Home Blog Page 376

Audi Q8 Facelift : ग्राहकों के दिलों में आग लगाने जल्द आ रही नई ऑडी कार, जानें क्या है इसमें खास

0

Audi Q8 Facelift : भारतीय मार्केट में लग्जरी ब्रांड ऑडी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस कारण कंपनी आय दिन अपनी कोई न कोई मॉडल लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में कम्पनी ने अपनी हाई डिमांडिंग कार Audi Q8 Facelift से पर्दा हटा दिया है. इस कार में जबरदस्त पावर ट्रेन के साथ शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार का लुक भी काफी एग्रेसिव तरीके से डिजाइन किया गया है. वहीं, आने वाली ये कार फॉक्सवैगन MLB Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होंगे.

Audi Q8 Facelift
Audi Q8 Facelift

कैसा होगा इसका डिजाइन

सामने आई तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें सामने की ओर अपडेटेड हैडलाइट, बंपर और ग्रेल क्षेत्र देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एक बड़ी सी ट्रैपेज़ॉइडल इकाई दी गई है. साथ ही इसमें एक बड़ा सा हेडलाइट्स देखने को मिलेगा और लेजर के साथ एचडी मैट्रिक्स एलईडी इकाइयां देखने को मिलेगा. बता दें, हेडलाइट इकाई में डिजिटल डे-टाइम रनिंग लाइट, 24 एलईडी और एक उच्च-शक्ति लेजर डायोड भी दिया गया है.

ये भी पढे़ : ₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर लें जाए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से इसमें एक एप स्टोर मिलता है और इसमें ट्रेंड पार्टी म्यूजिक ऐप्स जैसे – स्पोर्टिफाई, अमेजन म्यूजिक आदि को लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वर्चुअल कॉपीकट, ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, फुल एचडी, ट्विन एमएमआई टचस्क्रीन, एक हेड अप डिस्प्ले, सीट हीटिंग, लेन चार्ज, डिस्टेंस, वेंटिलेशन एंड मैसेजेस, ओल्फ़सेन हाई-फाई सिस्टम, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Audi Q8 Facelift : इंजन

इस नई कार में 3.0लीटर 45TDI V6 डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 231बीएचपी पावर और 500एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें एक और 3.0 लीटर 55 TFSI V6 पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 340hp पॉवर और 500एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटो, क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है.

Audi Q8 Facelift : कीमत

बात करें Audi Q8 Facelift की कीमत के बारे में तो आपको बता दें, फिलहाल इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया गया है. वहीं, भारत में पहले से मौजूद Audi Q8 की कीमत 1.07 से 1.43 करोड़ रुपए है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये अपकमिंग कार मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. बता दें, भारत में ये 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hunter 350 vs meteor 350: तूफान से भी तेज चलने वाली इन दोनों बाइक्स में, कौन है आपके लिए बेस्ट, देखें

0

Hunter 350 vs meteor 350: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को इंडिया में शान की सवारी के लिए जाना जाता है इसे खरीदना लोगों का सपना होता है मार्केट में सबसे अधिक कंपनी की 350 सीसी वाली सेगमेंट बाइक पसंद की जाती है. तो लिए आज हम आपको इस सेगमेंट में कंपनी की दो धाकड़ बाइकों Royal Enfield Hunter 350 और meteor 350 के डिटेल के बारे में बताते हैं और यह युवाओं के बीच इतनी पसंद की जाने वाली बाइक क्यों है ?

Hunter 350 vs meteor 350

क्यों खास है Royal Enfield Hunter 350 ?

कंपनी ने अपनी इस न्यू जनरेशन मोटरसाइकिल को 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील से जोड़ा है. जो 32.2 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज के लिए जानी जाती है. इस बाइक को कंपनी ने 27 एनएम के टॉर्क और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया है. इसके अलावा इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, 5 स्पीड गियर बॉक्स सस्पेंशन, यूएसबी पोर्ट, 17 इंच का अलॉय व्हील और ट्रिपर पॉड से जोड़ा है. वहीं अगर इंजन की बात करें तो इसमें 349.34 सीसी के इंजन और ट्यूबलेस टायर के साथ तीन वेरिएंट में पेश किए गए हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क का रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है. अगर की बात करें तो 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

ये भी पढ़े: महज 47 हजार में घर लें जाएं 60km रेंज वाला ये Electric bike, देखें कहां चल रहा ऑफर

क्या खास है Royal Enfield meteor 350 में?

इस बाइक को कंपनी ने 349 सीसी के एक धाकड़ और बेहतर रेंज वाले इंजन से जोड़ा है. इसके अलावा इसकी कुल वजन क्षमता 191 किलोग्राम है और इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. वहीं लंबे सफर के लिए इसे 15 लीटर के एक बड़े फ्यूल टैंक और 765 मिमी का सीट हाइट दिया गया है. जिस कंपनी कुल 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में पेश की है. रही बात कीमत की तो 2 लाख 4114 रुपए एक्स शोरूम है. इसमें लगा इंजन सड़क पर 20.2 बीएचपी का पवार और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parineeti Wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, जानें कब होगी शादी

0

Parineeti Wedding : पिछले कुछ महीनों से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर काफी चर्चे चल रहे हैं. बॉलीवुड और राजनीति से ताल्लुकात रखने वाले ये कपल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दोनों कपल ने हाल ही में सगाई भी की है. जिसके बाद से इनकी शादी की खबरों ने आग पकड़ लिया है. बता दें, आय दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ स्पॉट किया जाता है. ऐसे में अब इन दोनों की शादी की तारीख भी पक्की हो गई है.

Parineeti Wedding : इस दिन है रिसेप्शन पार्टी

जी हां आपको बता दें, सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. वायरल कार्ड में – “आशीर्वाद के साथ मिस्टर पीएन चड्ढा और मिसेज उषा और सचदेवा, अलका और सुनील चड्ढा आपको अपने बेटे राघव और बहु परिणीति चोपड़ा के रिसेप्शन में आमंत्रित करते हैं” लिखा है. कपल की वेन्यू ताज चंडीगढ़ होगी और रिसेप्शन पार्टी 30 सितंबर को रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Ibrahim Ali Khan को मिला एक और बड़े फिल्म का ऑफर, अगले साल तक आयेगी ये फिल्म, जानें

इस दिन होगी शादी

आपको बता दें, वायरल कार्ड को लेकर फिलहाल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. किंतु खबरें निकल पर सामने आ रही है कि कपल 23 और 24 सितंबर को राजस्थान में पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे. दोनों कपल ने 13 मई को दिल्ली में एक दूसरे से सगाई की थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज 47 हजार में घर लें जाएं 60km रेंज वाला ये Electric bike, देखें कहां चल रहा ऑफर

0

Detel EV Easy Plus: आजकल बढ़ती पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. यही वजह है कि, लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. मार्केट में लगातार बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी आप अपने अपकमिंग मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही हैं. इसी बीच एक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Detel ने एक सस्ती और हाई ड्राइविंग रेंज वाली सेगमेंट Easy plus पेश की है. इस बाइक को एक बार के फुल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. तो लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

टॉप स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2 साल के अलावा 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ पेश की है. जिसे 250 वॉट के मोटर से जोड़ा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्रम ब्रेक और स्टाइलिश ट्यूबलेस टायर को ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक से जोड़ा है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जिसे कुल चार कलर ऑप्शन में कंपनी ने लांच किया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए आपको 46,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत चुकाना होगा.

ये भी पढ़े : 300Km की रेंज के साथ भौकाल मचाने आया IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

ई-बाइक में तगड़े टायर और इस बाइक से होगा मुकाबला

कंपनी की ये ई-बाइक को आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप पिक फोर्क और रियल में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है. अच्छी बात यह है कि खराब रास्तों पर भी राइट करने के बावजूद इस पर बैठे लोगों को झटका नहीं लग सकते हैं. क्योंकि इसमें कंपनी ने 16 इंच के बड़े टायर जोड़े हैं. वहीं मार्केट में पहले से मौजूद Gemopai miso से मुकाबला होने वाला है. इसके अलावा इसको कंपनी ने स्पीडोमीटर धाकड़ कलर ऑप्शन और डिजिटल ट्रिप मीटर से लैस किया है.

1999 रुपए देकर करें बुक

इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर 1,999 रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. वहीं 5000 रूपए डाउन पेमेंट देकर भी आप अपने घर ला सकते हैं. लेकिन लोन स्कीम के लिए आपको 9.7 फ़ीसदी का अभ्यास दर लगभग 3 साल के लिए 1453 प्रतिमा चुकाना होगा. पर डाउन पेमेंट के हिसाब से प्रतिमा किस्त में भी बदलाव हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Phone cover cleaning tips: मोबाइल का बैक कवर पड़ गया है पीला, बस आजमाएं ये ट्रिक, वापस आ जायेगी चमक

0

Phone cover cleaning tips: मोबाइल फोन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसके पीछे कवर का इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों मार्केट में अलग-अलग फोन कर्व्स उपलब्ध है. लेकिन ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के लिए ट्रांसपेरेंट फोन कवर का इस्तेमाल करते हैं जो उनके मोबाइल फोन से मैच करता है. हालांकि थोड़ी देर इस्तेमाल के बाद मोबाइल फोन का कवर पीला पड़ जाता है. इसीलिए लोगों को समय-समय पर फोन कवर बदलना पड़ जाता है. खैर अगर आपके भी फोन का कवर पीला पड़ गया है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप अपने कवर को दोबारा से चमका सकते हैं.

Phone cover cleaning tips

टूथपेस्ट और नमक का करें इस्तेमाल

दरअसल, लोग अपने मोबाइल फोन के लिए सबसे अधिक ट्रांसपेरेंट कवर का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो यह काफी जल्दी गंदा हो जाता है, जिसकी वजह से लोग महीने दो महीने के बाद इसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं. लेकिन आज इस तरकीब के बाद आपको इसके लिए अलग से महीने दो महीने में कोई पैसा नहीं खर्च करना होगा. क्योंकि अगर आप टूथपेस्ट में नमक मिलाकर उसे कवर पर थोड़ी समय रगड़े और उसे कुछ समय के लिए वैसे ही छोड़ दें. इसके बाद उसे किसी गीले कपड़े से साफ कर दे और देखेंगे की पीलापन हट चुका होगा.

ये भी पढ़े: Phone unlock tips: याद नहीं आ रहा फोन का पासवर्ड, तो फॉलो करें ये टिप्स, चंद मिनटों में हो जाएगा अनलॉक

प्लास्टिक फोन कर को साफ करने का आसान तरीका

अगर आपके मोबाइल फोन में लगा कवर प्लास्टिक का है, तो उसे भी आप आसानी से चमका सकते हैं. दरअसल, इसके लिए आपको हल्का गुनगुना पानी लेना होगा और उसमें एक चम्मच लिक्विड सोप मिक्स करके कुछ समय के लिए उसमें प्लास्टिक फोन कवर डूबा देना होगा. इसके 15 मिनट बाद आप उसे निकाल कर किसी भी बेकिंग पाउडर से रगड़कर साफ कर लें. आप देखेंगे कि आपका कवर और क्लीन हो जाएगा.

कवर के डिजाइन पर बैठ गई गंदगी को ऐसे करें साफ

अगर आपके मोबाइल फोन के कवर पर कोई डिजाइन बना हुआ है और उसे पर गंदगी बैठ गई है. तो उसे आप ब्रश से रगड़ने की बजाय हाथों से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच लेमन पील पाउडर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके कुछ समय के लिए मोबाइल कवर पर हाथों से रगड़ना होगा. इसके बाद उसे कुछ समय के लिए वैसे ही छोड़ दे और बाद में उसे हल्के हाथों से गीले कपड़े से साफ कर दें. अब आपका फोन का कवर चमकने लगेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर लें जाए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

0

River Indie : क्या आप भी अपने लिए किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया रेंज ऑफर करता हो? अगर हां! तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे भारतीय मार्केट में हाल ही में पेश किया गया है. दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम River Indie है. इस स्कूटर को बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को 1.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर की डिटेल जानते हैं.

River Indie
River Indie (Image-River)

River Indie : फीचर्स

River Indie में ट्विन एलइडी हैडलाइट्स, टेल लाइट्स, एक लाइट सेंसेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,43 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा हैंडलबार पर एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढे़ : 300Km की रेंज के साथ भौकाल मचाने आया IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

River Indie : मोटर और बैटरी पैक

इसमें मौजूद बैटरी पाक की बात करें तो आपको बता दे कंपनी ने इसमें 6.7Kw मिड माउंटेन मोटर का इस्तेमाल किया है जो 26एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है. यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करता है. इसके अलावा यह मात्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसका मोटर 4kwh लिथियम आयन बैटरी पैक से कनेक्ट है जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वही चार्जिंग की बात करें तो आपको बता दे इसके बैटरी को महज 5 घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

इन गाड़ियों से होता है मुकाबला

बात करें इसके प्रतिद्वंदी गाड़ियों की तो आपको बता दे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में Ola S1 Pro, Ather 450X, Hero Vida V1, TVs iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार टक्कर देता है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर मात्र 1250 रुपए में इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

300Km की रेंज के साथ भौकाल मचाने आया IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

0

IME Rapid Electric Scooter : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए आय दिन कोई न कोई ईवी वाहन निर्माता कंपनी स्कूटर को लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी माई ईवी स्टोर ने घरेलू बाजार में अपनी IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस ईवी को 99 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.

IME Rapid Electric Scooter
IME Rapid Electric Scooter

3 वेरिएंट के साथ आता है ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने IME रैपिड को तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें क्रमशः 60V- 26/52/72 AH बैटरी पैक देखने को मिलता है. इसका मोटर 2000W से संचालित है. वहीं, माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये सिंगल चार्ज में 100, 200 और 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है.

ये भी पढे़ : Car Care Tips : अगर अपनी कार को रखना चाहते हैं फिट, तो फॉलो करें ये टिप्स, गाड़ी रहेगी एकदम टनाटन

ग्राहकों के लिए शुरू किया जायेगा ये सुविधा

बता दें, MY EV स्टोर ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने के लिए वाहनों की परेशानी मुक्त सर्विसिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे बेंगलुरु में वारंटी और आसान स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की पेशकश करेगी. इसके अलावा ये आकर्षक, आसान और सिंपल फाइनेंस स्कीम के लिए कोटक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों से हाथ मिलाया है.

IME Rapid Electric Scooter : कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 99 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 1.48 लाख रुपए का होना बहुत जरूरी है. वहीं, ये स्कूटर सिंपल वन इलेक्ट्रिक को टक्कर देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Thyroid Control : बढ़ते थायराइड से हो गए हैं परेशान तो इन फूड का करें सेवन, डॉक्टर का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

0

Thyroid Control : पिछले कुछ सालों से थायराइड के केस काफी बढ़ गए हैं. ये बीमारी बढ़ते वजन और हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण अधिक होता है. थायराइड की समस्या बढ़ते उम्र के साथ होने लगती है. ऐसे में अगर आपको भी बालों का झड़ना, हाथ पैर में कम्पन होना, नींद कम आना, दिल की धड़कने बढ़ना, वजन कम या बढ़ना जैसा महसूस हो रहा है तो ये थायराइड के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते ही इससे छुटकारा पा लें वरना डॉक्टर के घर का चक्कर काटने पड़ सकते हैं. थायराइड को कुछ फूड्स के मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं…

Thyroid Control
Thyroid Control

Thyroid Control : आंवला का करें सेवन

यदि आप भी थायराइड के मरीज है और इसपर कंट्रोल पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने डाइट में आंवला को शामिल करें.आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो थायराइड की समस्या से निजात दिलाने का काम करता है. इसके साथ ही ये बालों को काला और झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाता है. इसको रोजाना खाने से ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है.

ये भी पढ़ें : Periods Cramps : पीरियड्स के असहनीय दर्द से हैं परेशान, तो इन चीजों का करें सेवन, मिलेगा रिलीफ

नारियल भी होता है फायदेमंद

यदि आप थॉयराइड से परेशान हैं तो आप नारियल का भी सेवन कर सकते हैं. नारियल आपके मेटाबॉलिज्म को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ थॉयराइड की समस्या को भी कंट्रोल करता है. आप केवल कच्चा नारियल का ही सेवन करें.

सोयाबीन को करें डाइट में शामिल

वैसे तो सोयाबीन में कई तरह के मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं जो सेहत के लिए सही होता है. लेकिन यदि आप थॉयराइड के मरीज हैं तो आपको आपके डाइट में सोयाबीन को शामिल करना चाहिए. आप चाहे तो सोया मिल्क या टोफू का भी सेवन कर सकते हैं. ये हार्मोंस को बैलेंस करने का काम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BMW i7 Car: गोली हो या बम. किसी का भी नहीं पड़ेगा असर,आर्मी टैंक जैसी मजबूत है ये EV Car,जानें खासिय

0

BMW i7 Car: बीएमडब्ल्यू दुनिया भर में लग्जरी कारों की सूची में गिनी जाती है. बड़े-बड़े एक्टर से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन की यह पसंद बन चुकी है. यह ब्रांड समय-समय पर मार्केट में एक से बढ़कर एक लग्जरी मॉडल पेश करती रहती है. इसी बीच कंपनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कर i7 का आर्मर्ड वर्जन अनवील किया है. कंपनी ने अपनी इस i7 प्रोटेक्शन मॉडल में कमल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. जिसकी वजह से गोली बारूद का भी कोई असर नहीं बढ़ने वाला है. तो लिए इस मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BMW i7X की वजन क्षमता 1500 किलोग्राम बढ़ी

कार में लगे सेफ्टी फीचर की वजह से बीएमडब्ल्यू i7x ड्राइव 60 से 1500 किलोग्राम अधिक वजन बढ़ गया है. जिसका वजन कुल मिलाकर अब 4900 किलोग्राम का हो गया है. इसके दरवाजे का शीशा करीब 3 इंच मोटा इस्तेमाल किया गया जिससे आप बाहर से भी महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा इतनी भारी वजन क्षमता होने के बावजूद भी यह कार्य लगभग 9 सेकंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है. वहीं कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी काफी शानदार तरीके से तैयार किया है.

ये भी पढ़े: Volkswagen ID.2 GIT: फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार की जानकारी हुई लीक, जानें कैसी होगी ये कार

BMW i7X की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा

इस कर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 28 स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ के साथ जोड़ा है. इसके अलावा i7 प्रोटेक्शन में डुअल मोटर इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन जोड़ा गया है. जो 536 हॉर्स का पावर और 745 एलबी फिट टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर टॉप स्पीड की बात करें तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होने का कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है.

इसके आगे गोला बारूद भी कुछ नहीं

बीएमडब्ल्यू i7 प्रोटेक्शन को पूरी तरह कंपनी ने इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान i7 स्टैंडर्ड पर आधारित किया है. लेकिन हमले से बचाव के लिए कई तरह के नए बदलाव किए गए हैं. जैसे कि, इसके बॉडी को स्पेशल आर्मर स्टील से तैयार किया गया जो गोलियां और विस्फोटक पदार्थ से लड़ने में सक्षम है. विंडो के लिए मोटा सेफ्टी ग्लास, सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक और केमिकल हमने के लिए ताजी हवा और आपूर्ति प्रणाली भी जोड़ा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Volkswagen ID.2 GIT: फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार की जानकारी हुई लीक, जानें कैसी होगी ये कार

0

Volkswagen ID.2 GIT: फॉक्सवैगन ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार के कांसेप्ट को जर्मनी में चल रहे IAA मोबिलिटी कार्यक्रम 2023 में पेश किया है. कंपनी ने इस ऑल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की शुरुआत पहले ही गोल्फ GTI के साथ शुरू कर दिया था. जो ठीक 48 साल पहले फ्रैंक फ्रंट देखने को मिली थी, इसके साथ ही कंपनी अपनी प्रतिष्ठित GTI ऑल इलेक्ट्रिक फ्यूचर में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है.

Volkswagen ID.2 GIT (google)

क्या है फॉक्सवैगन आईडी कांसेप्ट जीटीआई ?

चल रहे कार्यक्रम में साफ किया गया की ऑल-इलेक्ट्रिक का रिव्यू जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो ID.2 GIT कॉन्सेप्ट पोलो से काफी मिल रहा है. हालांकि, इसे एक नई एंट्री आर्किटेक्चर के साथ तैयार किया जा रहा है. जो नई एमईबी प्लेटफार्म का स्वरूप दिया जा रहा है, जिस पर आने वाले समय में सभी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन बनाएं जाएंगे. इसके अलावा इसमें बोनट लाइट और एक पतली एलईडी पट्टी के साथ एलइडी हैडलाइट्स और टेललाइट के अलावा ब्लैक और रेड एक्सेंट में फुटप्रिंट भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े: Maruti car discount: मारुति के इन कारों पर मिल रही बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से न निकल जाए

स्टाइल और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें

इसके डिजाइन पर गौर करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए मार्केट में मौजूद पोलो से काफी मिल रहा है. इसके सेंटर में एक इनलाइटेड “VW”लोगो लगा या गया है. इसके अलावा इसमें डोर सेल्स और फ्रंट में बंपर पर ब्लैक आउट टच के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन, हॉट हैचबैक का लो स्लैंग स्टांस मिल सकता है. इसमें स्पोर्टी हाइलाइट्स के साथ क्वाड टेललाइट्स के अलावा एक एग्रेसिव रियर डिफ्यूजर एक रूप स्पॉयलर भी दिया जाएगा. वहीं अंदर की तरफ दो फ्री स्टैंडिंग स्क्रीन और एक ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ एनफोर्समेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.

कब आ रही मार्केट में ?

फॉक्सवैगन (Volkswagen) के इस ID.2 GIT मॉडल के बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कंपनी 77 किलो वाट की बैट्री पैक से जोड़ सकती है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल फ्रंट एक्सल डिफरेंशियल लॉक भी मिल सकता है. वहीं हनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2026 से शुरू कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें