Home Blog Page 423

‘पठान’ के बाद धमाल मचाने आ रही Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan, सेंसर बोर्ड ने लगाए 7 मेजर कट,जानें

0

Jawan : बॉलीवुड के बादशाह ने काफी लंबे समय बाद फिल्म पठान से एंट्री मारी थी. इस फिल्म में शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का खिताब अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर से नए अवतार में एंट्री करने को तैयार है. आपको बता दें, किंग खान की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Jawan
Jawan

इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है ऐसे में सभी फैंस की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज से कुछ दिन पहले ही सेंसर ने जवान पर कैंची चला दी है. बता दें, सेंसर ने 7 कट लगा दिए हैं. साथ ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. यानी अब किंग खान के इस फिल्म को हर कोई देख सकता है. इसके अलावा फिल्म में कई और बदलाव किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 : बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने मचाया बवाल! 400 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड में रच दिया इतिहास

Jawan फिल्म में इन चीजों का किया गया बदलाव

किंग खान की ये अपकमिंग फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटिड मूवी होने वाली है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी. जवान में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में…

  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सुसाइड के कुछ सीन को डिलीट करने के लिए कहा है.
  • फिल्म में सिर काटने का सीन को हटाने के लिए कहा गया है.
  • ‘उंगली करना’ डायलॉग को ‘उसे इस्तेमाल करो’ से रिप्लेस किया गया है. वहीं संप्रदाय शब्द को घर, पैसा…. की बुनियाद पर से रिप्लेस किया गया है.
  • पैदा होके डायलॉग को तब तक बेटा वोट डालने से रिप्लेस किया गया है.
  • एनएसजी के जगह पर आईआईएसजी से रिप्लेस किया गया.
  • भारत के राष्ट्रपति की जगह राज्य प्रमुख शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

जवान फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार

आने वाली फिल्म जवान को एटली कुमार के दिशा निर्देश में बनाया गया है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे किरदार नजर आएंगे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gadar 2 : बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने मचाया बवाल! 400 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड में रच दिया इतिहास

0

Gadar 2 : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2 ‘ बवाल मचा रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने केवल 12 दिनों में ही 400 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया है. आपको बता दें, ‘पठान’ के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसने 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में अब मालूम पड़ता है कि ये पठान, केजीएफ जैसे फिल्मों से आगे निकल जायेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 साल बाद पर्दें पर लौट कर आई है लेकिन फिर भी लोगों में इसको लेकर क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सनी देओल की इस फिल्म ने मंगलवार को 12.10 करोड़ की कमाई किया है. ‘गदर 2’ ने भारत में अब तक करीब 400.70 करोड़ की कमाई कर लिया है. वहीं, दूसरे मंगलवार को इस फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन फिर भी धमाल मचा रही है.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 के ‘तारा सिंह’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सनी देओल का मुंबई वाला विला होगा नीलाम, जानें क्यों

पठान, केजीएफ जैसी फिल्मों को दे रही है टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर 2’ से पहले पठान फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. लेकिन अब ‘गदर 2’ इसे टक्कर देते हुए नजर आ रही है. वहीं, ‘बाहुबली’ फिल्म ने 14वें दिन 400 करोड़ कमाई थी. केजीएफ ने 23वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं, गदर 2 ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से अधिक कमा लिया है.

Gadar 2 : सनी भी है हैरान

इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों ‘गदर 2’ का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं तो वहीं, सनी के फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. जगह जगह सनी के फैंस ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. लोगों में खुद के प्रति इतना प्यार देखकर सनी काफी हैरान हो गए हैं. उन्हें भी नहीं मालूम था कि ये फिल्म इतनी हिट होगी और लोग उनसे सालों बाद भी इतना प्यार करते हैं. तो वहीं, फिल्म मेकर्स मूवी को हिट कराने में जुटे हुए हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने अपने सिलेक्शन पर खोले कई राज़, रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

0

Tilak Varma: भारतीय टीम में वेस्ट इंडीज़ दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इन दिनों काफी चर्चे में है. दरअसल तिलक का नाम 17 सदस्यों वाली एशिया कप की टीम में आया है. जिसके बाद उनके फैंस उन्हे काफी मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. वही तिलक वर्मा के लिए भी यह किसी सपने से कम नही होगा. वह एशिया कप जैसे बड़े मुकाबले में भारतीय टीम में डेब्यू करेंगे. वही तिलक इसको लेकर काफी ज्यादा इमोशनल भी है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमे तिलक काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

इमोशनल हुए तिलक वर्मा

वही वीडियो में इमोशनल होते हुए तिलक कहते है कि भारत के लिए वनडे में खेलना यह उनके लिए किसी सपने से कम नही है. उन्होंने कहा मैं पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय टी 20 में डेब्यू किया हूं और अब वनडे फॉर्मेट में चुना गया हूं. फिलहाल मैं इसके लिए खुद पर काम कर रहा हूं. इसके साथ ही बात चीत के इस वीडियो में तिलक ने कप्तान रोहित शर्मा का भी आभार जताया. तिलक ने कहा रोहित शर्मा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. खासकर रोहित शर्मा ने मुझे आईपीएल में बहुत ज़्यादा सपोर्ट किया है. गौरतलब हो के तिलक आईपीएल में जिस टीम के लिए खेलते है रोहित उस टीम के कप्तान है.

ये भी पढ़ें : IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के मैच से पहले जान ले यह बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

तिलक ने खोले कई राज़

Tilak Varma
Tilak Varma

बात करते हुए तिलक ने कई राज भी खोले तिलक ने बताया के आईपीएल के डेब्यू के दौरान वह काफी जायदा नर्वस थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे हौसला दिया था और बोला था जाकर खुद को एक्सप्रेस करो. आगे तिलक बताते है के रोहित ने उनसे कहा था के कभी कोई सवाल पूछने में हिचकिचाना नही.

गौरतलब हो के भारत ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित लग रहे है. इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ साथ युवा चेहरे को भी शामिल किया गया है. साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के लिए अपना अभ्यास जल्द ही शुरू करने वाली है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को बनाया जा रहा बली का बकरा, नाम सुन आप भी सिर पकड़ लेंगे

0

Asia Cup: भारत ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं इस टीम में युवा खिलाड़ियों को तवज्जों दी गई है. तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा इस टीम का हिस्सा है. वही इस टीम में भारत के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम भी मौजूद है. लेकिन मसला विराट के बैटिंग ऑर्डर के साथ आ रहा है. कई दिग्गजों का कहना है के विराट को नंबर 3 पर खिलाना चाहिए तो कई का मानना है के विराट नंबर 4 पर फिट बैठेंगे.

नंबर 3 और 4 के बीच अटके विराट

Asia Cup: Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भारत के बैटिंग ऑर्डर से कुछ ज़्यादा खुश नज़र नही आ रहे है. रवि का कहना है के भारत को पूर्व कप्तान विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में चेंज करना चाहिए. शास्त्री का कहना है के वह 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी यह करना चाहते थे. उनके मुताबिक विराट नंबर 4 पर ज्यादा सही खेल दिखा सकते है. वही शास्त्री के इस बात से संजय मांजरेकर की राय बिलकुल अलग है. संजय मांजरेकर का कहना है के अगर ऐसा होता है तो विराट को बाली का बकरा बनाया जायेगा. संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि विराट के बैटिंग के साथ बिल्कुल ही खिलवाड़ नही होना चाहिए. उनके मुताबिक ईशान को जितना बैटिंग ऑर्डर में फिट करने की कोशिश की जाएगी उतना ही विराट के बैटिंग ऑर्डर से छेड़ छाड़ का डर रहेगा. उनके मुताबिक ऐसे में विराट बाली का बकरा बन सकते है.

ये भी पढ़ें : IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के मैच से पहले जान ले यह बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

पहले हुआ था इस खिलाड़ी के साथ छेड़ छाड़

Asia Cup: Virat Kohli
Virat Kohli

वही साल 2007 के विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बैटिंग ऑर्डर के साथ छेड़खानी हुई थी. उन्हे ओपनिंग की जगह नंबर 4 पर भेजा गया था. इस फैसले के बाद सचिन पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. सचिन तेंदुलकर उस मैच में नाकाम साबित हुए थे. वही आपको बता दे भारत को अभी दो बड़े मुकाबले खेलने है इसमें एशिया कप और विश्व कप शामिल है. ऐसे में विराट का बल्ला चलना इस मुकाबले में काफी अहम है. वही कप्तान नही चाहेंगे के विराट के बैटिंग के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी हो.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bharat NCAP: अब दुनियाभर में भारत की गाड़ियां करेंगी राज, नितिन गडकरी ने शुरू किया भारत में गाड़ियों का Crash Test

0

Bharat NCAP: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश को देश का पहला कैसे टेस्ट प्रोग्राम दुर्घटना भारत एनसीएपी (NCAP) को लॉन्च कर दिया है. इस सिस्टम की मदद से 3.5 टन से अधिक की गाड़ियों के रोड सेफ्टी स्टैंडर्ड में सुधार किया जाएगा. उन्होंने मंच से कहा कि यह ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज जगत के अलावा देश की जनता के लिए बड़ी सौगात है. क्योंकि हम इस सिस्टम की मदद से गाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा में काफी सुधार कर सकते हैं. आज के समय में देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां वायु प्रदूषण और सड़क दुर्घटना बनी हुई है.

NCAP

क्या होगा एनसीएपी (NCAP) का फायदा?

भारत में भारत का पहला एनसीएपी (NCAP) सेफ्टी असेसमेंट इनीशिएटिव है. इसे इसलिए लागू किया जा रहा है कि पैसेंजर गाड़ियों की सेफ्टी और उनके परफॉर्मेंस पर खास ख्याल रखा जा सके. हालांकि इस भारत के सेफ्टी स्टैंडर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान, अमेरिका और लैटिन अमेरिका के तौर पर डिजाइन किया गया है. जिसकी मदद से गाड़ियों की क्रश टेस्टिंग और पॉइंट बेस्ट इवैल्यूएशन किया जाएगा और तब गाड़ियों को स्टार रेटिंग दी जाएगी. जिसमें सबसे अधिक सुरक्षित गाड़ी को फाइव स्टार रेटिंग और सेफ्टी के अलावा क्रैश टेस्ट किया जाएगा. पर अभी तक भारत में NCAP अनिवार्य नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े :Luxury Cars: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, जिसकी कीमत में खरीद लेंगे 10 Fortuner

परफॉर्मेंस के हिसाब से गाड़ियों को मिलेगी रेटिंग

उन्होंने कार्यक्रम में आगे कहा कि, कर निर्माता अपनी मनमर्जी से गाड़ियों को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 197 के मुताबिक टेस्ट करके मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें टेस्ट और उनके प्रदर्शन के मुताबिक स्टार रेटिंग दी जाएगी. दरअसल इस कार्यक्रम के तहत हम कोशिश कर रहे हैं कि ग्राहकों को बाजार में पहले से मौजूद गाड़ियों की दुर्घटना सुरक्षा का आकलन करने का एक मौका मिल सके. क्योंकि आज के समय में हर साल लाखों की संख्या में लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दे रहे हैं.

देश में हर साल हो रहे इतने हादसे

पिछले दो साल के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 में सड़क दुर्घटना में लगभग 1.54 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 3.84 लाख लोग घायल भी हुए हैं. जबकि 2020 में 1.31 लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटान में हुई और 3.49 लाख लोग घायल भी हुए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगातार बढ़ रहे इस मामले को रोकने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए कर बनाने वाली कंपनियां से भी कहा गया कि बढ़ रही मांग के मुताबिक सेफ्टी वाली कर को मार्केट में लॉन्च करें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गर्मी से पाएं छुटकारा, घर में AC की जगह लगवाएं ये छोटा सा डिवाइस, जानें कीमत

0

अगर आप एयर कंडीशनर (AC) लगवाना चाहते हैं. लेकिन आपका बजट नहीं बैठ पा रहा है तो आप अपने घर में यह छोटा सा डिवाइस एयर कंडीशनर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जो गर्मी में आपके कमरे को नमी से ढक कर और उमस से छुटकारा दिला सकता है. इस डिवाइस को कई सारे फायदे भी हो सकते हैं, सबसे बड़ी बात आपके बजट के मुताबिक इसकी कीमत है और एयर कंडीशनर यानी एक की तुलना में यह काफी फायदेमंद भी है. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आगे पढ़े.

क्या है यह इलेक्ट्रिक डिवाइस ?

डिवाइस को आप अमेजॉन पर Trchzere Electric Dehumidifier के नाम से देख सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक डिवाइस 1000 एमएल वाटर टैंक क्षमता के साथ साथ है. जो आपके कमरे को कॉल रखने में मदद और आपको उमेश भरी गर्मी से छुटकारा दिला सकता है. यह इलेक्ट्रिक उपकरण गर्मी के मौसम के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है अगर आप एयर कंडीशनर नहीं खरीद सकते हैं, तो अमेजन पर मिल रहे इस डिवाइस की मदद से आप अपने घर के कमरे को नमी में रख सकते हैं.

ये भी पढ़े : Internet की slow स्पीड से हो गए हैं परेशान,तो झट्ट से बदल लें ये सेटिंग, चलेगा फर्राटेदार

देखने में कैसा लगता है ये डिवाइस ?

यह इलेक्ट्रिक डिवाइस देखने में वॉटर प्यूरीफायर जैसा लगता है. लेकिन यह प्यूरीफायर से भी छोटा होता है और इसमें एक वाटर टैंक दिया गया है. जिसकी मदद से नामी यहां जाकर इकट्ठा होती है और बाद में इसे आप चाहे तो फेक भी सकते हैं. यकीनन यह इलेक्ट्रिक उपकरण एयर कंडीशनर के मामले में काम करता है. और आपके घर में मौजूद नमी को अपनी और अवशोषित कर लेता है.

कितनी है इसकी कीमत?

अगर बात करें इस छोटे से कूलिंग इलेक्ट्रिक उपकरण की तो इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर इस इलेक्ट्रिक उपकरण हिडयुमिडीफायर डिवाइस को आप मार्केट से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यहां चल रहे सेल पर आप 50 हजार रुपए में आसानी से खरीद सकते है.

कितनी होती है एयर कंडीशनर (AC) की कीमत?

बात करें अगर एयर कंडीशनर (AC) की तो मार्केट में इसकी कीमत 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक होती है. हालांकि यह ऑप्शन आपकी बजट के मुताबिक होता है, आप चाहे तो इसे खरीद सकते हैं जो आपके जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा. वहीं अगर आप पर इस इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ मिनट में ही आपके कमरे में मौजूद सारी नमी को यह खत्म कर देता है और धीरे-धीरे कमरे को कूल करने लगता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Luxury Cars: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, जिसकी कीमत में खरीद लेंगे 10 Fortuner

0

Luxury Cars: देश भर में आज कम कीमत साथ-साथ महंगी कीमत वाली लग्जरी Cars की भी कोई कमी नहीं है. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गाड़ियों का शौक है और उनमें से लग्जरी गाड़ियों का खासकर. आज बड़े-बड़े एक्टर से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तक महंगी से महंगी गाड़ियों को खरीद रहे हैं. जाहिर सी बात है शौक एक ऐसी जिद्द होती है. जिसकी वजह से लोग मजबूर होकर चाहे जितनी कीमत हो उसे खरीद ही लेते है. तो आज हम 2023 में सबसे अधिक पसंद की जानें वाली उन लग्जरी कारों की कीमत के बारे में जानने वाले है. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इन कारों में ?

Luxury Cars

Rolls Royce Boat Tail

दुनिया की सबसे महंगी कारों की सूची में सबसे पहला नाम रोल्स-रॉयस का ही आता है. कंपनी में जब से मार्केट में अपनी पहली कार उतारी है तब से लेकर यह बड़े-बड़े एक्टर्स और बिजनेसमैन की पसंद बन चुकी है. कंपनी ये Rolls Royce Boat Tail मॉडल V12 इंजन से लैस है. जिसकी मार्केट वैल्यू 28 मिलियन यानी की 230 करोड़ रुपए है.

Aston Martin Valkyrie AMR Pro

लग्जरी कारों की लिस्ट में अगला नाम Aston Martin Valkyrie AMR Pro का है. इस कर को आप केवल दो सेकंड में ही जीरो से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. इसकी कीमत 3.5 मिलियन यानी की 28.72 करोड़ इंडियन रुपए के बराबर है.

ये भी पढ़े : Car Driving सीखने का बना रहे प्लान, तो जान लें इन 10 जरूरी बातों को

Pagani Huarya Roadster BC

यह एक इटालियन कर है इसके दीवाने दुनिया भर के लोग हैं इस कार को लोग लग्जरी कर के दूसरी श्रेणी में रखते हैं. जिसे कंपनी ने V12 इंजन से जोड़ा है. जिसकी कीमत 4 मिलियन डॉलर यानी 32.82 लाख रुपए है.

Bugatti Bolide

यह एक जर्मन कार है, जो स्पीड के मामले में 2.17 सेकेंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगा सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड लगभग 480 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिसे 4.7 मिलियन डॉलर यानी की 38.55 करोड़ में खरीदा जा सकता है.

Bugatti Divo

लग्जरी कारों की सूची में अगली कार बुगाटी कंपनी को एक स्पोर्ट्स कार है. जिसे कंपनी एक तगड़े W16 इंजन से जोड़ा है. जिसकी मार्केट कीमत 5.4 मिलियन यानी 44.30 करोड़ रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जानें,कौन था वो शख्स जिसने चांद पर दशकों पहले दौड़ाई थी कार और अंतरिक्ष में गुजारे थे 547 घंटे

0

Moon: इन दिनों भारत के अलावा देशभर में चंद्रयान 3 की चर्चा चल रही है, जो कल यानी 23 अगस्त 2023 की शाम 6:00 बजे चांद पर लैंड करने वाला है. कहां जा रहा है कि, यह चंद्रयान भारत के लिए चांद से कई सारी जानकारियां इकट्ठा करके वापस आएगा. यही वजह है कि आने वाला कुछ पल भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी शख्स है, जो चांद पर जाकर “कार” चला कर वापस आ चुका है. जिसका नाम डेविड रेंडोल्फ स्टॉक है.

547 घंटे बिता चुका अंतरिक्ष पर अपना समय

दरअसल, डेविड रेंडोल्फ स्टॉक (David Randolph Scott) अपने जीवन का लगभग 546 घंटा और 54 मिनट अंतरिक्ष पर बीटा चुके हैं. डेविड अमेरिका के अपोलो 15 मिशन के तहत सन 1971 में चांद पर गए थे. और वो चांद पर पहले ऐसे व्यक्ति हुए जिन्होंने गाड़ी चलाई है. उन्होंने अपने साथ कोई आमकर नहीं बल्कि Lunar Roving Vehicle लेकर गए थे. जिसे खास कर चांद पर खोज के लिए बनाया गया था..

ये भी पढ़े : Instagram पर चुटकियों में पाएं लाखों फॉलोअर्स, बस करनी होगी ये छोटी सी सेटिंग

अमेरिका अपोलो-15 मिशन के कमांडर द डेविड

डेविड स्कॉट का जन्म 6 जून 1932 में हुआ था और वह 31 जुलाई 1971 में पहली बार चंद पर व्हीकल चलने वाले बन गए थे. जो दुनिया के पहले ऐसे शख्स हैं हालांकि आज तक किसी ने ऐसा नहीं किया है. डेविड अमेरिका अपोलो में 15 मिशन के कमांडर के रूप में चांद पर पहुंचने वाले सातवें व्यक्ति के लिए जाने जाते हैं.

अमेरिका अपोलो 15 मिशन कब हुआ शुरू ?

गॉड तालाब है कि अपोलो 15 मिशन को 26 जुलाई 1971 की सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर कैनेडी स्पेस सेंटर से छोड़ गया था. जिसने 4 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद चांद की सतह रिले नमक घाटी के पास एपीनें पर्वत की बेस पर जाकर उतरा था.

डेविड ने चलाई थी लूनर रोविंग व्हीकल

अमेरिका अपोलो 15 मिशन के तहत चांद पर पहुंचने के बाद डेविड स्कॉट ने, लूनर रोविंग व्हीकल नामक एक गाड़ी को चलाया था, खासकर इस गाड़ी को चंद्रमा पर चलने के लिए उसके पहियों में 200 वाट की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया था. जिसको लेकर दावा किया गया कि यह गाड़ी 10 से 12 किलोमीटर घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है. हालांकि इसे चलाने को हर कोई चला सकता था लेकिन इसकी जिम्मेदारी मिशन के कमांडर डेविड स्कॉट को मिली थी. वहीं इस गाड़ी की मदद से तीन अलग-अलग ट्रैक पर करीब 28 किलोमीटर तक चलाया गया था, और 7 अगस्त को कमांडर अपने दल के साथ धरती पर वापस लौट आए थे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

फेक न्यूज़ का शिकार हुआ जिम्बावे का यह दिग्गज खिलाड़ी, उड़ गई थी मौत की खबर

0

Heath Streak: फेक न्यूज़ आज के वक्त में बड़ी समस्या बन गई है. कई बार कुछ खबरे ऐसी चल जाती है जो के किसी की जिंदगी से जुड़ी होती है. ऐसा ही कुछ हुआ जिम्बावे के पूर्व कप्तान के साथ. दरअसल जिम्बावे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के मौत की झूठी खबर फैल गई. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हे श्रद्धांजलि भी दे डाली बाद में यह पता चला यह महज एक फेक न्यूज़ थी. इस फेक न्यूज की पुष्टि खुद हीथ स्ट्रीक ने की है. आपको बताते है पूरा मामला आखिर क्या है?

क्या है पूरा मामला

Heath Streak
Heath Streak

दरअसल 23 अगस्त की सुबह कुछ ऐसा हुआ के हीथ स्ट्रीक के मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. कई पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे. 23 अगस्त की सुबह जिम्बावे के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने हीथ स्ट्रीक के कैंसर से मौत की जानकारी अपने सोशल मीडिया से साझा की. 49 साल के इस खिलाड़ी के मौत की खबर सुन पूरे क्रिकेट जगत में एक शोक की लहर दौड़ गई. सभी खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर सुन सकते में आ गए थे. लेकिन फिर बाद में हेनरी ओलंगा ने ट्विट को डिलीट किया और इस खबर को फेक बताया. साथ ही उन्होंने हीथ स्ट्रीक के जीवित होने की खबर भी साझा की.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को बनाया जा रहा बली का बकरा, नाम सुन आप भी सिर पकड़ लेंगे

खबर पर क्या बोले पूर्व कप्तान

वही जिम्बावे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने मिड डे से बात करते हुए इस खबर पर अपनी नाराज़गी जाहिर की. उन्होंने कहा के मैं पूरी तरह से जीवित हूं और ठीक हूं. आगे वह कहते है कि मुझे यह खबर सुन काफी दुख हुआ के बिना किसी प्रमाण के यह खबर तेजी से वायरल हो गई. उनका कहना है के जिस किसी ने भी किया उसे माफी मांगनी चाहिए.

वही फेक न्यूज़ आज के वक्त में एक बड़ी समस्या बन गई है. कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने भी एक बड़े अखबार को एक्सपोज किया था. उस अखबार ने विराट को लेकर बिना किसी पुष्टि के खबर चला दी थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Internet की slow स्पीड से हो गए हैं परेशान,तो झट्ट से बदल लें ये सेटिंग, चलेगा फर्राटेदार

0

आज हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है और उसे स्मार्टफोन को चलाने के लिए इंटरनेट (Internet) की जरूरत होती है. हर कोई चाहता है कि, उसका इंटरनेट फराटे दार चलता रहे लेकिन कई कारणवश उन्हें इंटरनेट की अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है. इसके बाद वह फोन में कई तरह की सेटिंग को छेड़छाड़ कर और अलग-अलग प्लेनों को यूज कर लेते है. फिर भी उन्हें अच्छा इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाता है, अगर आप भी इसी समस्या से परेशान है. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स लाए है. जिसकी मदद से आप बेहतर इंटरनेट चला सकते है.

Internet

हाई स्पीड इंटरनेट के लिए इस ऐप का करें इस्तेमाल

अगर आप वाई-फाई कनेक्शन के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट चलाना चाहते हैं. तो आप उसके लिए प्ले स्टोर पर मौजूद वाईफाई एनालिसिस ऐप को डाउनलोड करें. जिसके बाद उसमें अपना मोबाइल फोन नंबर डालकर उसे लॉगिन करके वाई-फाई कनेक्शन की समस्या के बारे में पता कर सकते हैं. जहां से आपको इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी कि, आपको अपने फोन से कौन सा चैनल हटा देना चाहिए.

ये भी पढ़े : Instagram पर चुटकियों में पाएं लाखों फॉलोअर्स, बस करनी होगी ये छोटी सी सेटिंग

राउटर सेटिंग का रखें खास ख्याल

अगर आप बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं. तो उसके लिए आप अपने फोन में मौजूद राउटर सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. जहां आपको वायरलेस सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा, जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे तो आपको एडवांस सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके चैनल सिलेक्ट कर ले और सेटिंग को सेव कर लें. इतना करने के बाद आप दोबारा से वाई-फाई के राउटर को स्टार्ट कर ले इसके बाद आप आसानी से बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं.

राउटर में ही करें ये सेटिंग

कई बार फोन में लगे सिम कार्ड में किसी समस्या की वजह से सही सिग्नल न होने की वजह से इंटरनेट स्पीड देना कम कर देता है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप राउटर के पास जाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

नहीं चल रहा है स्पीड तो बदल डालें राउटर

कई बार इंटरनेट की सही स्पीड ना होने की वजह राउटर का खराब होना भी हो सकता है. इसीलिए सबसे पहले आपको राउटर को जरुर चेक कर लेना चाहिए अगर जांच के दौरान इस बात की आशंका लगती है कि राउटर खराब हो चुका है तो उसे तुरंत चेंज कर दें. इसके बाद आप एक नया राउटर लगाकर अपना काम तेजी से कर सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल