Home Blog Page 54

IND vs AUS: पहली जीत के बाद क्या बोले वेड, इस खिलाड़ी की करी खूब तारीफ

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को करारी हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इस करो या मरो वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में अपनी मौजूदगी बनाए रखी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. वहीं इस जीत के बाद कप्तान मैथ्यू वेड काफी खुश नज़र आए वेड ने मैच के बाद कई बातें कही.

वेड ने क्या कहा

वेड ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा “आपको इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. यह कठिन कार्य था. केन रिचर्डसन की चोट के कारण काम में रुकावट आई और उन्हें आखिरी ओवर में मैक्सी को गेंदबाजी करनी पड़ी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, अपने 100वें टी201 में 100 रन बनाए. यह नहीं कहूंगा कि मैं आश्वस्त था, आधे रास्ते में मैं थोड़ा चिड़चिड़ा था. 19वें ओवर के बाद लगा कि हम 190 रन पर खेल रहे हैं, लेकिन आखिरी ओवर 30 रन पर चला गया.

ये भी पढे़ :धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, आईपीएल से कमाते है इतने रुपए

मैक्सवेल पर क्या बोले

आगे उन्होंने कहा “रिचर्डसन को चोट लग गई, इसलिए मैं एक ओवर कम कर पाया. अंत में सभी अच्छे मजे में थे, अगर मैक्सी ने उस ओवर में 30 रन नहीं बनाए होते तो शायद उसे 100 रन भी नहीं मिलते. लड़के अच्छे मूड में हैं, उम्मीद है कि हम अगले गेम में एक और खिलाड़ी को पछाड़ सकेंगे और इसे आखिरी गेम तक ले जा सकेंगे.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: हार के बाद क्या बोले कप्तान Surya Kumar Yadav, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों के टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला गुवाहाटी में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की भारत के लिए गायकवाड के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने कुछ खास पारी नही खेली. इस करो या मरो वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दम दिखाया और शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया. वहीं इस हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा जानिए.

क्या बोले सूर्या

हार के बाद सूर्या ने कहा “योजना मैक्सी को जल्द से जल्द आउट करने की थी. इतनी अधिक ओस के साथ 220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को कुछ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया हमेशा खेल में था. लड़कों से कहा कि हम उसे (मैक्सवेल) जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह पागलपन था. अक्षर एक अनुभवी गेंदबाज है, उसने सोचा कि ओस होने पर एक अनुभवी गेंदबाज के लिए हमेशा मौका रहता है, भले ही वह स्पिनर ही क्यों न हो। मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है.”

ये भी पढे़ :धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, आईपीएल से कमाते है इतने रुपए

मैक्सवेल ने खेली धाकड़ पारी

वहीं आपको बता दें ये मैच आखिरी गेंद तक गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. मैक्सवेल ने शानदार 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: ऋतुराज गायकवाड ने खेली धाकड़ पारी, खूब लगाए चौके छक्के

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों के टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. शुरुआत में भारत के बल्लेबाज़ों ने इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. ऐसे में सारी पारी संभाली ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने. गायकवाड ने आज शानदार तूफानी पारी खेली.

गायकवाड की शानदार पारी

बल्लेबाज़ी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड ने शानदार प्रदर्शन किया. गायकवाड ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शानदार शतक जड़ा. ऋतुराज गायकवाड ने मुश्किल वक्त में पारी को संभालते हुए 57 गेंदों में 123 रन बनाए. इस दौरान गायकवाड ने 13 चौके और 7 छक्के जड़ें. गायकवाड ने 215.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. गायकवाड की तूफानी पारी ने टीम को 200 का आंकड़ा छूने में मदद की.

ये भी पढे़ :धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, आईपीएल से कमाते है इतने रुपए

नही चला कोई भी बल्लेबाज

वहीं आपको बता दें इस मुकाबले में भारत का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया. ईशान किशन आज के मुकाबले में डक आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 39 रन बनाए. तिलक ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए. वहीं जायसवाल ने आज 6 गेंदों में 6 रन बनाए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

4 घंटे में चार्ज, 70 हजार से कम में मिलते हैं यह धाकड़ ईवी स्कूटर

0

Hero Electric Atria: बाजार में सस्ते ईवी स्कूटर काफी डिमांड में हैं। लोगों का ऐसे ईवी स्कूटर चाहिए जो जल्दी चार्ज हो जाते हों। आइए आपको इस खबर में ऐसे ही कुछ स्कूटरों के बारे में बताते हैं जो चार से पांच घंटे में चार्ज हो जाते हैं और जिनकी एक्स शोरूम कीमत 70 हजार से कम है।

Hero Electric Atria

यह डैशिंग स्कूटर दो कलर में आता है। फिलहाल बाजार में इसका केवल एक ही वेरिएंट अवेलेबल है। बाजार में यह 77690 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यह स्कूटर दो कलर ऑप्शन में आता है। Hero Electric Atria सड़क पर 25 km/hr की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 km तक चलता है।

दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

Atria 250 मोटर पावर के साथ आता है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। हीरो के इस स्कूटर में दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Hero Electric Atria में आरामदायक सफर के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है। इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: कौड़ियों की भाव में करें Hero Splendor Plus Xtec की खरीददारी, देती है ज्यादा माइलेज, जानें फीचर्स

Okinawa R30

यह स्मार्ट स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 Km तक चलता है। यह स्कूटर एक वेरिएंट में आता है। स्कूटर 25 Kmph तक की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 250 W की मोटर पावर मिलती है। Okinawa R30 735 mm की सीट हाइट मिलती है।

स्कूटर में बॉडी कलर फ्रंट फेंडर

Okinawa 61534 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसके दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक मिलता है। Okinawa R30 में सुरक्षा के लिए असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। स्कूटर में बॉडी कलर फ्रंट फेंडर दिए जा रहे हैं। इस स्कूटर का वजन 150 kg का है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बाजार में आ गई नई SUV, अब Hyundai creta का क्या होगा? जानें पूरी डिटेल

0

Renault Duster: बाजार में बिग व्हीलबेस के साथ आने वाली एसयूवी गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। इसी सेगमेंट में रेनॉल्ट अपनी धांसू एसयूवी डस्टर को नए रंग रूप में रीलॉन्च कर रहा है। New Renault Duster में नई लाइट, फ्रंट बंपर और लाइट दी गई है। यह कार इस बार पहले से अधिक लग्जरी फीचर्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी जा रही है। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai creta से होगा।

नया नाम Dacia Duster

जानकारी के अनुसार नई Renault Duster से 29 नवंबर को पोर्चुगल में पर्दा उठेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां इसका नाम Dacia Duster रखा गया है। यह पांच सीटर एसयूवी कार बेहद स्टाइलिश लुक के साथ पेश की जा रही है। पहली ग्लोबल मार्केट के बाद इसे इंडिया में लॉन्च करने की योजना है।

ये भी पढ़ें: कौड़ियों की भाव में करें Hero Splendor Plus Xtec की खरीददारी, देती है ज्यादा माइलेज, जानें फीचर्स

इस बार कार में Y शेप की लाइटें

इस बार इस कार को हाईब्रिड बनाया गया है। कार में इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो सड़क पर दौड़ते हुए इस कार को एडिशन पावर देगी। नई Renault Duster के फ्रंट बंपर और ग्रिल को पहले से अधिक मस्कुलर और एग्रेसिव बनाया गया है। इस नई एसयूवी में वाई शेप की लाइटें मिलेंगी। नई कार में हेडलाइट को बड़ा किया गया है। वहीं, इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ा गया है।

कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

New Renault Duster को इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह कार अनुमान है कि ग्लोबल मार्केट में पूरी तरह लॉन्च होने के बाद साल 2025 मे यह इंडिया में चलाने के लिए मिलेगी। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट आदि मिलेंगे।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

3 सेकंड में हवा से बातें करती है यह कार, खरीद ली तो देखने वालों का घर के आगे लग जाएगा जमघट

0

Audi e-tron GT: इंडियन कार बाजार में महंगी लग्जरी कारों को स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखा जाता है। बाजार में इस सेगमेंट में एक जबरदस्त कार है Audi e-tron GT. यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक और डिजिटल है। इसमें सभी एडवांस फीचर्स के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में ऑल व्हील ड्राइव आता है। यह कार हाई स्पीड कार है।

दो वेरिएंट आते हैं

जानकारी के अनुसार Audi e-tron GT महज 3.3 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। यह कार 250 kmph तक की टॉप स्पीड देती है। Audi की इस कार की कीमत 1.70 करोड़ एक्स शोरूम है। कार का टॉप मॉडल 1.94 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार etron GT और Rs etron GT दो स्टाइलिश वेरिएंट में आती है।

ये भी पढ़ें: कौड़ियों की भाव में करें Hero Splendor Plus Xtec की खरीददारी, देती है ज्यादा माइलेज, जानें फीचर्स

Audi etron  कर लंबाई 4989 mm

Audi etron GT और RS etron GT में 84 kWh की पावरफुल लिथियम ऑयन बैटरी पैक मिलता है। यह जानदार बैटरी सड़क पर 469 bhp की हाई पावर और 630 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार एक बार फुल चार्ज होने पर 481 km तक की हाई ड्राइविंग रेंज देती है। Audi e-tron GT की डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4989 mm की है। यह कार 1964 mm की चौड़ाई रखती है और इसकी हाइट 1418 mm की है।

कार में 20-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील

इस सुपर लग्जरी कार का व्हीलबेस 2903 mm का है, जिससे यह खराब और टूटी सड़क पर आरामदायक सफर देती है। कार में 20-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। यह कार एलईडी हेडलैंप और टेललाइट के साथ ऑफर की जा रही है। यह कार सिग्नेचर सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ आती है जो दिखने में बेहद अट्रैक्टिव लगती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, देखें बदलाव

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुवाहाटी में हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वही दोनों की टीमों में खास बदलाव भी हुए हैं. करो या मरो वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीन बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड, जॉनसन और केन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं भारत ने एक बदलाव किए हैं. भारत ने मुकेश कुमार की जगह आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढे़ :धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, आईपीएल से कमाते है इतने रुपए

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दियों में सुबह उठते ही गर्दन दर्द की बढ़ सकती हैं समस्याएं, ऐसे करें बचाव

Neck Pain Problem in Winter: रात में सोने के बाद सुबह उठते ही गर्दन में अचानक दर्द की समस्या बढ़ जाती है. सर्दी के दिनों गर्दन में ठंड लगने के कारण भी सूजन बढ़ जाती है जिससे दर्द की समस्या बढ़ जाती है. कई बार रात में सोते समय गर्दन टेढ़ा होने से नसें दब जाती हैं जो बाद में तेज दर्द का कारण बन जाती हैं. हालांकि कुछ खास तरह के उपाय से गर्दन दर्द से राहत पाया जा सकता है. आइए जानते हैं…

गर्म पानी से गर्दन की करें सिंकाई

सर्दी हो या गर्मी गर्दन में मोंच के दर्द से राहत के लिए गर्म पानी से सिंकाई की जा सकती है. गर्म पानी की सिंकाई से दर्द के साथ-साथ सूजन भी कम होती है. गर्म पानी से सिंकाई की प्रकिया दिन में तीन बार करने से दर्द गायब हो सकता है.

गर्दन दर्द से राहत के लिए हल्दी-दूध का करें सेवन

रात में सोते समय तकिया के गलत इस्तेमाल से गर्दन में मोंच आ जाती है जिससे राहत के लिए हल्दी-दूध का सेवन सबसे बेहतर ऑप्शन है. हल्दी-दूध के सेवन से दर्द से राहत के साथ-साथ इम्यूनिटी हेल्थ भी बेहतर होती है.

गर्दन पर आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

सर्दी के दिनों में तकिया के गलत इस्तेमाल या ठंड लगने के कारण गर्दन में सूजन के साथ-साथ तेज दर्द की समस्या बढ़ जाती है जिससे राहत के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है. 10/15 मिनट तक आइस क्यूब के इस्तेमाल से दर्द दूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें: मोरिंगा के पत्ते से सेहत को मिलते हैं कई फायदे,ऐसे सेवन से ये गंभीर बीमारियां भी हो जाएंगी छू-मंतर, जानें

योग दिलाएगा गर्दन दर्द से राहत

सुबह उठते ही गर्दन दर्द से राहत के लिए योग और शारीरिक एक्सरसाइज सबसे बेहतर हो सकता है. सर्दी हो या गर्मी गर्दन मोंच के दर्द से राहत के लिए योग और शारीरिक एक्सरसाइज करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

7 लाख से कम में 5 सीटर कार आएगी घर, पूरी फैमिली के लिए 391 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा

0

Hyundai Exter: मिडिल क्लास फैमिली को कम कीमत में ज्यादा चाहिए। बाजार में ऐसी ही कुछ कारें हैं तो 7 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस में मिलती हैं। इनमें फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताते हैं।

Hyundai Exter

यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आती है। कार के अलग-अलग वेरिएंट में 19.2 से लेकर 19.4 kmpl तक की माइलेज निकलती है। Hyundai Exter 5 सीटर कार है, जिसमें 17 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इस कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह हाई स्पीड कार है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

5 स्पीड गियरबॉक्स

यह कार 1197 सीसी इंजन के साथ आती है। इसमें दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार मैक्सिमम 81.8 bhp तक की पावर देती है।  इस कार में सात कलर आते हैं। हुंडई की यह एसयूवी कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में अलॉय व्हील का भी ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: कौड़ियों की भाव में करें Hero Splendor Plus Xtec की खरीददारी, देती है ज्यादा माइलेज, जानें फीचर्स

Citroen C3

इस कार में दो इंजन ऑप्शन आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 300 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें बड़ी फैमिली का सामान आसानी से आता जाता है। कार का टॉप मॉडल  8.80 लाख का आता है। इसमें सात वेरिएंट और बड़े टायर साइज मिलते हैं।

बड़ी लाइट और एयरबैग

इस कार में 19.3 kmpl तक की माइलेज मिलती है। यह कार पेट्रोल इंजन में मिलती है। कार में 1198 cc  और 1199 cc का इंजन मिलता है। कार में 80.46  से लेकर 108.62 bhp तक की पावर मिलती है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें बड़ी हेडलाइट और एयरबैग दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नया EV स्कूटर, 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और शानदार स्पीड

0

Simple Dot One: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Simple एनर्जी नया ईवी स्कूटर लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि कंपनी 15 दिसंबर को अपने इस स्कूटर का पेश करेगी। इसका नाम रखा गया है Simple Dot One. यह न्यू जनरेशन स्कूटर कंपनी के पुराने स्कूटर Simple One से एक कदम आगे होगा। फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर के पावरट्रेन और फीचर्स के बारे में काई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर बाजार में पहले से मौजूद Ola S1X को टक्कर देगा।

30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज

बताया जा रहा है कि Simple Energy अपने इस नए स्कूटर का प्राइस एक लाख रुपये एक्स शोरूम रख सकती है। इसमें 3.7 kWh का बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 160 km तक चलेगा। इसमें 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज होगी। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, आरामदायक सस्पेंशन और बड़ी हेडलाइट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: 73KM की माइलेज वाली इस बाइक को ₹65 हजार से भी कम में बनाएं अपना, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

7-इंच की TFT कंसोल

Simple Dot One में 7-इंच की TFT कंसोल मिलेगा। इसमें एलईडी लाइट और स्पीडोमीटर दिया गया है। यह स्कूटर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आएगा। इसमें डिस्क ब्रेक मिलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो चंद सेकंड में ही तेज गति पकड़ लेगा।

सिंगल चार्ज पर 212 km की ड्राइविंग रेंज

बाजार में कंपनी का पहले से ईवी स्कूटर Simple One मिलता है। यह स्कूटर 5.54 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह ईवी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर में दो वेरिएंट और चार कलर मिलते हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/hr की है। यह सिंगल चार्ज पर 212 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। स्कूटर में 5 Kwh की मोटर पावर मिलती है। यह हाई स्पीड स्टाइलिश स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें