Home Blog Page 477

iPhone 15 की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा, इस तारीख को पहली सेल हो सकती है शुरू,जानें

0

iPhone 15: देश में इस समय इन दिनों यूजर्स के बीच Iphone 15 सीरीज की को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब इस चर्चा को विराम मिल सकता है क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि आईफोन अपने लॉन्चिंग इवेंट को 12 या 13 सितंबर को कर सकता है. अगर इन दोनों तारीख में से किसी तारीख में आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग हो जाती है तो हो सकता है कि आईफोन के फैंस आईफोन 15 को 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर पाएंगे और हो सकता है कि ये 22 सितंबर को बाजार में भी आ जाए.

iPhone 15
iPhone 15

फोटो हुई थी लीक

लीक्स के द्वारा हाल ही में ये पता चला था कि आईफोन 15 इस बार गुलाबी रंग में भी पेश किया जा सकता है.बता दें जो फोटो लीक हुई थी उसमें एप्पल के आईफोन के डिजाइन को दिखाया गया था इसमें देखा गया ये फॉक्सकॉन के सुरक्षा बैज के साथ था. हालांकि उस लीक पर कुछ ही समय में विराम लग गया लेकिन अब जो तस्वीर चर्चा में है. उसमें ये फोन पिंक कलर में पेश किया जा सकता है. इसके बारे में कोई स्पष्ट अपडेट तो नहीं है लेकिन कुछ दिन पहले लीक्स के आधार पर दावा किया गया कि ये फोन ग्रे टोन कलर में एंट्री करेगा लेकिन चंद समय बाद ही इस पर रोक लग गई.

यह भी पढ़े:- Oneplus के जल्द लॉन्च होने वाले इस फोल्डेबल फोन की कीमत का हुआ खुलासा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

आईफोन 15 कैमरा

संभावनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि आईफोन 15 नीला रंग टाइटेनियम मटेरियल के साथ दस्तक देगा. इसमें स्टेनलैस स्टील को रिप्लेस करके ब्रश फिनिश मिलेगी. इसके अलावा उम्मीद हैं कि आईफोन 15 प्रो’ के लिए गहरा लाल रंग और ‘आईफोन 15’ और ‘आईफोन 15 प्‍लस’ को हरे रंग में पेश कर सकती है. कैमरे के बारे में उम्मीद जताई जा रही है iphone 15 कि बेस मॉडल में 48MP का IMX803 कैमरा हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oneplus के जल्द लॉन्च होने वाले इस फोल्डेबल फोन की कीमत का हुआ खुलासा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

0

देश में Oneplus के पहले फोल्डेबल फोन की चर्चा काफी समय से हो रही है.वनप्लस अपने इस फोन को Oneplus open के नाम से बाजार में जल्द लॉन्च करने वाला है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि Oneplus इस फोन को 29 अगस्त को लॉन्च कर सकता है. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि इसकी लॉन्चिंग में और ज्यादा देरी हो सकती है लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले इसके संभावित कीमत का खुलासा हो गया है.आइए आपको इसकी संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

OnePlus
image Credit(Google)

स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर मैक्स जैंबोर के मुताबिक Oneplus open में दो डिस्प्ले होंगी.फोन की मुख्य डिस्प्ले 7.8 इंच और सेकेंडरी डिस्प्ले 6.3 इंच की होगी. इसमें फ्लैट आईलैंड कैमरा, बाईं साइड में सेकेंडरी डिस्प्ले और अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है. यह फोन Oxygen OS Fold पर काम करने में सक्षम होगा.

यह भी पढ़े:- Twitter New feature: मस्क ने X पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर का किया ऐलान,पढ़ें किसे मिलेगा लाभ

कैमरा

फोन में फ्रंट पैनल पर दो सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकते हैं.फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आएगा. इसमें 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.

प्रोसेसर और रैम

फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो ये 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है.इसमें परफॉरमेंस के लिए कंपनी शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर सकती है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस की सुविधा इसमें दी जाएगी.

संभावित कीमत

टिपस्टर योगेश्वरा के मुताबिक Oneplus Open की कीमत देश में 120000 रूपए से कम होगी. हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत के संबंध में कोई भी खुलासा नहीं किया है. अगर ये फोन इसी संभावित कीमत पर आता है तो सैमसंग के फोल्डेबल स्माटफोन को कड़ा मुकाबला देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter New feature: मस्क ने X पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर का किया ऐलान,पढ़ें किसे मिलेगा लाभ

0

Twitter New Feature: हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब जानकारी मिल रही है कि ट्विटर यानी X पर जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग का फीचर भी यूजर्स को मिलने वाला है.आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Twitter New feature
Twitter x

लाइव स्ट्रीमिंग फीचर पर मस्क कही ये बात

एलन मस्क में लाइव स्ट्रीमिंग का एलान करते हुए है कि लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग अब काफी अच्छी काम करता है पोस्ट करने के लिए आप केवल कैमरे की तरह दिखने वाले वाले बटन को टैप करें. एलन मस्क ने साथ यह भी कहा कि इस फीचर में और अधिक सुधार की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही यूज़र वीडियो को भी डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन केवल वेरीफाइड यूज़र ही यशोदा का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़े:- Oneplus के जल्द लॉन्च होने वाले इस फोल्डेबल फोन की कीमत का हुआ खुलासा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

X पर सिर्फ यही लोग कमा पाएंगे पैसा

एलन मस्क ने रेवन्यू मॉडल से जुड़ी जानकारी को ट्वीट के द्वारा साझा करते हुए कहा कि ऐड रेवन्यु शेयर योग्य होने के लिए आपको X प्रीमियम का सब्सक्राइबर होना जरूरी है.अगर Premium के सब्रकाइबर नहीं है तो आपकी पोस्ट से होने वाली कमाई X रख लेगा.यह प्रोग्राम हर किसी के लिए खुला है. लेकिन पैसा कमाने के लिए ब्लू टिक लेना होगा जिसके लिए यूजर को हर महीने ₹660 महीने देने होंगे.

ऐसे होगी कमाई

ट्विटर पर ऐसे टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर्स उनके अकाउंट पर 500 वर्ष की संख्या है वह ट्विटर द्वारा शुरू किए गए Twitter ads revenue sharing program का हिस्सा बन सकते हैं और इसमें अप्लाई कर सकते हैं. यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट से जिस फोटो और वीडियो को शेयर करेंगे उन पर आए एड्स के द्वारा कमाई को कर सकते हैं.

ये होगा प्रोसेस

इस प्रोग्राम का हिस्सा लेने के लिए आपको अपने ट्विटर पर मोनेटाइजेशन में जाकर Ads Revenue Sharing के विकल्प जाना होगा.और अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर करनी होगी. जिसकी बाद ऐड से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ट्विटर यूजर के बैंक अकाउंट में शेयर कर देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

टीम के लिए ठोके 51 शतक अब छोड़ना पड़ रहा है देश,पढ़ें पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की अजब कहानी

0

पाकिस्तान के इस घातक बल्लेबाज़ ने देश छोड़ने का फैसला ले लिया है. इस फैसले के बाद पकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल फवाद आलम अब पाकिस्तान छोड़ अमेरिका शिफ्ट होने के मूड में हैं. फवाद ने यह जानकारी देकर सबको चौका दिया. बताया जा रहा है के फवाद अब अमेरिका में अपना क्रिकेट का सफर पूरा करेंगे. वही आपको बता दे पाकिस्तान के फवाद आलम घरेलू क्रिकेट में जाना माना नाम हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए फवाद ने 14 हज़ार से अधिक रन बनाए है.

टीम में नही मिल रही थी जगह

फवाद आलम
फवाद आलम

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फवाद पाकिस्तान टीम में सिलेक्ट न होने कि वजह से नाराज़ बताए जा रहे थे. उन्होंने ने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था उनके बाद टीम ने उन्हें वापिस नही लिया. फवाद ने टीम के लिए कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, 19 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.88 की औसत से कुल 1011 रन बनाए और बल्ले से कुल 5 शतक निकाले हैं. वही टेस्ट के बाद वनडे में भी टीम ने उन्हें ज्यादा मौका नही दिया वनडे में उन्होंने सिर्फ 38 मैच ही खेले हैं. 38 मैचों में उन्होंने 40 से उपर ही औसत से कुल 966 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: T 20 में हार की वजह है हार्दिक और द्रविड़ की लड़ाई, इस दिग्गज खिलाड़ी ने ठोका दावा

ठोके है 51 शतक

फवाद आलम
फवाद आलम

घरेलू क्रिकेट में फवाद ने खेलते हुए 51 शतक ठोके हैं. वही आपको बता दे फवाद अब अमेरिका में शिफ्ट हो जायेंगे और अपने क्रिकेट करियर को वह वही से आगे बढ़ाएंगे. 37 साल के फवाद की अब पाकिस्तान के टीम में वापसी लगभग न के बराबर हो गई थी. फवाद अब अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट में खेलते नज़र आयेंगे. फवाद और शिकागो किंग्समैन का करार हो भी गया है. वही फवाद ऐसे पहले खिलाड़ी नही हैं जो अमेरिका क्रिकेट से जुड़ेंगे पहले भी चार खिलाड़ी यह कदम उठा चुके हैं. समी असलम, हमाद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन ने यह फैसला पहले ही ले लिया था. अब फवाद भी इन्ही के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. अब देखने वाली बात होगी क्या फवाद अमेरिका जाकर अपने क्रिकेट करियर में चार चांद लगा पाते है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: T 20 में हार की वजह है हार्दिक और द्रविड़ की लड़ाई, इस दिग्गज खिलाड़ी ने ठोका दावा

0

IND vs WI: भारत इस वक्त वेस्ट इंडीज़ दौरे पर है. टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में अपना जलवा बिखेरने के बाद टीम इंडिया टी 20 मुकाबले में धराशाई हो गई. टीम इंडिया ने पांच मैचों के टी 20 सीरीज में दो मुकाबले गवां दिए है. वही टी 20 के इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या लीड कर रहे है. अब ऐसे में पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गए है. वही पांड्या की कप्तानी के साथ साथ राहुल द्रविड़ जो के टीम इंडिया के कोच है उन पर भी कई प्रश्न उठ रहे हैं. वही भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या और द्रविड़ को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है. पार्थिव पटेल का कहना है के टीम इंडिया के हेड कोच हार्दिक पांड्या को सपोर्ट नही करते हैं.

पांड्या को नेहरा चाहिए राहुल नही

हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा
हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा

वही पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल का यह मानना है के कप्तान हार्दिक पांड्या को आशीष नेहरा जैसा कोच चाहिए जो उन्हें सपोर्ट करता हो न के राहुल द्रविड़ जैसा कोच. आपको बता दे हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपनी कप्तानी के अंदर गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में खिताब जिताया था, वही गुजरात के दूसरे सीजन के टीम फाइनल तक पहुंची थी और चेन्नई से हार गई थी. वही पांड्या का साथ आशीष नेहरा ने खूब दिया था. नेहरा टीम के हेड कोच हैं.

यह भी पढ़े:- तो इसलिए अपनी पत्नी पर हिजाब पहनने का दबाव बनाते हैं इरफान पठान, जानें क्या है सच्चाई

पार्थिव ने किया बड़ा दावा

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

पार्थिव ने क्रिकबज से बात चीज करते हुए कहा “हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर कई उदाहरण सामने आए हैं जिसमें गलतियां हुई हैं. पहला अक्षर पटेल को उस मैच में वो ओवर देना था जब निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी के लिए आए थे. और आज, ये (दूसरे टी20 इंटरनेशनल में) चहल को चौथा ओवर न देना. हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में गुजरात टाइटंस के साथ शानदार रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस में उन्हें आशीष नेहरा का सपोर्ट मिला.”

आज है करो या मरो का मुकाबला

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

वही आपको बता दें आज भारत और वेस्ट इंडीज़ का तीसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने पहले दो मुकाबले गवा दिए है वही आज का मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है. अगर आज भारत यह मुकाबला हार जाता है तो उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तो इसलिए अपनी पत्नी पर हिजाब पहनने का दबाव बनाते हैं इरफान पठान, जानें क्या है सच्चाई

0

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ इरफान पठान अक्सर अपनी पत्नी के हिजाब को लेकर विवादों में घिरे रहते है. सोशल मीडिया पर इरफान पठान अपनी पत्नी के साथ हमेशा तस्वीरें साझा करते है. तस्वीरों में उनकी पत्नी हिजाब पहने रहती है. सोशल मीडिया पर इरफान को इस कारण खूब ट्रोल भी किया जाता है. आपको बता दें इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ की पत्नी सफा बेग उनसे करीब 10 साल छोटी हैं. हालाकि इरफान की पत्नी सफा बेग की कुछ ऐसी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं जिनमे उनका चेहरा साफ दिखता है. सफा बेग की यह तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती है.

सऊदी की रहने वाली थी सफा बेग

इरफान पठान और सफा बेग
इरफान पठान और सफा बेग

गौरतलब को के इरफान पठान की पत्नी सफा बेग इरफान से करीब 10 साल छोटी है. इन दोनो की मुलाकात दुबई में साल 2014 में हुई थी, जिसके दो साल बाद इस जोड़े ने साल 2016 में शादी रचा ली थी. सफा मूल रूप से सऊदी अरब की रहने वालीं हैं. सफा का जन्म 28 फरवरी साल 1994 में हुआ था.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: भारत पर बड़ा खतरा, 17 साल पुराना रिकॉर्ड हो सकता है चकना चूर

हिआब में नज़र आती है सफा बेग

सफा बेग
सफा बेग

इरफान पठान अपनी पत्नी संग अक्सर सतवीरें साझा करते रहते है. लेकिन उन सभी तस्वीरों में इरफान की पत्नी सफा बेग हिजाब पहने नजर आती हैं. दरअसल इस्लाम धर्म में मुस्लिम महिलाए हिजाब लगातीं है. जिनमे उनका चेहरा ढाका होता है. इसको लेकर इरफान आए दिन ट्रेलर्स के निशाने पर रहते हैं. वही इरफान की पत्नी ने खुद एक बार इस पर चुप्पी तोडी थी इरफान की पत्नी सफा बेग ने खुद बताया था के वह अपनी मर्जी से हिजाब पहेंती हैं, और इरफान पठान एक अच्छे पति की तरह उन्हें सपोर्ट करते है.

मशहूर मॉडल रही हैं सफा बेग

इरफान पठान और सफा बेग
इरफान पठान और सफा बेग

वही आपको बताते चले सफा बेग एक मशहूर मॉडल रह चुकीं हैं. मिडिल ईस्ट में इरफान की पत्नी का खूब जलवा रहा है. इंटरनेट पर भी इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं. वही इरफान पठान को सफा बेग से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. दोनो जोड़ी साल 2014 में मिले थे तब से लेकर साल 2016 तक दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे थे. और साल 2016 में दोनो ने शादी रचा ली थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp में आने वाला है ये नया “वॉइस चैट फीचर” यूजर्स को होगा ये फायदा,जानें

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन गया है जो कि हर किसी के स्मार्टफोन में मौजूद रहता है.अब व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाना वाला है जिससे व्हाट्सएप पर बने ग्रुप के सभी सदस्य ऑडियो चैट में एकदूसरे से बात कर सकेंगे.बता दें व्हाट्सएप जल्द ही ऐसा फीचर भी लाना वाला है जिससे यूजर्स को टैब्स के बीच में आसानी से स्विच करने की सुविधा दी जाएगी.इस सुविधा के बाद यूजर्स को स्क्रीन पर राइट(दाईं) और लेफ्ट(बाईं) स्वाइप करके कॉल्स और चेट्स पर जा पाएंगे.

Whatsapp
Whatsapp new feature

वॉइस चैट फीचर में नहीं सुनाई देगी रिंगटोन

WaBetainfo के अनुसार वॉइस चैट फीचर ग्रुप कॉल फीचर की तरह ही काम करेगा.लेकिन इस फीचर में ग्रुप के सदस्यों को वॉइस चैट का शुरू होने से पहले रिंगटोन सुनाई नही देगी बल्कि नोटिफिकेशन दिखाई देगा.बता दें अब व्हाट्सएप पर एक साथ 32 लोग वीडियो और ऑडियो ग्रुप में बातचीत कर सकते हैं. अभी तक अधिकतम 16 लोग ही ग्रुप में बातचीत कर पाते थे.

यह भी पढ़े:- Twitter New feature: मस्क ने X पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर का किया ऐलान,पढ़ें किसे मिलेगा लाभ

आने वाला है सिक्योरिटी फीचर

बता दें हाल ही में व्हाट्सएप की चैट को सुरक्षित रखने के लिए अपने एक और नए सिक्योरिटी फीचर को लाने की जानकारी दी है.इस सिक्योरिटी फीचर्स आने के बाद किसी की प्राइवेट चैट को किसी के लिए देखना संभव नहीं होगा.आइए आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

मीडिया फाइल भेजना होगा आसान

जिससे मुताबिक अब whatsapp पर मीडिया फाइल को भेजना और आसान हो जाएगा. आप जब किस दूसरे व्यक्ति को मिडिया फाइल भेजेंगे तो आपने कितनी फाइन भेजी हैं ये नंबर आपको सामने दिखेगा.फ़िलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है बहुत जल्द इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

चैट ऐसे होगी सुरक्षित

व्हाट्सएप फीचर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अब व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप के अंदर जिस चैट पर चाहें उस पर अपना पासवर्ड लगा सकते हैं. इसके बाद कोई व्यक्ति अगर आपका व्हाट्सएप खोलता भी है तो वह आपकी प्राइवेट चैट को नहीं पढ़ पाएगा.क्योंकि उस चैट पर आपने पासवर्ड लगा कर रखा होगा. व्हाट्सएप पर फीचर के आने के बाद यूजर्स प्राइवेसी के मामले में राहत की सांस ले सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheapest Refrigerator : इन नामी ब्रांड के फ्रिज की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट,फटाफट कर लें खरीदारी

0

Cheapest Refrigerator: देश में भी मानसून का सीजन चल रहा है और इस वजह से फ्रीज के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.अगर आपके यहां फ्रीज नहीं है तो आपको इससे बढ़िया फ्रिज की अवसर खरीदने का नहीं मिलेगा.आज Whirlpool और Samsung के जिस फ्रिज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं फ्रिज की कीमत ₹15000 से कम है लेकिन फीचर एक से बढ़कर एक किए गए हैं. तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं Whirlpool के फ्रिज के बारे में.

Cheapest Refrigerator
Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool के इस फ्रिज की अगर बात करें तो यह फ्रिज 190 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह फ्रिज इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत जल्दी कूलिंग करता है. फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिजली जाने के बाद भी यह 9 घंटे तक खूब ठंडा रहता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 12370 में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े:- Twitter New feature: मस्क ने X पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर का किया ऐलान,पढ़ें किसे मिलेगा लाभ

Samsung mini Refrigerator
Samsung mini Refrigerator

Samsung mini Refrigerator

अगर आपका परिवार छोटा है तो आपके लिए सैमसंग का यह मिनी फ्रिज बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फ्रिज में 183 लीटर की क्षमता है. फ्रिज डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है ये फ्रिज बिजली की खपत तो कम करता ही है साथ ही शोर भी नहीं करता है. इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे इसकी कीमत 17999 रूपए है लेकिन इसे छूट के बाद 13790 रूपये में खरीदा जा सकता है.

नोट: कीमतों में फेरबदल ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है इसके लिए हम उत्तरदाई नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs WI: भारत पर बड़ा खतरा, 17 साल पुराना रिकॉर्ड हो सकता है चकना चूर

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच गुयाना में आज तीसरा टी 20 मुक़ाबला खेला जाएगा. वही पांच मैचों के इस टी 20 मुकाबले मे भारत ने पहले दो मुकाबले अपने हाथों से गवां दिया है. वही अगर भारत के दृष्टिकोण से देखे तो यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है. टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को किसी भी तरह से जीतना होगा. वही अगर भारत यह मुकाबला आज हाथ से गवा देती है तो 17 साल पुराना रिकॉर्ड आज टूट सकता है.

क्या है 17 साल पुराना रिकॉर्ड?

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

भारतीय टीम ने किसी भी मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के हाथों 3 मैचों के किसी भी सीरीज में शिकस्त नही झेली है. आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2006 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में हार झेली थी. तब से लेकर अब तक यह रिकॉर्ड रहा है के टीम किसी भी तीन मैचों के सीरीज में हारी नही है. वही अगर आज भारत वेस्ट इंडीज़ से मुकाबला हार जाता है तो 17 साल पुराना यह रिकॉर्ड आज धराशाई हो जायेगा. कप्तान पांड्या किसी भी हाल में आज वेस्ट इंडीज़ से हार अपने नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड नही करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच निर्णायक मुक़ाबला आज, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

तिलक बटोर रहे सुर्खियां

तिलक वर्मा
तिलक वर्मा

वही वेस्ट इंडीज़ के साथ इस टी 20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां एक के बाद एक कर बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं थे तो वही तिलक दोनो ही मुकाबले में टीम के लिए डटे रहे और अपने बल्ले से चौके और छक्के लगाते रहे. वही पहले टी 20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए तो वही दूसरे टी 20 मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़ दिए. तिलक ने 41 गेंदों में 51 रन बनाए.

बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन
ईशान किशन

वही लगातार दो हारों के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. बैटिंग ऑर्डर को बज़बूत करते हुए टीम यशस्वी जयसवाल को टीम में मौक़ा दे सकती है. वही टीम अगर ऐसा करती है तो किसी एक खिलाड़ी को बैठना होगा. चर्चा है के टीम ईशान को तीसरे टी 20 मुकाबले में आराम दे सकती है. ईशान का बतौर ओपनर टी 20 के इस मुकाबलों में कुछ खास नही रहा है. पहले मुकाबले में ईशान ने 6 तो वही दूसरे में 27 रन बनाए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

DigiLocker: अब डिजिलॉकर से बनेगा पासपोर्ट,ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की नहीं होगी जरूरत,पढ़ें प्रोसेस

0

DigiLocker: भारत सरकार ने दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए गवर्नमेंट ऑथराइज्ड आइडेंटिफिकेशन स्टोरेज सिस्टम यानी DigiLocker को शुरू किया था. अब सरकार इसे ही अपनी विभिन्न सेवाओं से जोड़ रही है.बता दें हाल ही में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अब गूगल ने भी DigiLocker के साझेदारी का ऐलान किया था.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

DigiLocker
DigiLocker

ये होंगे फायदे

डिजिलॉकर एक सरकारी प्लेटफॉर्म है यहां आपके के डॉक्यूमेंट पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आप अपने डॉक्यूमेंट को यहां सुरक्षित रख सकते हैं. और अपनी अपनी मार्कशीट,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज को सेव कर सकते हैं और कभी आप अगर ट्रैफिक पुलिस वाले पकड़ लें तो डिजी लॉकर में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आप दिखा सकते हैं. इससे ये फायदा होगा कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल कॉपी अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.डिजिलॉकर को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:- Oneplus के जल्द लॉन्च होने वाले इस फोल्डेबल फोन की कीमत का हुआ खुलासा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

पासपोर्ट बनवाने के लिए भी होगा डिजिलॉकर का इस्तेमाल

पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए के लिए भी सरकार ने डिजिलॉकर की सुविधा को शुरू कर दिया है जिस व्यक्ति को पासपोर्ट बनवाना है और डीजी लॉकर में उसके सारे डॉक्यूमेंट अगर सेव है तो उसे अब अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट पासपोर्ट ऑफिस में ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वह पासपोर्ट अप्लाई करने की अधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर सीधे डिजिलॉकर द्वारा अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल