Home Blog Page 474

Gadar 2 के लिए ऐसे बुक करें सस्ती कीमत में टिकट, मिलेगा हजारों का कैशबैक,करें जल्दी और पढ़ें डिटेल

0

Gadar 2 के लिए लोग खासे एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. सनी देओल और अमीशा पटेल की ये फिल्म 11 अगस्त को थियेटर्स में लगने वाली है. अगर आप इस मूवी को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसकी टिकट पहले से ही बुक कर सकते हैं और हमारे बताए गए तरीके से टिकट बुक करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. हम यहां आपको इस अपकमिंग मूवी की टिकट ऑनलाइन बुक करने का तरीका बता रहे हैं.

ऐसे ऑनलाइन बुकिंग

इस मूवी की टिकट को टिकट को बुक करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम का सहारा लेना होगा. अगर आप यहां टिकट बुक कर देंगे तो 5000 रुपये का कैशबैक भी आपको प्राप्त हो सकता है. टिकट बुक करने के लिए हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जो टिकट बुकिंग करते समय काम आएंगे.

Gadar 2
पेटीएम
  • पेटीएम पर चले जाना है नीचे स्कॉल करेंगे तो मूवी टिकट का ऑप्शन दिख जाएगा. जिस पर क्लिक कर देना है.
  • अपने पास वाले थियेटर को सिलेक्ट कर लेना और मूवी का नाम भी चुन लेना है.
  • इस स्टेप में सीट सिलेक्ट करने का विकल्प आएगा. यहां अपनी मनपसंद सीट पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद प्रोसीड का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • यहां आपके सामने पेमेंट करने के लिए ऑप्शन आएगा. यहीं आपको कैशबैक प्राप्त करने भी ऑप्शन दिखाई देगा और आप यहां से कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- 41% की धांसू छूट के साथ Hitachi 1.5 Ton AC को धड़ाधड़ खरीद रहे लोग,आप भी लपक लें मौका

गदर-2 का खुमार है जबरदस्त

जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है लोगों में इसका खूब बज भी क्रिएट होता जा रहा है. बता दें, ये फिल्म 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. जिसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीशा पटेल की जोड़ी दिखाई दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी के एडवांस में करीब 80 हजार टिकिट बेचे जा चुके है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

41% की धांसू छूट के साथ Hitachi 1.5 Ton AC को धड़ाधड़ खरीद रहे लोग,आप भी लपक लें मौका

0

Hitachi 1.5 Ton AC: देश के मानसून के कारण AC के दामों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई हो रही है और गर्मी फिर एक बार बढ़ती जा रही है.आप अगर AC महंगा होने से पहले खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आप के लिए 41% की बंपर छूट पर Hitachi 1.5 Ton Split AC बढ़िया विकल्प साबित होगा.ये AC आपके घर को मिनटों में ठंडा कर देगा. आई आपको इस AC की कीमत खासियत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

AC
image sours google

खासियत

खासियत की बात करें तो Hitachi की इस एसी में कॉपर कूलिंग कंडेंसर दिया गया है.जो कूलिंग के लिए भी काफी बढ़िया माना जाता है इसमें 5275W की कूलिंग केपेसिटी मिलती है और साथ एंटी बैक्टेरिया फील्टर भी दिया गया है. ये एसी ऑटो रिस्टार्ट फीचर के साथ आता है. कंपनी प्रोड्क्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दे रही है. और सबसे खास बात ये है कि ये एसी 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-Oppo के इस धाकड़ फोन ने देश में मारी दमदार एंट्री,कम कीमत में दिए गए हैं बेहतरीन फीचर्स

कीमत और ऑफर्स

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Split AC की MRP 59700 रुपए है लेकिन फिलहाल इस पर 41 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 35390 रुपए रह जाती है.इसके साथ ही चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक की छूट भी ली जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आस्ट्रेलिया की ओर से खेलेगा भारत का यह खिलाड़ी, भारत के इस गांव से है कनेक्शन

0

भारत में इस साल आयोजित होने वाले विश्व कप को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले 18 सदस्यों की सूची जारी कर दी है. आस्ट्रेलिया की तरफ से कई अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मूल रूप के निवासी को भी मौका दिया है. तनवीर सांघा जो के मूल रूप से भारतीय है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें भी इस बड़े मुकाबले में जगह दिया है. वही उन्होंने बिग बैश लीग में इस युवा खिलाड़ी ने अपने कमाल से सबको चौका दिया. चयनकर्ताओं की नजर इस युवा खिलाड़ी पर पड़ी और टीम के जगह मिल गई. आइए जानते है आखिर कौन है भारत के तनवीर सांघा.

अंडर 19 में किया है कमाल

तनवीर सांघा
तनवीर सांघा

ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने अंडर 19 में टीम के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. वही अपने दमदार प्रदर्शन के दाम पर तनवीर सांघा अब भारत में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने जा रहे है. वही आपको बता दे उन्हे अभी श्रीवाली 18 नामों में रखा गया है. भारत के पिच के हिसाब से यह तय होगा के वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. वही ऐसा माना जा रहा है के वह भारत की जमीन पर अपना जलवा बिखेर सकते है. वही अगर बात करे 2020 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप की तो उस मुकाबले में भी तनवीर सांघा ने जबरदस्त परफॉमेंस किया था. उन्होंने टीम के लिए 15 विकेट झटके थे. साथ ही बिग बैश लीग में भी उन्होंने अपने गेंदबाज़ी से सबको चौका दिया था.

ये भी पढ़ें- अपने ही फैंस से इस भारतीय खिलाड़ी ने रचाई शादी, स्टेडियम में आती थी देखने मैच

भारत से कैसे पहुंचे ऑस्ट्रेलिया

तनवीर सांघा
तनवीर सांघा

वही आपको बताते है तनवीर सांघा का रिश्ता भारत से कैसे है. दरअसल तनवीर सांघा के पिता ने साल 1997 में स्टूडेंट वीजा लेकर ऑस्ट्रेलिया गए थे. आस्ट्रेलिया में उन्होंने खेती को और बाद में टैक्सी चलाई. कर्नाटक की रहने वाली मैरी के साथ उनका विवाह हुआ और 2001 में तनवीर सांघा का जन्म सिडनी में हुआ. वही इनके परिवार का आना जाना भारत में लगा रहता है. हालाकि की अब तनवीर क्रिकेट की वजह से भारत का दौरा नही कर पाते है. वही तनवीर सांघा ने भले ही अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना डेब्यू न किया हो लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह अपना कहर बरपाते हुए है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Places To Visit In India: इंडिया में ही है घूमने की खूबसूरत जगहें, फैमिली के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम

0

Best Places To Visit In India: अगर आप काफी लंबे समय से घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं और एक खूबसूरत शहर की तलाश कर रहे हैं तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। घूमना तो हर किसी को पसंद होता है, उसके लिए लोग अपने परिवार के साथ दूर-दूर की जगह घूमने जाते हैं। जिसमें पैसों के नुकसान के साथ-साथ थकान भी होती है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत में ही घूमने की बेहतरीन जगह के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। घूमने के लिए भारत एक परफेक्ट प्लेस है जहां पर पहाड़, प्राकृतिक सुंदरता, क्रिस्टल झील, समुद्र तट, हलचल भरे शहर और सुंदर-सुंदर नजारे हैं अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो देश-विदेश जाने की जरूरत नहीं है इंडिया में ही आप खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं।

भारत में है घूमने की खूबसूरत जगहें

Best Places To Visit In India

हिमाचल प्रदेश

अगर आपको बर्फीले शहर में घूमना है तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश अच्छा रहेगा। यहां की बस से ढकी चोटियां देखने में काफी सुहानी लगती है यहां का नजारा भी मनभावन है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने आते हैं तो आपका यह पल याद कर बन जाएगा। एडवेंचर वालों के लिए यह जगह काफी अच्छी है। आप यहां खूब एंजॉय कर सकते हैं यहां बड़ी संख्या में ट्रैवलर घूमने के लिए आते हैं।

कश्मीर

यहां पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। भारत का यह राज्य जम्मू, कश्मीर और लद्दाख जैसे तीन क्षेत्रों में बंटा हुआ है यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आप अपनी फैमिली के साथ यहां अच्छा समय बिता सकते है। यह भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है। कश्मीर की सुंदर वादियों में आप अच्छी यादों को संजो सकते हैं।

गोवा

इंडिया के सबसे अच्छे पर्यटन स्थल में गोवा का नाम भी शुमार है। भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह गोवा है यहां पर बड़ी संख्या में लोग अपनी फैमिली के साथ घूमने आते हैं। गोवा में केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं अगर आप चाहे तो गोवा में भी घूमने जा सकते हैं।

अपने ही फैंस से इस भारतीय खिलाड़ी ने रचाई शादी, स्टेडियम में आती थी देखने मैच

0

भारतीय टीम में अपने डेब्यू का इंतेज़ार कर रहे सरफराज खान ने अपने नए पारी की शुरुआत कर दी है. घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाने वाले सरफराज खान ने अपने सभी फैंस को चौंका कर रख दिया. दरअसल सरफराज ने कश्मीर के शोफिया जिले की पशपोरा गांव की रहने वाली रोमाना जहूर से शादी रचा ली. सरफराज ने अपने शादी की खबर फैंस को सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर के दी. वही इस तस्वीर के सामने आते ही सरफराज के फैंस उन्हे बधाई दे रहे है.

पहले हुआ प्यार फिर रचाई शादी

वही अगर सरफराज और उनकी पत्नी रोमना जहूर की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनो ने लव मैरेज की है. सरफराज खान और रोमाना जहूर की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनो एक दूसरे के प्यार में गिर गए और शादी करने का फैसला लिया. वही रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज के घर वाले खुद ही रोमना के घर अपने बेटे सरफराज का रिश्ता लेकर पहुंचे. जानकारी के लिए बता दूं के रोमना दिल्ली के एमएससी में पढ़ाई कर रही थी.

यह भी पढ़े:- क्या तिलक वर्मा से नफरत करते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या, इसलिए नहीं होने दिया युवा खिलाड़ी का पचासा

बहन से बताई प्यार की बात

वही इन दोनो जोड़े को मिलने में सबसे बड़ा हाथ सरफराज की बहन का है. दरअसल सरफराज की बहन जिस कॉलेज में पढ़ती हैं वही रोमाना भी पढ़ाई करती है. दोनो ही काफी अच्छे दोस्त है. वही जब दोनो को प्यार हुआ और बातें आगे बड़ी तब सरफराज ने यह बात अपनी बहन से बताई. इसी के बाद दोनो के शादी की बात आगे बढ़ी. गौरतलब हो के सरफराज अपने शादी में ब्लैक शेरवानी पहने नजर आए, वही उनकी दुल्हनिया ने लाल रंग का लहंगा पहना था.

अब तक डेब्यू का कर रहे इंतज़ार

वही घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सरफराज अब तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं. वही सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब रन बटोरे है. कई बार भारतीय टीम में जगह न मिलने पर चयनकर्ताओं को भी ट्रोल का शिकार होना पड़ता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

CMF by nothing: अब सस्ती कीमत में आएंगी प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच,नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने किया ऐलान

0

CMF by nothing: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने एक नए ब्रांड की घोषणा की है. इसे कंपनी के सब-ब्रांड के तौर पर जाना जाएगा. इसका नाम CMF रखा गया है. कंपनी इसके तहत मार्केट में सस्ती कीमत में स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और फोन पेश करेगी. कंपनी का प्लान इस ब्रांड के साथ ऐसे यूजर्स को टारगेट करने का है जिन्हें कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाले इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की तलाश होती है. बता दें इसकी जानकारी हाल ही में नथिंग के सीईओ कार्ल पाई के द्वारा दी गई है.

सस्ती कीमत में लॉन्च होंगे गैजेट्स

यूट्यूब कम्यूनिटी में सीईओ कार्ल पाई ने बताया नथिंग के सब-ब्रांड की शुरूआत हो चुकी है. इस ब्रांड का मकसद कम दाम में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना होगा. सीएमएफ को एक अलग टीम के द्वारा ऑपरेट किया जाएगा. जिसका नाम CMF by nothing रखा गया है. कार्ल पाई ने फिलहाल इनकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई बात नहीं की है लेकिन संभावना है इस ब्रांड के प्रोडक्ट भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन में देखने को मिलेंगे.

जारी किया गया है टीजर

नथिंग ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया है. जिससे साफ संकेत मिलता है आगामी कुछ महीनों में ग्राहकों के लिए इस कंपनी के प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. खबर के मुताबिक कंपनी साल 2024 के शुरूआती महीने में ईयरबड्स पेश कर सकती है हालांकि भारत में इनके लॉन्च को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- Smart TV under 20k: सस्ती कीमत में थियेटर वाला मजा देते हैं ये बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी,ऑफर्स में जल्दी कर लें खरीददारी

इनसे होगा मुकाबला

सीधे तौर पर कंपनी के इन प्रोडक्ट का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus, Oppo, Xiaomi और Poco जैसे ब्रांड्स के साथ होगा, जाहिर तौर पर कंपनी के प्रोडक्ट लोगों को भी पसंद आ सकते हैं क्योंकि नथिंग फोन की तरह इनकी भी लोकप्रियता चरम पर पहुंच सकती है. बता दें कुछ दिन पहले ही नथिंग फोन 2 को पेश किया गया था, जिसे नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Filmmaker Siddiqui Passed Away: फिल्म बॉडीगार्ड के डायरेक्टर सिद्धिकी इस्माइल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

0

Filmmaker Siddiqui Passed Away: बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज सितारे हैं जो धीरे-धीरे दम तोड़ रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड से कई दिग्गज कलाकारों ने दम तोड़ दिया। वहीं अब सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बॉडीगार्ड के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का निधन 63 साल की उम्र में हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सिद्दीकी इस्माइल को हार्ड अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण उनका निधन हो गया जिंदगी के परिवार में उनकी पत्नी शाजिता और तीन बेटियां हैं। सिटी की इस्माइल को अस्पताल में भर्ती करने के बाद निमोनिया डायग्नोज इस के साथ-साथ उनके लीवर का भी ट्रीटमेंट किया जा रहा था लेकिन कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी हालत काफी बिगड़ने लग गई और वह नहीं रहे। सिद्दीकी इस्माइल को काफी समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था।

Bodyguard Movie

सलमान और करीना का इमोशनल अटेचमेंट

बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म बॉडीगार्ड जिस के डायरेक्टर सिद्दीकी स्माइल थे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और करीना कपूर थे, जिनका इमोशन इस फिल्म के साथ-साथ डायरेक्टर से भी जुड़ा था। इस फिल्म को पहले तो तमिल में कोवलम नाम से बनाया गया था। सिद्दीकी मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर के लिए भी जाने जाते थे।

यह भी पढ़ें:-Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर से बाहर हुए ये घरवाले, अभिषेक मल्हन ने कही बड़ी बात

करियर की शुरुआत

सिद्दीकी इस्माइल मलयालम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने 1986 में मलयालम फिल्म पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन लेखक के तौर पर अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1989 में राम जी राव स्पीकिंग फिल्म को प्रोड्यूस किया। जिसके बाद से उन्होंने बात और प्रोड्यूसर भी काम किया है इसके बाद उन्होंने को डायरेक्ट के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है।

सिद्धिकी के निधन पर राज्यपाल ने जताया दुख

स्माइल सिद्दीकी के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। इसके अलावा केरल के राज्यपाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है उनका कहना है कि सिद्धकी की फिल्में सबसे अलग थी। ऐसे किरदारों के साथ कोई भी आसानी से जुड़ सकता है उनकी आत्मा को शांति मिले।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

क्या तिलक वर्मा से नफरत करते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या, इसलिए नहीं होने दिया युवा खिलाड़ी का पचासा

0

IND vs WI: भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपने जीत की शुरुआत की, लगातार दो हारों के बाद टीम ने कल अच्छी वापसी की. मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्य कुमार यादव ने शानदार रन बनाए. वही वेस्ट इंडीज़ दौरे में अपना डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली. लेकिन महज़ एक रन से तिलक अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए. वही इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या भी क्रीज पर दिखे पांड्या ने 15 गेंदों ने 20 रन बनाए. साथ ही हार्दिक ने विनिंग सिक्स लगा कर टीम को मैच जिताया. अब इसी विनिंग सिक्स के चक्कर में हार्दिक ट्रेलर्स के निशाने पर चढ़ गए है. क्या है पूरा मामला आपको बताते है.

सेलफिश कह रहे लोग

वही हार्दिक पांड्या को इस विनिंग शॉट के लिए लोग सेलफिश तक कह रहे है. अरसल दूसरे टी 20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ ने भारत के सामने 160 रनो पहाड़ रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ एक बार फिर नाकाम साबित हुए और टीम के लिए बिना कुछ खास किए निपट गए. ऐसे में बल्लेबाज़ी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम की पारी को संभाला लेकिन 84 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- अपने ही फैंस से इस भारतीय खिलाड़ी ने रचाई शादी, स्टेडियम में आती थी देखने मैच

धोनी आए याद

सूर्यकुमार के आउट होने के बाद पिच पर उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या. हार्दिक ने आते ही कुछ बेहतरीन शॉट खेले और टीम जीत के बिलकुल करीब पहुंच गई. वही साथ में तिलक भी अपने दूसरे अर्धशतक के करीब थे. ऐसे में सबको यही उम्मीद थी के हार्दिक महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलते हुए तिलक को मौका देंगे. लेकिन ऐसा नही हुआ. 17 वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक ने ज़ोरदार हवाई शॉट खेला और छक्का जड़ दिया. वही नॉन स्ट्राइक पर तिलक 49 रन ही बना पाए. वही अब लोग पांड्या को ट्रोल कर रहे है. लोगो का कहना है के अगर उस जगह महेंद्र सिंह धोनी होते तो वह तिलक को मौका देते, वही ऐसा कई बार देखा भी गया है के धोने किस तरह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हैं और उन्हें जीत का सरदार बनाते है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smart TV under 20k: सस्ती कीमत में थियेटर वाला मजा देते हैं ये बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी,ऑफर्स में जल्दी कर लें खरीददारी

0

Smart TV under 20k: बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी की चाहत हर कोई रखता है लेकिन इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं जिसके कारण बहुत लोग इनकी खरीददारी नहीं कर पाते हैं और ये चाहत खुद में ही सिमटकर रह जाती हैं हालांकि आपकी ये चाहत अब अधूरी नहीं रहेगी क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए किफायती कीमत में आने वाली कुछ बेस्ट स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं, ये स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स साइट्स से 20 हजार रुपये के बजट में खरीदी जा सकती हैं. इनमें फीचर्स के तौर पर बढ़िया साउंड क्वालिटी और शानदार विजुअल्स क्वालिटी मिल जाती है.

iFFALCON HD Ready Smart Android LED TV

यह स्मार्ट टीवी एक साल की वारंटी के साथ पेश की जाती है. इसमें 16 वॉट के आउटपुट स्पीकर्स दिए गए हैं. इसका साइज 80 सेमी का है. इसे बैडरूम और ऑफिस में आराम से लगाया जा सकता है. ये 178 डिग्री तक व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करती है. इसको अमेजन से 8,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस 55 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इस समय स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए ऑफर्स भी मिल रहे हैं.

HYUNDAI 80 cm (32 inches) HD Ready

यह स्मार्ट टीवी भी 20 हजार की रेंज में आता है. इसकी कीमत 48 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपये है. इसमें ऑडियो के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स और वॉइस रिमोट टीवीएस स्टैंड इनबिल्ट वाईफाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्टज को सपोर्ट करता है. इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसे सेल के दौरान अमेजन से लिया जा सकता है.

Samsung 80 cm (32 Inches) Series HD Ready

32 इंच के साइज में आने वाला ये स्मार्ट टीवी सैमसंग की तरफ से किफायती कीमत में ग्राहकों के लिए पेश किया जाता है. इसमें फीचर्स के लिए 2 HDMI पोर्ट्स और 1 USB पोर्ट, डिस्‍प्‍ले पर ग्रेड पैनल के साथ 768 पी रेजोल्यूशन की सुविधा दी गई है. इस पर भी एक साल की वारंटी मिल रही है. इसको 13,990 रुपये देकर खरीदा जा सकता है. कम कीमत में ये स्मार्ट टीवी आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े:- WhatsApp:अगर कभी भूल से डिलीट हो जाए चैट,तो अपनाएं ट्रिक,चुटकियों में आ जाएगी वापस

LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV

ये स्मार्ट टीवी प्रतिष्ठित ब्रांड एलजी की तरफ से पेश किया जाता है. इसको 35 प्रतिशत की छूट के साथ 14,190 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें ओटीटी कंटेट का मजा भी लिया जा सकता है. यह टीवी 178 डिग्री के वाइड व्‍यूइंग एंगल पर देखने की सहुलियत देती है. इसको आसानी से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर से बाहर हुए ये घरवाले, अभिषेक मल्हान ने कही बड़ी बात

0

Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो बिग बॉस खत्म होने में अभी एक हफ्ता बचा हुआ है 14 अगस्त को बिग बॉस का शो खत्म हो जाएगा और बिग बॉस को अपना एक विनर मिल जाएगा लेकिन इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में पिक्चर अभी बाकी है। फिनाले के करीब आकर घरवाले बेघर हो रहे हैं, जहां जद हदीस और अविनाश सचदेव एलिमिनेट हो गए। इसके बाद एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क शुरू किया गया है। लेकिन अंदाज़ कुछ अलग है वही फाइनल के एंडिंग में कुछ घर वाले ऐसे हैं जिनकी चर्चा टॉप पर है, इतना ही नहीं घर वालों ने एक दूसरे को लेकर काफी बातें भी की है।

घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस के घर में यह नॉमिनेशन टास्क बहुत ही अहम रहा है। इस टास्क में जो इस हफ्ते नॉमिनेशन में से होगा वह अभिषेक के साथ फिनाले में अपनी जगह बना सकता है। ऐसे में जाहिर सी बात है, कि आखिरी हफ्ता और बिग बॉस के घर में एक-एक पल घर वालों के लिए बेहद कीमती है। इतना ही नहीं इस कीमती पल पर बिग बॉस की कड़ी नजर है। वहीं रूम ऑफ टूथ खुलेगा जिसमें तीन टीमें बनाई जाएगी और उनके बीच तगड़ा मुकाबला होगा। इन तीनों टीम में एल्विस और मनीषा एक टीम में जिया और अभिषेक दूसरी टीम में पूजा और बच्चे का तीसरी टीम में होंगे। इन तीनों टीमों में एक-एक सदस्य अपनी घरवालों के बारे में कड़वी सच्चाई बताया। इसलिए कहा जा रहा है कि फाइनल रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें:-Filmmaker Siddiqui Passed Away: फिल्म बॉडीगार्ड के डायरेक्टर सिद्धिकी इस्माइल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

Bigg Boss OTT 2

10 लाख लेकर जाएंगे अभिषेक मल्हन

बिग बॉस के घर में पीछे वार होते रहते हैं तो वहीं पूजा भट्ट का कहना है, कि बिग बॉस के घर में अभिषेक को एक झटका लगना जरूरी था। ऐसे में अब उनके अंदर एक नया अभिषेक दिखाई दे रहा है। पूजा भट्ट का मानना है कि अच्छा है कि अभिषेक के अंदर एक नया बदलाव आया है। वहीं दूसरी और मनीषा रानी अभिषेक मल्हन को पूरी बात बता देती है की पूजा भट्ट ने उनको लेकर क्या-क्या बातें कही है। तभी अभिषेक कहते हैं कि अगर मार्क्स 10 लख रुपए देंगे, तो वह लेकर मैं चला जाऊंगा क्योंकि उन्हें अपनी जीत के चांस कम लग रहे हैं। वहीं दूसरी और पूजा भट्ट अभिषेक से अपने सारे गिले शिकवे दूर कर चुकी है।


कौन कौन हुआ नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कई घर वालों को नॉमिनेट किया गया जिसकी शुरुआत पूजा और बेबीका के टीम से हुई है। पूजा और बच्चे का ने बाकी घर वालों को डिस्ट्रक्ट करने की कोशिश की जब यह तरीका उनका काम नहीं आया तो बेबिका ने घरवालों के लिए अच्छी-अच्छी बातें कहना शुरू कर दिया इसके बाद घर वालों ने फुकरा को छेड़ना शुरू कर दिया। अलविष यादव जिया शंकर घर से बाहर हो गए।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें