Home Blog Page 646

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में Realme के इस फोन पर मिल रही है जबरदस्त छूट,ऑफर सीमित समय के लिए

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया है.कम्पनी का ये एक बजट स्मार्टफोन है जो कई सारी खूबियों से लैस है. फिलहाल फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में आप स्मार्टफोन पर अच्छी खासी छूट प्राप्त कर सकते हैं.आइए इसके स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme C55 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.ये फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर चलता है.

ये भी पढ़ेंं- आप भी बनाइए इन्स्टाग्राम के लिए AI Generated Reels, बस फॉलो करना है ये तरीका,खूब होगी कमाई

Realme C55
Realme C55 Rainforest

कैमरा

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Realme C55 में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Realme C55 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 15,999 रुपए है लेकिन फिलहाल इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन को खरीदते वक्त ग्राहक अगर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उसे ₹750 का अतिरिक्त डिस्काउंट और मिल जाएगा. इसके साथ-साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5% का कैशबैक भी मिल रहा है. वही एक्सचेंज ऑफर में ₹13450 तक का फायदा और लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smallest Phone in world: माचिस के साइज में आते हैं ये फोन, फीचर्स में नहीं है कोई कमी, देखकर आप कहेंगे वाह-वाह

0

Smallest Phone in world: आज हम आपके लिए मोबाइल फोन की लिस्ट लेकर आए हैं लेकिन ये लिस्ट थोड़ी अलग है क्युंकि इसमें हम दुनिया के कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. जो माचिस के आकार में आते हैं जी हां ये साइज इतने छोटे होते हैं कि इन्हें आप कहीं भी रख सकते हैं. ये आसानी से आपकी एक मुट्ठी में समा जाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

Galaxy Star

Smallest Phone in world
(फोटो-अमेजन)

इस कीपैड फोन में 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी जाती है. इस फोन का साइज यकीन मानिये माचिस के बराबर है. फोन महज 10.11 x 10.11 x 10.11 cm का है. गैलेक्सी स्टार दो सिम कार्ड भी लगाने के विकल्प मिलते हैं.

IKall

IKall के द्वारा इस फोन को कई साल पहले मार्केट में पेश किया गया था. जो कि 2 जी नेटवर्क पर काम करता था. इसमें महज 8.6 डिस्प्ले दी जाती है. फोन को एक बार चार्ज करने के बाद दस घंटे तक यूज कर सकते हैं. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. कीमत इसकी 1,599 रुपये हैं.

ये भी पढ़ेंं- आप भी बनाइए इन्स्टाग्राम के लिए AI Generated Reels, बस फॉलो करना है ये तरीका,खूब होगी कमाई

Mony Mint

ये फोन माचिस से थोड़े बड़े आकार का था. इसका साइज आप मेट्रो कार्ड के जितना समझ सकते हैं. मोनी मिंट को चाइनीस कंपनी मोनी ने कुछ साल पहले पेश किया था. इसमें सिर्फ 3 इंच की डिस्प्ले दी जाती थी और ये फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता था. दिलचस्प बात है कि इसमें 5-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाता था.

Skyshop LBSTAR BM10 Skyshop LBSTAR BM10

इस फोन को भी दुनिया के सबसे छोटे फीचर फोन की लिस्ट में शामिल किया जाता है. जिसमें आपको 2G नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाता है. फोन का डिस्प्ले साइज 0.6 इंच जबकि आप इसे अमेजन से 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आप भी बनाइए इन्स्टाग्राम के लिए AI Generated Reels, बस फॉलो करना है ये तरीका,खूब होगी कमाई

0

अगर आप इन्स्टाग्राम पर रील्स देखने के शौकीन हैं तो आपने नोटिस किया होगा आज कल AI Generated Reels खूब वायरल हो रही हैं. जिन पर मिलियंस में व्यूज आते हैं और लाखों में लाइक्स आते हैं लेकिन क्या हो अगर आपको भी इस तरह की रील्स बनाने का तरीका पता चल जाए. इस लेख में हम आपको इस तरह की रील्स क्रिएट करने का फुल प्रोसेस बताने वाले हैं. जिन्हें फॉलो करके आप भी मिनटों में एआई से रील्स जनरेट कर पाएंगे. खास बात है इस तरह रील्स बनाने में सब कुछ हमें आई ही करके देता है. वॉइस ओवर से लेकर स्क्रिप्टिंग तक के साथ एडिट का काम भी मिनटों में होता है तो चलिए फिर जान लीजिये क्या है तरीका.

सबसे पहले करें ये काम

रील्स क्रिएट करने से पहले आपको एक टॉपिक सिलेक्ट करना है. जिस पर आप एआई रील्स बनाना चाहते हैं. हम यहां आपको मोटिवेशन रील्स क्रिएट करने का तरीका बताएंगे और इसी तरीके फॉलो करके आप किसी भी तरह की रील्स बना सकेंगे.

फॉलो करें ये स्टेप

स्टेप-1- हमें रील्स के लिए करेक्टर सिलेक्ट करना होगा जिसे हम मोंक फोटो कह सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इस (https://creator.nightcafe.studio) वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप किसी भी तरह के मोंक फोटो डाउनलोड कर सकेंगे.

स्टेप-2- इस स्टेप में आपको रील के लिए स्क्रिप्ट लिखनी होगी. स्क्रिप्ट लिखने के लिए आप चैट जीपीटी का यूज कर सकते हैं. या कोशिश करें खुद ही स्क्रिप्ट लिखें.

ये भी पढ़ेंं- जानें क्या होती है IP Rating, कैसे हमारे डिवाइस को पानी और धूल से रखती है सुरक्षित

स्टेप-3- अब हमारे पास फोटो और स्क्रिप्ट तैयार है इसके बारी वॉइस ओवर की आती है तो वॉइस के लिए आप इस वेबसाइट (https://beta.elevenlabs.io/) का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कुछ ही सेकंड में आपको वॉइस ओवर करके दे देगी.

स्टेप-4- इस स्टेप में हमें फाइनली रील क्रिएट करनी होगी. इसके लिए हमें इस (https://studio.d-id.com/) वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर हम करेक्टर सिलेक्ट भी कर सकते हैं या फिर जो करेक्टर हमने डाउनलोड किया है. उसको यूज करके रील बना सकते हैं. करेक्टर सिलेक्ट करने के बाद यहां पर आपको ऑडियो फाइल अपलोड करनी होगी. जिसके बाद कॉर्नर पर जनरेट वीडियो का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. कुछ ही देर में आपकी रील बन जाएगी.

स्टेप-5- इस स्टेप में रील को शेयर करने का और डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप रील को डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

स्टेप-6- इस स्टेप में आप रील को शेयर करते वक्त चैट जीपीटी से टैग टाइटल खोज सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जानें क्या होती है IP Rating, कैसे हमारे डिवाइस को पानी और धूल से रखती है सुरक्षित

0

IP Rating: टेक्नोलॉजी के कारण कुछ भी संभव है आज से कुछ साल पहले हमें फोन को पानी से सुरक्षित रखने के लिए तमाम तरह के तामझाम लगाने पड़ते थे. इसके बाद भी अगर फोन भीग जाता था तो सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता था वह है रिपेयर की दुकान पर जाकर उसे सही करवाना. हालांकि, आपने नोटिस किया होगा आज कल कंपनियां पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस को IP Rating के नाम से एक नंबर देती हैं लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में आया कि आखिर IP Rating क्या होती है. इसका नंबर्स से क्या कनेक्शन होता है. इस रेटिंग को कौन तय करता है. इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में मिलने वाला है तो चलिए फिर जान लेते हैं.

क्या होती है IP Rating

IP Rating
image-Google

सबसे पहले जानिये कि आखिर आईपी रेटिंग क्या होती है. आईपी का फुल फॉर्म होता है इन्ग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग (अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा रेटिंग के रूप से भी जानते हैं), यह एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली संस्था है जिसके द्वारा तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर एक कोड मानक फिक्स किया है. जिन्हें अलग-अलग डिग्री के हिसाब से बांटा गया है. आपने नोटिस किया होगा रेटिंग में दो नंबर होते हैं जिसमें से पहला नंबर (जो कि 0-6 होता है) ठोस वस्तुओं जैसे, उंगलियों या धूल के प्रवेश के खिलाफ प्रदान की गई सुरक्षा की डिग्री को बताती है.जबकि दूसरा नंबर (जो कि प्रोटेक्शन लेवल 0 से लेकर 8 तक है) ये नमी वाले पदार्थों के प्रवेश के रोकने के लिए होता है जैसे पानी,पसीना इसमें आते हैं.

जानें आईपी X का मतलब

आपने देखा हो तो कुछ आईपी रेटिंग में कंपनियां X का यूज भी करती हैं. आसान भाषा में समझें तो IPX8 एक रेटिंग है. यहां जीरो से 6 के बीच एक नंबर होना चाहिए था जो धूल के लिए होता है लेकिन इसमें नहीं दिया गया है तो इसका मतलब है कि इस रेटिंग में पानी से बचने के लिए तो रेटिंग दी गई है लेकिन धूल से बचने के लिए कंपनी ने रेटिंग नहीं दी है. यही वजह कंपनी की तरफ से इस नंबर को X से रिप्लेस कर दिया गया है. अगर आईपी के बाद दो नंबर होते हैं तो उस डिवाइस को पानी और धूल से बचने के लिए रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ेंं- Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

सबसे अच्छी रेटिंग कौन सी है

अगर आपके डिवाइस को IP68 की रेटिंग दी गई है तो आप उसे आधे घंटे तक 1.5 मीटर पानी में डुबोकर रख सकते हैं. डिवाइस को कुछ भी नहीं होगा वहीं इस रेटिंग वाले डिवाइस धूस से भी सुरक्षित रह सकते हैं. दूसरी तरफ किसी डिवाइस में IPX8 रेटिंग दी गई है को समझ लें डिवाइस पानी से तो बच सकता है लेकिन धूल का सामना ये रेटिंग नहीं करेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Reliance Jio के इन नए प्लान का हो रहा सब तरफ हल्ला,फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं,आप भी पढ़ें तुरंत

0

Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो ने कुछ और नए प्लान को पेश किया है. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड जिओ ट्यून्स, ऑफलाइन म्यूजिक,अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो की सुविधा मिलेगी वह भी बिना किसी विज्ञापन के. आइए आपको इन दोनों प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jio 99 Rs Plan

रिलायंस जिओ के 99 रूपए वाले इस सब्सक्रिप्शन जिओ सावन प्रो प्लान में यूजर्स को म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड जिओ ट्यून्स,अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो दिया जाएगा. बिना किसी विज्ञापन के यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं. ये प्लान 1 महीने तक के लिए मिलता है.

ये भी पढ़ेंं- Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

Reliance Jio
image credit(Google)

269 Rs plan

269 रूपए में 28 दिन की वैधता वाले प्लान के अंतर्गत यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. अगर यूजर 56 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को लेना चाहता है तो उसे ₹529 वाला प्लान खरीदना पड़ेगा. वही 84 दिन के प्लान के लिए यूजर को ₹739 देने होंगे.

589 Rs Plan और 789 Rs Plan

वही 56 दोनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा वाले “जिओ सावन प्रो प्लान” की कीमत 589 रूपए और 84 दिन वाले प्लान की कीमत ₹789 है. जिओ सावन प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ लेने के लिए यूजर को जिओ सावन ऐप डाउनलोड करना होगा .उसके बाद ऐसी सेटिंग में जाकर अपने पसंदीदा संगीत की भाषा को सेट करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

0

Best symphony air coolers: किफायती दाम में सेविंग और जबरदस्त कूलिंग की चाहत तो हर कोई रखता है लेकिन अधिकतर लोगों की ये चाहत अधूरी ही रह जाती है क्युंकि उन्हें कम दाम में अधिक कूलिंग देने वाले कूलर मिलते ही नहीं है. लेकिन आज के बाद ये सब आपके साथ नहीं होगा हम आपको कुछ बेहतरीन कूलर बताने वाले हैं जिन्हें चर्चित ब्रांड सिंफनी के द्वारा ऑफर किया जाता है. इस लिस्ट में 12 लीटर से लेकर 75 लीटर तक के कूलर शामिल किए गए हैं. आप अपनी सहुलियत के हिसाब से किसी भी कूलर को ले सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

symphony air coolers 22 लीटर

इस कूलर को कंपनी की तरफ से 22 लीटर के वॉटर टैंक के साथ ऑफर किया जाता है. इसमें साइ़ड में घास की जगह हनीकॉम्ब कूलिंग पैड दिए जाते हैं जो कूलिंग अधिक देते हैं. इनके सहारे आपका जल्दी ठंडा हो जाता है और देर तक गर्मी नहीं लगने देता है. इसमें आपको मल्टीस्टेज फिल्टर मिल जाता है. आप इसकी खरीद 5,699 रुपये में कर सकते हैं और आई-प्योर तकनीक से लैस शुद्ध हवा का सुख ले सकते हैं. यह अमेजन इंडिया पर मौजूद है.

symphony air coolers 27 लीटर

सिंफनी का यह कूलर एक मध्यम साइज के रूम के लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है. इसमें 27 लीटर की क्षमता वाला वाटर टैंक दिया जाता है. इसमें भी बेहतर कूलिंग के लिए आई-प्योर तकनीक दी गई है. इसमें मूव करने के लिए कैस्टर व्हील दिए जाते हैं. जिसके कारण इसे मिनटों में कहीं भी सेट कर सकते हैं. इसे भी आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 7,790 रुपये तय की गई है, हालांकि कुछ ऑफर्स वगैरह लगाकर कम में लिया जा सकता है.

symphony air coolers With Honeycomb Pads

सिंफनी के इस कूलर में हनीकॉम्ब पैड दिए जाते हैं.साथ कूलर ऑटोस्विंग तकनीक के साथ में पेश किया जाता है. इसमें 75 लीटर का वाटर टैंक दिया जाता है. इस कूलर की खास बात है कि ये अन्य कूलर की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करता है. क्लासिक डिजाइन के साथ आने वाला इस कूलर को आप अमेजन से 13,337 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंं- Disney+Hotstar का बड़ा ऐलान,अब फ्री में देख सकेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप,पढ़ें पूरी ख़बर

symphony air coolers 55 लीटर

55 लीटर के वाटर टैंक के साथ आने वाले इस कूलर को आप अमेजन से ले सकते हैं. इसकी कीमत 13,490 रुपये है. इसमें तीनों साइड में हनीकॉम्ब पैड दिए जाते हैं. इसको प्लास्टिक बॉडी के साथ तैयार किया गया है. इसमें नीचे की तरफ कैस्टर व्हील दिए गए हैं जिनके सहारे इसे मूव करना बहुत आसान है. इसमें आपको कई तरह के कूलिंग मोड्स देखने को मिल जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Disney+Hotstar का बड़ा ऐलान,अब फ्री में देख सकेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Disney+Hotstar: जब से जिओ सिनेमा ने क्वालिटी प्लेटफार्म पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है तब से डिजनी+ हॉटस्टार ( Disney+Hotstar) के सब्सक्रिप्शन में कमी देखी जा रही है. जिसके कारण कंपनी के रेवेन्यू में असर पड़ा है. जिसके बाद Disney+Hotstar ने निर्णय किया है कि एशिया कप और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लोग अपने स्मार्टफोन पर फ्री में देख सकेंगे.

खेल को ज्यादा लोगों का पहुंचाने का है प्रयास

इस फैसले को करने के बाद डिजनी+हॉटस्टार का कहना है कि आप हमारे इस निर्णय का उद्देश्य क्रिकेट के खेल को देश में अधिक से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचाना है. बता दें जिओ सिनेमा द्वारा IPL 2023 की फ्री स्ट्रीमिंग करने के कारण डिजनी+ हॉटस्टार को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ेंं- Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

disney plus hotstar
#image_title

डिजनी+हॉटस्टार के हेड ने कही ये बात

डिजनी हॉटस्टार के हेड के अधिकारिक बयान के मुताबिक डिजनी+ हॉटस्टार OTT उद्योग में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम दर्शकों को नई नई चीजों को पेश कर रहे हैं जिसके कारण हमें पूरे विश्व में अपने दर्शकों को खुश करने में सहायता होगी. एशिया कप और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में दर्शकों को मुफ्त दिखाने का निर्णय हमारे इकोसिस्टम को विकसित करने में सहायता करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बेहद कम दाम में Hammer ने अपनी धांसू फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच की लॉन्च,तुरंत देखें डिटेल

0

Hammer: अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको हाल ही में लांच हुई एक ऐसी नामी ब्रांड की स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं जिनके फीचर्स, कीमत और डिजाइन को देखकर आप का मन इन स्मार्ट वॉच को लेने का हो उठेगा. आपको बता दें आज हम हैमर फिट+ स्मार्टवॉच (Hammer fit+) के बारे में बताने वाले हैं जिसे कंपनी ने कल लॉन्च किया है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

खासियत

Hammer fit+ स्क्वायर डायल और मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ पेश की गई है. स्मार्ट वॉच के साइज की बात करें तो यह 1.85 इंच की डिसप्ले के साथ आती है. स्मार्ट वॉच का रेजोल्यूशन 240×286 पिक्सेल है.सेफ्टी के लिए स्मार्ट वॉच में यूजर पासवर्ड भी लगा सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर 2 दिन तक चल सकती है.

ये भी पढ़ेंं- Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

Hammer fit+
Hammer fit+

हेल्थ फीचर्स

Hammer fit+ में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट वॉच में पीरियड ट्रैकर,हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर जैसे फीचर मिलते हैं. स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ के द्वारा स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाती है. खास बात यह है कि स्मार्ट वॉच को AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिला हुआ है

कीमत

Hammer fit+ की कीमत की बात करें तो भारत में से ₹2399 में लॉन्च किया गया है. 11 जून से इसे अमेजन से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.पानी से सुरक्षा के लिए स्मार्ट वॉच IP67 रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Disscount on Tata Cars : Tiago सहित इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदे कही मौका हाथ से न निकल जाए

0

Disscount on Tata Cars : क्या आपको भी टाटा का कार पसंद हैं? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. टाटा इन दिनों अपने कार पर बम्पर छूट ऑफर रही है. जी हां! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी जून में अपनी गाड़ियों पर 35 हजार रुपये तक के फायदा दे रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कंपनी किन गाड़ियों पर कितने रुपये की छूट दे रही है? आइए आप लोगों को इस बात की जानकारी देते हैं.

Disscount on Tata Cars
सांकेतिक चित्र (File PHoto)

Disscount on Tata Cars : Tata Tiago

टाटा अपनी कार पर 35 हजार रुपये तक का छुट दे रही है. जिसमें 20 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

ये भी पढ़ें : TVS Jupitar का पसीना छुड़ाने आ गया नया Honda Dio H-Smart स्कूटर, स्मार्ट फीचर्स देख रह जायेंगे दंग

Disscount on Tata Cars : Tata Tigor

टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार Tata Tigor पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है, तो वहीं रेगुलर मैनुअल वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. दोनों ही वेरिएंट्स के साथ 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. कुल मिलाकर इस कार पर 35 हजार रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है.

Tata Altroz

टाटा की इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन (पेट्रोल) वेरिएंट पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, वहीं, पेट्रोल DCA वेरिएंट पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन वेरिएंट्स के साथ 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वहीं, इस कार के डीजल वेरिएंट पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Tata Harrier

टाटा मोटर्स अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा Harrier पर भारी छुट ऑफर कर रही है. कंम्पनी अपने इस कार पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blue Star का पोर्टेबल AC पर तगड़ी छूट के बाद हुआ बेहद सस्ता,खरीदने के लिए मची लूट,देखें ऑफर्स

0

Blue Star: देश के अधिकतर हिस्सों में अब भीषण गर्मी पढ़ने की शुरुआत हो चुकी है.गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब AC का सहारा खोज रहे हैं. अगर आप ही ऐसे लोगों में से एक हैं जो कम कीमत में शानदार ठंडक देने वाला AC खरीदना चाहते हैं आज हम आपको ब्लू स्टार (Blue Star) के 1 टन वाले पोर्टेबल एसी के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Blue Star 1 Ton Portable AC

मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है. भीषण गर्मी में भी ये ऐसी शानदार कूलिंग फेंकता है जो आपका पैसा वसूल कर देगी.

ये भी पढ़ेंं- Itel S23: 16GB रैम और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये गदर स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम, जल्दी करें धड़ाधड़ हो रही है बिक्री

Blue Star
Portable AC

कीमत

Blue Star 1 Ton Portable AC की कीमत बात करें तो इसकी कीमत 13% छूट के बाद
33900 रूपए है.बैंक ऑफर की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड से खरीदने पर 1250 रूपए का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस AC को फिलिप कार्ड से खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ प्रोडक्ट की वारंटी 1 साल और कंप्रेसर की गारंटी 5 साल दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल