Home Blog Page 431

Ceiling fan बनाने वाली कंपनियों पर सख्त हुई सरकार,अब इन नियमों का करना होगा पालन,नहीं तो..

0

लोग अपने घरों में सीलिंग फैन (Ceiling fan) लगवाते है, चाहे वो किसी कंपनी का हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. खासकर ऐसे लोग जिन्हें कम कीमत में बस एक पंखा मिल जाएं. ऐसा कहने के पीछे का मकसद केवल यही है कि, अब घटिया किस्म के सीलिंग फैन का सेलिंग करने वाली कंपनियों को जुर्माना भरना होगा. अब आप इस को सुनकर सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या है? जो इस तरह का फैसला लिया जा रहा है तो आइए आगे हम इस बारे में और चर्चा करते है.

क्या है सीलिंग फैन (Ceiling fan) को लेकर नया नियम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने सीलिंग फैन (Ceiling fan) को लेकर नया नियम लागू किया है. नियम के तहत अब पंखा विक्रेताओं को BIS यानी Bureau of india Standards मार्क वाले पंखे ही बेचने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह व्यक्ति पंखे की सेलिंग नहीं कर सकता है. इस संदर्भ में जानकारी 9 अगस्त को जारी हुए एक नोटिफिकेशन में कहा गया था. नोटिफिकेशन में साफ-साफ कहा गया कि भारतीय मानक ब्यूरो साइन के बिना अनुमति के फैन का स्टॉक रखने और उसे बेचना खरीदना या उसका बिजनेस करना नामकुमकिन हो गया है. हालांकि नोटिफिकेशन अभी सामने आया और इस तरह कि नियम को 6 महीने बाद लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़े :Jio New Plan: जिओ के इन प्लान पर अब मिलेगा फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, यूजर्स की आई मौज

क्या ग्राहकों को मिलेगा फायदा ?

दरअसल, इस नियम के बाद ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाला सीलिंग फैन (Ceiling fan) कंपनियां ऑफर करेंगे वहीं खराब गुणवत्ता वाले फन से उनका झंझट छूट जाएगा. क्योंकि आप लोग बड़ी मुश्किल से अपने घरों में पंखा लगा पाते हैं, लेकिन वह 2 से 3 महीने बाद खराब हो जाता है जिसकी वजह से उन्हें दोबारा पैसा चुकाना होता है. पर अब इस नियम के बाद BIS मार्क लगे हुए पंखे बेचे जाएंगे. कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं और गैर कानूनी तरीके से कंपनियों का संचालन करने की सोचती है तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अब SIM card खरीदने का बदल गया नियम, जानें सरकार की नई गाइडलाइन

0

केंद्र सरकार ने गुरुवार को SIM card वेरिफिकेशन को लेकर नए नियम की घोषणा की है. जिसमें अब से कनेक्शन जानी करने का प्रावधान बंद करके सिम कार्ड बेचने वाले डीलरों को वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है. इस नियम को साइबर क्राइम में हो रही धोखाधड़ी से निबटने के लिए बदला जा रहा है. इसकी जानकारी केंद्र संचार इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने खुद दी है. अब तक सरकार ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई कर 52 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है. वहीं 67 हजार डीलर के नाम को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

SIM card

सिम कार्ड वेरिफिकेशन से जुड़ी इन बातों को रखें ध्यान में

• विक्रेताओं का वेरिफिकेशन अनिवार्य

नए नियम के तहत अब से सिम कार्ड (SIM card) विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर पुलिस और बायोमेट्रिक से सत्यापन कराना होगा. अगर इसका कोई उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 10 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा. मंत्री ने कहा कि अब से टेलीकॉम कंपनियां डीलर नियुक्त करने से पहले सभी तरह का डॉक्यूमेंट और उसके कारोबार से जुड़ी दस्तावेज को इकट्ठा करेंगे.

ये भी पढ़े : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुई देसी ब्रांड वाली ही प्रीमियम Smartwatch,जानिए क्या है खास

• 12 महीने के अंदर करना होगा वेरिफिकेशन

सरकार की ओर से मौजूद विक्रेताओं को वेरिफिकेशन के लिए 12 महीने का समय दिया गया है. इस वेरिफिकेशन के माध्यम से बेईमान विक्रेताओं की पहचान कर उन्हें ब्लैक लिस्ट करने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

• अब से होगी डिजिटल KYC

KYC के लिए अब लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि केवाईसी करने के तरीके में बदलाव करते हुए अब डिजिटल कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्य बात है कि अब किसी भी ग्राहक को सिम कार्ड (SIM card) लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब से डिजिटल केवाईसी शुरू की जाएगी ताकि हम हो रहे फ्रॉड को भी रोक सके.

• सिम कार्ड की थोक में नहीं होगी बिक्री

मंत्री अश्नवी वैष्णव ने कहा कि, अभिषेक टेलीकॉम कंपनियां वेरिफिकेशन किए गए आवेदनकर्ताओं को ही सिम कार्ड (SIM card) देंगे लेकिन बिना केवाईसी के किसी भी उपभोक्ता को सिम कार्ड हैंडोवर नहीं किया जाएगा. क्योंकि आज के समय में एक व्यक्ति एक पहचान पत्र पर 9 सिम कार्ड का यूज कर रहा है.

• 90 दिन तक चलता रहेगा सिम कार्ड?

अगर कोई ग्राहक अपना सिम कार्ड (SIM card) बंद करा कर दूसरा सिम कार्ड खरीदना चाहता है. तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा लेकिन 90 दिन तक उसका सिम कार्ड चलता रहेगा और उसे 90 दिन बाद ही नया नंबर दिया जाएगा. हालांकि आपकी केवाईसी आपकी मौजूदगी में की जाएगी और किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Besan Barfi : रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी बेसन बर्फी,स्वाद इतना लाजवाब कि चाटते रह जाएंगे उंगली

Besan Barfi : क्या आप भी रक्षा बंधन के अवसर पर अपने भाईयों के लिए घर पर कुछ ऐसा स्वीट्स बनाना चाहते हैं जिसे खाकर सबका मन खुश हो जाए? तो आपको पारंपरिक बेसन के लड्डू बनाना चाहिए. इस लड्डू को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है साथ ही इसका स्वाद भी काफी लाजवाब होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की आसान विधि जानते हैं..

Besan Barfi
Besan Barfi

Besan Barfi : आवश्यक सामग्री

  • बेसन – 3 कप
  • सूजी – 2 टेबलस्पून
  • देसी घी – 1 कप
  • केसरिया फूड कलर – 1 चुटकी
  • इलायची पाउडर – ½ टी स्पून
  • पिस्ता कतरन – 1 टेबलस्पून
  • चीनी – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Suit on Teej : हरियाली तीज में अपनी बीवी को गिफ्ट करें ये खूबसूरत सलवार सूट, बढ़ जायेगा आपस में प्रेम

बनाने की विधि

  • घर पर बेसन बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें. इसके बाद इसमें बेसन डाल दें और करीब 2 मिनट तक चलाने के बाद इसमें सूजी डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • अब इसे तब तक भूनते रहे जब तक ये हल्का सुनहरा रंग का न जाए.
  • जब बेसन से घी छोड़ने लगे तो उसे एक बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें.
  • अब एक कड़ाही में डेढ़ कप चीनी और आधा कप पानी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें ( पानी और चीनी को तब तक उबाले जब तक एक तार की चाशनी बनकर न तैयार हो जाएं)
  • अब तैयार चाशनी में एक चुटकी केसरिया फूड कलर मिक्स कर दें ताकि बर्फी का रंग खिलकर आए.
  • अब इस चाशनी में भुना हुआ बेसन डाल दें और इसे तब तक मिलाते रहे जब तक की इसका मिश्रण सही से बनकर तैयार न हो जाए.
  • अब एक चिकना थाली लें और उसपर घी लगाएं और उसपर तैयार मिश्रण को अच्छी तरह फैला दें और उपर से पिस्ता का कतरन डाल दें.
  • जब बेसन का मिश्रण सही तरीके से सेट हो जाएं तो इसे अपने हिसाब से काट लें.
  • आपका बेसन बर्फी बनाकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio Fiber धमाका,30 दिन के लिए Free मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, ऐसे मिलेगा लाभ

0

Jio Fiber: हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसको ज्यादा से ज्यादा चीजें फ्री में मिल जाएं.अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं और जिओ फाइबर के ग्राहक हैं तो आज हम आपको जिओ फाइबर द्वारा फ्री डाटा और कॉलिंग कैसे आपको मिल सकती है उसके बारे में बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

jio Fiber 5G
jio Fiber 5G

मंथली प्लान में रहता है ये घाटा

आपको बता दें कि यह रिलायंस जिओ 1 महीने के लिए फ्री कॉलिंग और इंटरनेट का फायदा दे रहा है. लेकिन इसका फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपने रिलायंस जिओ का ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले रखा हो.आप अपने कनेक्शन को चालू रखने के लिए हर महीने किसी प्लान का रिचार्ज कराते होंगे लेकिन उस रिचार्ज प्लान में जैसे ही आपकी वैलिडिटी पूरी हो जाती है आपका कनेक्शन बंद हो जाता है.आपको ये परेशानी ना हो और आपको एक महीना के लिए डाटा और कॉलिंग मुफ्त मिल जाए इसके लिए 2 प्लान के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

ये भी पढ़े : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुई देसी ब्रांड वाली ही प्रीमियम Smartwatch,जानिए क्या है खास

इन प्लान पर मिलती है कॉलिंग और डाटा फ्री

अगर आप जिओ फाइबर का 12 महीने वाला प्लान एक बार में खरीद लेते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 1 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री इंटरनेट का फायदा मिलेगा.वहीं आप अगर 6 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 15 दिन के लिए फ्री डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा. इसलिए मंथली प्लान में आपको कोई फायदा नहीं मिलता लेकिन आप 6 महीने वाला या 12 महीने वाला प्लान खरीद लेते हैं तब ही 15 दिन या 30 दिन एक्स्ट्रा मिलेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बॉर्डर 2 की अटकलों पर Sunny Deol का बड़ा बयान,कही ये बड़ी बात,फैंस हुए खुश

0

Sunny Deol : इन दिनों सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2‘ का सक्सेस एंजॉय ही कर रहे हैं कि तभी खबरें निकल कर सामने आती है कि तारा सिंह अब ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे. ये खबर सुनते ही फैंस में खुशी का माहौल छा गया, लेकिन एक्टर सनी देओल ने इन तमाम खबरों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है.

Sunny Deol
Sunny Deol

Sunny Deol : स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

सनी देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है जिसमें बॉर्डर 2 या किसी अन्य फिल्म को साइन किए जाने की खबरों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है. हालंकि, आगे उन्होंने कहा कि “ सही समय आने पर मैं खुद आपको बताऊंगा” तब तक आप गदर 2 एंजॉय कीजिए. इस खबर को सुनते ही फैंस खुश हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 के 9वें दिन की कमाई ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, पठान और बाहुबली फिल्म को दे दी धोबी पछाड़

कैसी थी बॉर्डर की कहानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्ष 1997 में बॉर्डर को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के 1971 के युद्ध की कहानी दिखाई गई थी. साथ ही इस फिल्म में कैसे 120 जवान पाकिस्तान पर भारी पड़ जाते हैं उसे बखूबी दिखाया गया था. वहीं, फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ी अभी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

बॉक्स ऑफिस पर रही हिट

वर्ष 1997 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमा घरों में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. आज जिस तरह गदर 2 सिनेमा घरों में छाई है ठीक वैसे ही बॉर्डर ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था. इस फिल्म ने उस दौर में 65.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में जैकी श्रॉफ, सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट नज़र आए थे. बता दें, अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म ने उस दौर में कई युवाओं को प्रभिवत किया. इसे देखने के बाद कई नव युवक ने आर्मी ज्वाइन करने का फैसला लिया था.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio ने गरीबों को दी बड़ी खुशखबरी,मात्र 123 रूपए वाले इस प्लान ने निकाली सबकी हवा

0

Jio: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए एक से बढ़कर एक लाइन पेश करती रहती है इसी क्रम में रिलायंस जिओ अपने तो और नए लांच हो मार्केट में यूजर्स के लिए लेकर आई है जी हां जिओ के इन प्लांट की कीमत ₹123 और 1234 रुपए रखी गई है आइए आपको इन दोनों प्लांट के फाइलों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jio
Jio new plan

Jio 123 Plan

सबसे पहली बात करते हैं रिलायंस जिओ के 123 रुपए वाले प्लान के फायदों के बारे में.रिलायंस के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. 28 दिनों तक ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही ग्राहक को हर दिन 0.5 GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है.यानी ग्राहक को 28 दिन में कुल 14 जीबी डाटा मिलेगा. इतने कम रुपए में 28 दिनों के लिए वॉइस कॉलिंग और 14GB डाटा के प्लान को पेश करके रिलायंस जियो ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया है.

ये भी पढ़े : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुई देसी ब्रांड वाली ही प्रीमियम Smartwatch,जानिए क्या है खास

Jio 1234 Rs Plan

रिलायंस जिओ के 1234 वाले प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें यूजर को 336 दिन की वैधता मिलती है. 336 दिन तक यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा का आनंद ले सकता है. इसके साथ ही प्लान के अंतर्गत डाटा की बात करें तो इसमें यूजर को हर दिन 500 MB डाटा दिया जाता है.यानी 336 दिन में यूजर 168 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके साथ ही यूजर को 300 SMS भी दिए जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अगर आप हैं फोटोग्राफी के शौकीन,तो चुनें ये इतनी कम कीमत में Best Camera Smartphones

0

आज के समय में लोग महंगे-महंगे (Best Camera Smartphones) स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोग जब स्मार्टफोन से तस्वीर निकलते हैं तो किसी की तस्वीर काफी खूबसूरत आ जाती है, तो किसी की अच्छी नहीं आती है. तो ऐसे में उनके मन में सवाल जरूर पता है कि हम सामने वाले व्यक्ति के जैसा ही तस्वीर किस फोन से निकाले आखिर उसका फोन कौन सा फोन है और वह व्यक्ति किस कंपनी का फोन इस्तेमाल करता है. ऐसे में अगर आपको भी अपना तस्वीर DSLR कैमरे जैसा निकलवाना है या निकालना है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन लाए हैं जिसकी मदद से आप खूबसूरत तस्वीर निकाल सकते हैं.

OPPO Reno 8T 5G Smartphone

कंपनी ने ओप्पो रेनो 8T 5G स्मार्टफोन को एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस किया है. जिसमें 108Mp शूटर, प्रोट्रेट्स के लिए 2mp का डेप्थ सेंसिंग लेंस का इस्तेमाल और खूबसूरत फोटोग्राफी के लिए 40x माइक्रोलेंस का इस्तेमाल किया है. हालांकि इस कैमरे में नोनापिक्सल प्लस बिनिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी मदद से अल्ट्रा क्लियर और हाई रेजोल्यूशन वाला फोटो खींचा जाता है. वहीं मोबाइल में लगा 32 एमपी का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी के लिए जाना जाता है. जिसे आप 26 हजार रूपए की कीमत में खरीद सकते है.

ये भी पढ़े : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुई देसी ब्रांड वाली ही प्रीमियम Smartwatch,जानिए क्या है खास

Realme 11 pro+5G

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 200mp कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. जो फोटोग्राफी के लिए अपग्रेडेड सैमसंग आइसोसेल HP3 सुपर सेंसर, 32 mp सोनी सेल्फी कैमरा, 200mp Ois सुपरजूम कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ऑटो जूम टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो आउटपुट को सपोर्ट करता है. जिसमें यूजर्स आसानी से बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव कर सकता है. रियलमी के इस फोन की मदद से आप कमल की वीडियो भी सूट कर सकते हैं. जिसे आप करीब 23 हजार रुपए की कीमत पर खरीद सकते है.

Vivo V27 5G सीरीज

कंपनी ने वीवो V27 5G सीरीज को 50mp फ्रंट और रियर कैमरा, लाइट फीचर, नाइट पोट्रेट का एक पावरफुल टूल का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे की मस्त है आप आसपास और दूर की भी वस्तु स्पष्ट तस्वीर निकाल सकते हैं. आप आकाश के क्लाइमेट का भी स्पष्ट तस्वीर निकाल सकते हैं वैसे तो भारतीय तस्वीर और वीडियो के मामले में काफी आगे हैं. इस फोन में पेस्टन टोन, वेडिंग स्टाइल पोट्रेट वॉर्म और पिंक टोन का मिचर दिया है. इसके अलावा इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज्शन लॉन्ग एक्सपोजर शॉट से लैस है. जिसे आप 32 हजार रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

महिंद्रा को लगा बड़ा झटका,कंपनी ने मार्केट से Mahindra XUV700 की 1 लाख कारें मंगाई वापस,जानें कारण

0

भारतीय पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एक पॉपुलर Mahindra XUV700 का 1 लख यूनिट्स को वापस लेने का फैसला लिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि, इसके इंजन की वायरिंग में कुछ समस्या है इसीलिए ऐसा फैसला लिया जा रहा है. जिसकी वजह से गाड़ियों की जांच के लिए वापस लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक मार्केट में जितनी भी महिंद्रा की गाड़ियां दौड़ रही हैं उनमें अभी तक इस प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आई थी. लेकिन यह पहली ऐसी ऐसी XUV जिसमें इस तरह की समस्या सामने आई है.

Mahindra xuv700

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1,08,306 XUV700 को लिया वापस

कंपनी द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जून 2021 से लेकर 28 जून 2023 तक बनाई गई 1,08,306 यूनिट्स Mahindra XUV700 के इंजन में वायरिंग में आ रही दिक्कत की जांच करने के लिए वापस मंगाया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया कि इंजन में घर्षण से वायरिंग में कट लग सकता है और वहां को खतरा पहुंच सकता है इसीलिए ऐसा कदम उठाए जा रहा है.

ये भी पढ़े : Tata Punch Vs Tata Altroz में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

3,560 XUV 400 की भी होगी जांच

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से 16 फरवरी 2023 से 5 जून 2023 के बीच बनाई गई XUV 400 की 3,560 यूनिट्स की भी जांच कराई जायेगी. हालांकि इसकी जांच का खर्चा किसी भी वाहन मालिक से नहीं लिया जाएगा इसका निरीक्षण फ्री में कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी ग्राहकों से खुद व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर इस मामले की सदस्यता की जांच करेगी.

Mahindra XUV 700 पर एक खास नजर डालें

महिंद्रा की पापुलर महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) ऑन रोड प्राइस 14.01 लाख रुपए से शुरू होकर 26.18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. जो MX, AX5, AX3, AX7 में आती है. इस कंपनी ने 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया है. जिसको 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो 200 स का पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है वही दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस किया है जो 150 स का पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं दोनों इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. वही फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें लेवल 1 ADAS यानी एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम भी दिया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gadar 2 के 9वें दिन की कमाई ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, पठान और बाहुबली फिल्म को दे दी धोबी पछाड़

0

Gadar 2 Box Office Collection : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2‘ आय दिन कुछ नया रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में कई बड़े-बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड दिए हैं. आपको बता दें, ये फिल्म लगातार 9 दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी ये सिनेमा घरों में कुछ और दिन चलने वाली है. वहीं, इस फिल्म ने 8 वें दिन ही 300 करोड़ के आंकड़े पार कर लिए थे.

Gadar 2 Box Office Collection
Gadar 2 box office collection

वहीं, पहले सप्ताह में जलवा बिखेरने के बाद इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड के शुरुआती दिनों में ही सबको सरप्राइज दे दिया है. बता दें, इतनी तेजी से इतना अधिक कमाई करने वाली ये अब तक की दूसरी फिल्म है. बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मूवी ने दूसरे हफ्ता इतनी अधिक कमाई की हो. ऐसे में चलिए इस मूवी के शनिवार का कलेक्शन देखते हैं.

ये भी पढ़ें : Amisha Patel : ‘गदर 2’ की सकीना ने इंटरव्यू के दौरान कह डाली ऐसी बात, फैंस के पैरों तले खिसकी जमीन,जानें तुरंत

दूसरे शनिवार को फिल्म ने की 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म के दूसरे हफ्ता की कमाई ने बाहुबली और पठान जैसी सुपरहिट मूवी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘गदर 2’ ने दूसरे शनिवार को 30 से 32 करोड़ की कमाई की यानी इस फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 50% अधिक की कमाई की है. इंडिया में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 335 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

Gadar 2 Box Office Collection

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गदर 2 ने दूसरे शनिवार को जितना कलेक्शन किया है, उतना अभी तक कोई भी फिल्में नहीं कर पाई थी. इसने बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें, पठान ने दूसरे शनिवार को 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दूसरे शनिवार को 24.8 करोड़ रुपये की कमाई कि थी. जबकि, बाहुबली 2 ने दूसरे शनिवार को 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यानी आपको यह अंदाजा लग गया होगा कि गदर 2 इन सभी मूवी से आगे निकल गई है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amisha Patel : ‘गदर 2’ की सकीना ने इंटरव्यू के दौरान कह डाली ऐसी बात, फैंस के पैरों तले खिसकी जमीन,जानें तुरंत

0

Amisha Patel : इन दिनों देश में चारों तरफ केवल ‘गदर 2‘ के ही चर्चे सुनाई पड़ रहे हैं. दर्शक इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की केमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. इस मूवी ने अपने पावरफुल स्टोरी और जबरदस्त अभिनय के दम पर एक सप्ताह के भीतर ही 300 करोड़ से अधिक कि कमाई कर ली है. लेकिन सकीना के किरदार से सबके दिलों पर राज करने वाली अमीषा पटेल को आज भी कुछ बातों को लेकर मलाल है. बता दें, सकीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप. तो चलिए बिना देर किए पूरी खबर जानते हैं

Amisha Patel
Amisha Patel

आपने कई बार ऐसी खबरें सुना होगा जिसमें कोई हीरो या हीरोइन किसी मूवी को करने से इंकार कर देते हैं यानी उस फिल्म को करने का ऑफर एक्सेप्ट नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी. लेकिन कभी-कभी इसके विपरित वे फिल्म हिट हो जाती है जिस वजह से उन्हें बाद में काफी पछतावा होता है. कुछ ऐसा ही अमीषा पटेल के साथ भी हुआ था.

कुछ फिल्मों को नहीं करने का है पछतावा

वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ में अभिनय करने के बाद उन्हें कई हिट फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने उन सबको ठुकरा दिया, जिसका आज भी उन्हें अफसोस है. अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आज भी उन्हें कुछ फिल्मों को न करने का पछतावा है. अगर वो उस समय उन फिल्मों को नहीं रिजेक्ट करती तो आज उनका करियर आसमान छू रहा होता.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 vs OMG 2 Collection : गदर 2 ने अक्षय कुमार के ओएमजी 2 का किया बुरा हाल, जानें कलेक्शन

शाहरुख से लेकर संजय दत्त के फिल्मों को किया इंकार

एक समय था जब अमीषा पटेल की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी जिस कारण उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने किसी कारण वश उसे करने से इंकार कर दिया. “अमीषा पटेल बताती है कि कई फिल्मों को डेट्स के कारण मैंने रिजेक्ट किया, जिसका मुझे कोई अफसोस नहीं है. इसके अलावा मुझे चलते-चलते, मुन्नाभाई और तेरे नाम… जैसी फिल्में भी ऑफर किए गए लेकिन मैं पहले से ही दुसरे फिल्म को साइन कर चुकी थी जिस वजह से मैं उन्हें नहीं कर पाई. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां एक ही अमीषा थी जो हर जगह काम नहीं कर सकती”

Amisha Patel : ये फिल्में हुई थी हिट

अमीषा पटेल ने उस समय शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त जैसे अभिनेता के साथ काम करने से इंकार किया था. बता दें, अमीषा को मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ अभिनय करने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया, जिस कारण ये फिल्म ग्रेसी सिंह को मिली. इसके अलावा चलते-चलते’ में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी ने रोमांस का तड़का लगाया जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही. उन्होंने सलमान खान की मूवी ‘तेरे नाम’ को भी रिजेक्ट किया था जिसके बाद इस फिल्म में जूही चावला बतौर अभिनेत्री की भूमिका में काम करती है. ये तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें