बात करें इसके डाइमेंशन और कैपेसिटी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर बूट स्पेस के साथ आती है. इसका width – 670mm, Length- 1880mm, Height- 1090mm है. इसका वजन 122kg है. इसमें समान रखने के लिए 25 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज भी दिया गया है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको यह Grraphite,Icy Grey कलर में मिलेगा.

कितनी होगी इसकी कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे के तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.50 हजार की कीमत पर पेश किया जाएगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह ओला S1 को टक्कर देगी.इसकी क़ीमत कीमत 1.18 लाख रूपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Recipe for Dinner : गर्मियों में रात के डिनर में शामिल करें ये टेस्टी ककड़ी का रायता, शरीर को मिलेगी ठंडक, जानें आसान रेसिपी

Summer Recipe for Dinner : गर्मी शुरू होते ही सबसे चिंता का विषय खाना पीना बन जाता है. इस मौसम में लोगों को अपने शरीर का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. गर्मी में लोग शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादातर जूस, फल आदि का सेवन करते हैं. लेकिन इस मौसम में खाने का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी रात के डिनर में कुछ ऐसा ट्राई करना चाहते हैं, जो शरीर को ठंडा रखने के साथ साथ काफी फायदेमंद हो तो ककड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Summer Recipe for Dinner
Summer Recipe for Dinner

ककड़ी एक सुपरफूड है जिसे गर्मी के दिनों में सबसे अधिक सेवन किया जाता है. इसमें पानी और फाइबर की अच्छी मात्रा मौजूद होती है. जिस वजह से यह कब्ज और डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर आप इसे सलाद के रूप में खाने के अलावा इसका रायता बनाकर डिनर में खाते हैं तो ज्यादा सही रहेगा. लेकिन अगर आपको रायता बनाना नहीं आता है तो आप इस रेसिपी की मदद से घर पर ही आसानी से टेस्टी रायता बना सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Henna Mehndi Designs : हाथों पर लगाएं मेंहदी के ये 5 ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Summer Recipe for Dinner: आवश्यक सामग्री

1 ककड़ी
1 कप दही गाढ़ा
2 हरी मिर्च
½ टी स्पून जीरा पाउडर
2 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

  • घर पर टेस्ट ककड़ी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले ककड़ी लें.
  • इसके बाद इसे अच्छी तरह धूल कर चील लें.
  • इसके बाद आप ककड़ी को दो भागों में काटकर बीज निकाल लें.
  • फिर आप ककड़ी को कद्दूकस करके अलग रख लें.
  • इसके बाद आप एक बर्तन में दही डालकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें.
  • अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें.
  • इसके बाद आप इसमें कद्दूकस किए ककड़ी को डाल दें और अच्छी तरह मिक्स करें.
  • अब इसमें हरी मिर्ची डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • आपका रायता बनकर तैयार है, लेकिन इसे सर्व करने से पहले कुछ देर फ्रिज में रख दें.
  • अब रात के डिनर में टेस्टी टेस्टी रायता का भरपूर मजा लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Henna Mehndi Designs : हाथों पर लगाएं मेंहदी के ये 5 ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Henna Mehndi Designs : इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. जिसमें महिलाएं अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए तरह तरह का मेकअप करती है. लेकिन महिलाएं कितना भी सुंदर मेकअप क्यों न कर लें लेकिन जब तक हाथ में मेंहदी न रचे, तब तक खूबसूरती फीकी ही लगती है. ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी या त्यौहार है और आप अपने हाथों पर खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है.

आज हम आपको कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपने हाथों पर आसानी से लगा सकती हैं. इन डिजाइन को लगाने के बाद हर कोई आपके मेंहदी का तारीफ ही करेगा. तो चलिए देखते हैं कुछ लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन…

Henna Mehndi Designs : नाम वाली फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

आजकल मार्केट में नाम वाली फ्लोरल मेहंदी का डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें महिलाएं अपने पति का नाम हथेली पर लिखवाती है. इसके साथ ही महिलाएं शादी की तिथि और कई तरह के मंत्र भी आजकल अपने हाथों में लिखवाना पसंद करती हैं. ये डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव और जरा हटकर लगती हैं. इनमें आप अपनी पसंद से पत्तियां और बेल वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं.

Henna Mehndi Designs : गोल टिक्की वाला डिजाइन

अगर आपके पास कम समय है और खूबसूररत मेंहदी लगवाना चाहती हैं तो आपको ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए. यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही इसे उगाना आसान है.

शेडेड डिजाइन

आजकल शेडेड मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड है. इस तरह की मेहंदी डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती बढ़ा देती है. शेडेड मेहंदी डिजाइन को आप अपने हथेली पर जरूर ट्राई करें. कमाल की बात यह है कि, ये डिजाइन देखने में कठिन लगती हैं, उतना ही लगाने में आसान होता है.

ये भी पढ़ें: Gold Nath Design: सोने की ये नथ अपनी खूबसूरती से चुरा रही सबका दिल!डिजाइन है इतना क्यूट कि महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप

चैन वाला मेंहदी डिजाइन

अगर आप पूरे हाथ में मेंहदी रचना चाहती है तो आपको चैन डिजाइन वाले मेंहदी को जरूर ट्राई करना चाहिए. इस दिनों यह डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसे लगाने के बाद हाथ काफी खूबसूरत दिखता है.आप चाहें तो थोड़ा कस्टमाइज कर के मेहंदी के डिजाइन को खुद क्रिएट कर सकती हैं. इसमें आप मनपसंद डिजाइन को भी एड कर सकती हैं.

अरेबिक डिजाइन

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं अरेबिक मेंहदी डिजाइन को लगाना काफी पसंद करती हैं. क्योंकि इसे लगाने में काफी कम समय लगता है. काम से समय निकाल कर भी इस मेहंदी को आप आसानी से घर पर लगा सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Affordable Sunroof Cars: सस्ते में सनरूफ का मज़ा देती हैं ये कारें, हैचबैक से लेकर सेडान तक हैं शामिल, देखें लिस्ट

0

Affordable Sunroof Cars: आज के समय में बिना सनरूफ के कार अधूरी सी लगती है. सनरूफ वाली कारों को भारत में खूब पसंद किया जाता है. खासकर बच्चों को ये बहुत पसंद आती हैं लेकिन इनकी कीमतें आम कारों की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होती हैं तो अधिकतर लोग सनरूफ कार खरीदने का सपना ही छोड़ देते हैं. आज हम आपके लिए उन हैचबैक और सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. जो सनरूफ के साथ तो आती ही हैं. वहीं इनकी कीमतें भी कम होती हैं.

Hyundai i20

Affordable Sunroof Cars
Affordable Sunroof Cars

आकर्षक लुक से सजी ये एक हैचबैक कार है. इसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही बहुत अच्छे हैं. इस गाड़ी में सनरूफ दिया जाता है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जाने वाली ये कार सबसे सस्ती रेंज की सनरूफ वाली कार भी है. इसके हल्के फुल्के फीचर्स की बात करें तो ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की जाती है. इसकी कीमत 9.10 लाख रुपये है. 10 लाख रेंज में ये हैचबैक सनरूफ के साथ आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है.

TATA Nexon

देश की सबसे सुरक्षित कारों की बात आती है तो उसमें टाटा की कई कार शामिल होती हैं. टाटा नेक्सन वह गाड़ी है, जो मजबूत एक्सटीरियर के साथ सनरुफ का फीचर भी लेकर आती है. गाड़ी में कस्टमर्स के लिए डीजल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी देखने को मिल जाती है. ये कार 5 एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ ऑफर की जाती है. इसकी कीमत भी 10 लाख से नीचे पड़ जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपये दिल्ली है.

Mahindra XUV 300

इन दो कारों की अपेक्षा ये थोड़ी ज्यादा कीमत में तो आती है लेकिन कई फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं. महिंद्रा की ये कार भी 5 स्टार की अडल्ट रेटिंग के साथ बाजार में उपलब्ध है. यह कार ट्रिम डीजल वेरिएंट के साथ 10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आती है. इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक विकल्प भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

KIA Sonet

Affordable Sunroof Cars
KIA Sonet

कम कीमत में अगर आप सनरूफ के साथ एसयूवी की भी इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है. इन सब कारों से ये थोड़ी सी अधिक कीमत पर आती है लेकिन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और सनरूफ दोनों का मज़ा इसमें मिल जाता है. इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये है. ये 1.2 लीटर के नेचुरली एस्पिरिटेड इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

ये भी पढ़ें : Jetson One : हवा में उड़ने वाली EV Car की हुई धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त पावर और परफार्मेंस के साथ कीमत कर देगा आपको हैरान

Hyundai Venue

सबसे आखिर में जगह मिली है Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को. जो इस सेगमेंट बीते कुछ समय से सिक्का चला रही है. इस एसयूवी का सनरूफ वेरिएंट तकरीबन 11 लाख के आस पास मिल जाता है. यह गाड़ी टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल दोनों ही विकल्पों के साथ आती है. इस लिस्ट में से आप कोई भी कार अपनी सहुलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Portable Fridge: कहीं भी ले जा सकते हैं ये छोटू साइज के फ्रिज, कुछ ही मिनटों में कर देते हैं चील्ड, पढ़ें डिटेल

0

Portable Fridge: गर्मियों कूलर पंखे की ठंडी हवा के साथ ही हमें ठंडा पानी पीने की भी चाहत होती है. घर पर तो ये चाहत किसी तरह पूरी हो जाती है लेकिन हमें ये सुख बाहर नहीं मिल पाता है. खासतौर से जब हम कहीं ट्रिप पर जाते हैं तो Fridge को बहुत मिस करते हैं लेकिन हर जगह फ्रिज ले जाना भी संभव नहीं हैृ तो हम आपके लिए कुछ मिनी पोर्टेबल फ्रिज लेकर आए हैं. जिन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं. ये कॉम्पैक्ट साइज के फ्रिज आपकी ट्रिप को सुनहरी बना सकते हैं. इनका इस्तेमाल करना बहुत आसान है. कार में घर पर या फिर ऑफिस में इनके ठंडे पानी का मज़ा ले सकते हैं.

Tropicool PortaChill Black 5 L Car Refrigerator

ये मिनी साइज के साथ आने वाला फ्रिज कार में आसानी से फिट हो सकता है. इसकी क्षमता 5 लीटर है. ये कमाल का छोटू फ्रिज देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. इससे 5 डिग्री से लेकर 60 डिग्री सेल्सियस तक कूलिंग प्राप्त की जा सकती है. इसको आप आसानी से ऑफिस वगैरा में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको फिलहाल ऐमेजॉन से 4,974 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. कम कीमत में ये मिनी फ्रिज आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है.

Shree Gopal 7.5 L Mini Car Refrigerator

इस रेफ्रिजरेटर को कार लेकर आप कहीं भी यात्रा पर जा सकते हैं. ट्रैवल करते वक्त ये आपको ठंडे पानी का तो मज़ा तो देगा ही साथ ही कोई तामझाम इकट्ठा करने की भी जरुरत नहीं होगी. इसकी कैपिसिटी 7.5 लीटर है. इसको आप घर पर भी नॉर्मल यूज में ले सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल ऐमेजॉन पर 3 से 4 हजार के बीच है. हालांकि फिलहाल इसका स्टॉक खत्म हो चुका है.

Black + Decker BDC8L Thermoelectric Portable

ये भी एक कॉम्पैक्ट साइज के साथ आता है साइज में छोटा होने के साथ ही इसकी कूलिंग क्षमता गज़ब की है. इसमें 8 लीटर तक पानी या कुछ और ठंडा कर सकते हैं. ये फ्रिज ग्रीन इंडीकेटर की खासियत के साथ आता है. इसे कहीं भी ट्रैवल करते वक्त लाना ले जाना बहुत आसान है. इसकी कीमत की बात करें तो फिलहाल इसको 6,999 रुपये में लिया जा सकता है.

ये भी पढ़े- लॉन्च होते ही कम कीमत में तबाही मचा रहा है Lava Blaze 1X 5G, फीचर्स से सबको चटा रहा है धूल, तुरंत देखें डिटेल

Anbau USB Mini Fridge Drink Small Refrigerator

दिखने बेहद आकर्षक लगने वाला ये फ्रिज बहुत ही छोटे साइज का है. खास बात है इसे बिजली न होने पर लैपटॉप से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आप आसानी के साथ जरुरत का सामान ठंडा कर सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत ऐमेजॉन पर उपलब्ध नहीं है क्युंकि ये छोटू फ्रिज आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च होते ही कम कीमत में तबाही मचा रहा है Lava Blaze 1X 5G, फीचर्स से सबको चटा रहा है धूल, तुरंत देखें डिटेल

0

Lava Blaze 1X 5G: अगर आपको एकदम कम बजट में मंहगे फोन वाले सारे मज़े चाहिए तो आपके लिए एक बेहतरीन फोन लॉन्च हो चुका है. हाल ही में इंडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने तगड़े फीचर्स के साथ सस्ती रेंज में एक गजब का फोन पेश किया है. इस फोन में जरुरी किस्म के सारे फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए जान लेते हैं आपके लिए ये फोन कितना वेल्यू फोर मनी है.

Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन

लावा ने इस फोन को एक बड़ी डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले आती है जो कि 90 हर्ट्ज के बढ़िया रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. रेंज में मिलने वाले इस हैंडसेट में MediaTEk Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है. ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है. इसकी स्टोरेज क्षमता को एसडी कार्ड के जरिए 1 टेराबाइट तक बढ़ा भी सकते हैं. फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

बैटरी और कैमरा सेटअप

Lava Blaze 1X 5G
image credit google

फोन में 5000 MAh की बड़े साइज वाली बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है जो कि 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें सिक्योरिटी को देखते हुए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस जबकि एक वीजीए डेप्थ सेंसर के साथ ही 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरा इसमें 8 मेगापिक्सल का देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़े- Redmi note 12: आधी कीमत में अपना बना लीजिए ये धांसू फोन,मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट ,पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

बता दें कि, फिलहाल लावा के द्वारा बजट सेगमेंट में कई फोन लॉन्च किए गए हैं. इनमें से फिलहाल Lava Blaze 1X 5G चर्चा में है. इसकी कीमत 12,000 रुपये से भी कम बताई गई है. साथ ही इसको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद कर अपना बनाया जा सकता है. हाल में लॉन्च हुए हैंडसेट्स में कंपनी के ब्लैज 2, YUVA 2 Pro और Lava Agni 2 5G मुख्य तौर पर शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi note 12: आधी कीमत में अपना बना लीजिए ये धांसू फोन,मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट ,पढ़ें डिटेल

0

Redmi note 12: अगर आप रेडमी का कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इन दिनों Redmi note 12 पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है. इस फोन को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इस फोन के कई वेरिएंट पर ये छुट उपलब्ध है तो चलिए आपको बता देते हैं इस फोन में क्या फीचर ऑफर किए जाते हैं और इसकी कीमत क्या है.

Redmi note 12 स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 6+64 जीबी वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसमें सेगमेंट में ये सबसे बड़ी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सुपर के साथ आता है.इसमें 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. जो एकदम पतले बैजल्स के साथ आती है. ये फोन ऑक्टा कोर चिपसेट स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से संचालित है. फोन IP53 की रेटिंग के साथ आता है. एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाला ये फोन IR ब्लास्टर और 3.5mm के हेडफोन जैक मिल जाता है. इसमें स्क्रीन सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है.

Redme note 12 कैमरा सेटअप

इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 50 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है. बैटरी पर नज़र डालें तो इसमें 5000 MAh बड़े साइज वाले बैटरी पावर देने के लिए दी गई है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. 33 वॉट के चार्जर से इसे कंपनी के मुताबिक 24 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़े- Amazon Sale: ऐमेजॉन पर होने वाली है बंपर ऑफर्स की शुरुआत, स्मार्टफोन से लेकर टीवी पर मिलेगी तगड़ी छूट, तुरंत तैयार कर लें विशलिस्ट

ये हैं ऑफर्स

रेडमी नोट 12 पर कई तरह के शानदार ऑफर्स की भरमार चल रही है. इसको फिलहाल 16,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है हालांकि ऑफर्स के साथ इसकी कीमत कम पड़ जाती है. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर 1000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी बचत कर सकते हैं. इस फोन को तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. जिनमें आइस ब्लू, सनराइज गोल्ड और लुनार ब्लैक शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Sale: ऐमेजॉन पर होने वाली है बंपर ऑफर्स की शुरुआत, स्मार्टफोन से लेकर टीवी पर मिलेगी तगड़ी छूट, तुरंत तैयार कर लें विशलिस्ट

0

Amazon Sale: ऐमेजॉन पर 4 मई से एक बंपर सेल की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी और भी कई सारे गैजेट्स पर छूट मिलेगी. इस गर्मी में ये सेल आपके लिए एकदम शानदार साबित हो सकती है तो चलिए आपको बताते हैं कौन से प्रोडक्ट पर आप भारी भरकम बचत कर सकते हैं.

4 मई से शुरू होगी सेल

Amazon Sale
image credit google

ऐमेजॉन पर इस सेल की शुरुआत 4 मई से शुरु होने वाली है. इस सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी और भी कई सारे गैजेट्स पर छुट दी जाएगी. इस सेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल नहीं पता है कि ये सेल कब तक चलेगी. खबर है कि इस सेल में मोबाइल फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी. साथ ही इस सेल में ईएमआई विकल्प भी कस्टमर्स को दिया जा रहा है. बैंक एक्सचेंज ऑफर के साथ बजट स्मार्टफोन में 5,899 रुपये से इसकी शुरूआत होने वाली है. इस सेल में वन प्लस सीई लाइट 5 जी, सेमसंग गैलेक्सी एम 14, लावा ब्लेज 2 और टेक्नो स्पार्क के साथ ही कई और फोन्स पर छूट दी जाएगी. स्मार्टवॉच पर 75 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

बेहतरीन है मौका

Amazon Sale
image credit google

इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Sony PlayStation 5 की खरीददारी करने पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है. इस प्रोडक्ट को ओपन सेल में खरीदने का भी शानदार मौका है. जितने भी सामान इस सेल में उपलब्ध हैं उन पर सब पर ईमआई का विकल्प खुला रहेगा.

ये भी पढ़े-  Phone mistakes: कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलतियां, फोन हो जाएगा कबाड़ , नुकसान से बचना है तो तुरंत देखें

इस दिन तक चलेगी सेल

इस ऐमेजॉन सेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. कब तक ये सेल चलेगी इस पर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी हो ये मौका खरीददारी करने के लिए एकदम बढ़िया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल