Home Blog Page 369

Voice call Scam: ठगों ने बदला ठगी का तरीका, किसी अंजान व्यक्ति का फोन उठाने से बचें, वर्ना..

0

Voice call Scam: अगर आप भी सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं या फिर उसके मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं. तो सावधान होने की जरूरत है. वैसे अमूमन लोगों को इस बात की जानकारी हो गई है कि सोशल मीडिया माध्यम से ठगी चल रही है. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो लालच में आकर कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. अगर आपके मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मैसेज आए और उसे आपकी बातचीत होने लगे. लेकिन वह आपको लालच देने की कोशिश करने लगे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके साथ कुछ बड़ा फ्रॉड होने वाला है. हालांकि अब ठगी इस कदर पड़ गई है कि, लोगों को वॉइस क्लोनिंग के जरिए ठगा जा रहा है. आइए इसके बारे में आगे जानते हैं.

Voice call Scam

दरअसल, कई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का मानना है कि, साइबर फ्रॉड करने वालों ने अपना तरीका अब बदल दिया है. क्योंकि पहले के तरीके से लोग अनजान थे और उनके जाल में आ जाते थे. लेकिन अब लोग धीरे-धीरे जागरूक हो गए हैं और इनके झांसे में नहीं आ रहे इसी वजह से इन्होंने अब वॉइस क्लोनिंग के जरिए फ्रॉड करना शुरू किया है. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों हार्डवेयर व्यापारी नाम राहुल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर किसी दूसरे नंबर से फोन आया और उसके पिताजी की सिम आवाज में बात करते हुए उसे कुछ पैसे डालने को कहा और वह कहा कि, अंकल को पैसे की जरूरत है या फोन नंबर है इस पर पैसे भेज दो.

ये भी पढ़े: Google Chrome: चलाते हैं गूगल क्रोम, तो याद कर लें ये बातें, वर्ना माथा पकड़कर रोते रह जायेंगे

पिता को बिना बताएं भेज दिए अकाउंट में 40 हजार रुपए

राहुल ने आगे शिकायत में बताया कि, वह अपने पिता की जरूरत को देखते हुए बिना पिता से बात किया उस अकाउंट में 40,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए और शाम को जब घर पहुंचा तब वह अपने पिता से उसे बारे में बात करने लगा तो पता चला कि उन्होंने फोन ही नहीं किया था. दरअसल, राहुल के पिता की आवाज में सॉफ्टवेयर के जरिए साइबर फ्रॉड ने आवाज को बदलकर राहुल को ठग लिया.

ऐसे बचाएं अपने आप को

साइबर एक्सपर्ट ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, अगर आपके पास इस तरह का कोई फोन आता है. तो आप उसकी भावनाओं में प्रकार तुरंत किसी भी प्रकार का आर्थिक मदद या लेनदेन ना करें. उसके बारे में सबसे पहले जांच क्योंकि साइबर तो का यह जाल अनजान लोगों को तेजी से ठग रहा है और लोग इसके झांसे में इतनी जल्दी आ जा रहे हैं कि उन्हें भी समझने के लिए कोई वक्त नहीं मिल रहा है. इसीलिए आप किसी भी अननोन व्यक्ति से बात ना करें और अगर आपके मोबाइल फोन पर मैसेज या किसी तरह का कोई कॉल आता है तो उसे इग्नोर कर दें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

B Grade हीरो का टैग मिलने के बाद भी अक्षय कुमार ने नहीं मानी हार, इन संघर्षों के बाद बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

0

Akshay kumar birthday: आज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 1991 में फिल्म `सौगंध` से अपने सिनेमा जगत की करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार आज 145 फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर और सपोर्ट के अक्षय कुमार अपनी कड़ी मेहनत और बल पर इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल कर आज गगन चुम्मी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. आज अक्षय कुमार साल भर में करीब 4 से 5 बड़ी फिल्में अपने फैंस के लिए दे देते हैं.

हम सभी जानते हैं कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े-बड़े अभिनेताओं में अक्षय कुमार के नाम का डंका बजता है. लेकिन यह बात भी हम सभी जानते हैं कि, इतनी बड़ी ऊंचाई को हासिल करना इतना आसान काम नहीं होता है साल में 5 से 6 बड़ी फिल्में दे देना. करियर में उतार चढ़ाव इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्में लगातार फ्लॉप होना. लेकिन फिल्म जगत में फिर भी काम करते रहना काम करते रहना अक्षय कुमार की एक यही पहचान लोगों को खूब रास आती है.

ये भी पढ़े : कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘Chandramukhi 2’ के लिए फैंस को करना पड़ेगा और लंबा इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

B grade एक्टर नाम से खुश थे अक्षय कुमार

आज के समय में लोग जब किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं. तो अपने अंदाज और चाल चलन के साथ नाम को भी ऊंचा दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन अनुपम खेर के शो “कुछ भी हो सकता है” में अक्षय कुमार ने इस बात को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि, मुझे काफी लोग कहते थे कि यह बी ग्रेड का एक्टर है. लेकिन उनकी बात सुनकर मुझे लगता था कि इसका मतलब होता है बेहतर अभिनेता तो मुझे इस बात का कोई बुरा नहीं लगता था और मैं उन्हें के बाद से मोटिवेट होकर लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते चला गया. क्योंकि उसे दौरान मेरे लिए फिल्मों में काम करना ही सबसे बड़ी कामयाबी थी.

अक्षय ने लोगों की दी यह सलाह

अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, जब कोई आगे बढ़ता है तो उसे पीछे पैर पड़कर खींचने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको हमेशा आगे देखना चाहिए और लगन मेहनत के साथ काम करते रहना चाहिए. जैसा कि मैं लगातार फिल्मों में जी जान से कम किया मैंने फल की चिंता नहीं की एक दिन जरूर फल मिलेगा. इसीलिए आपको अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार और मां-बाप का जरूर ध्यान रखना चाहिए. बाकी लोग क्या कहते हैं क्या सोचते हैं उनके बारे में आपको सोने की कोई जरूरत नहीं है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

G20 समिट में विदेशी मेहमानों की समस्या का हल बताएगा GITA एआई चैटबॉट,जानें और किन खासियतों से होगा लैस 

0

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहे G20 Summit 2023 के इस शिखर सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए सरकार खूब जोर-शोर से तैयारियां की है. विदेशी मेहमानों के सामने भारत अDEपनी हाई-टेक तकनीक का भी प्रदर्शन करेगा. इसके लिए भारत मंडपम में ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ का निर्माण किया गया है. इस जगह पर विदेशी मेहमानो को भारत की कई नई और अनूठी चीजों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस एरिया में एक खास AI चैटबॉट भी इनस्टॉल किया है. यह चैटबॉट भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 और 14 में लगा है. यह विदेशी मेहमानों के सवालों का जवाब भगवदगीता के आधार पर देगा.

G20
G20 Summit

दिखेगी भारत की डिजिटल उपलब्धियों की झलक

आपको बता दें कि भारत सरकार ने Ask GITA चैटबॉट को डिजिटल जोन में इनस्टॉल किया है. यह चैटबॉट विदेशी मेहमानों को उनकी जिंदगी से जुड़ी समस्या का हल भगवदगीता के आधार पर बताएगा. गीता चटबोट से इस तरह के कुछ सवाल पूछ सकते हैं. जैसे कि खुश रहने के लिए क्या करें? सफलता नहीं मिलने पर क्या करें? PIB ने इससे रिलेटेड एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है. यह चैटबॉट प्रश्न का जवाब हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दे सकता है.

ये भी पढ़े: Google Chrome: चलाते हैं गूगल क्रोम, तो याद कर लें ये बातें, वर्ना माथा पकड़कर रोते रह जायेंगे

सम्मेलन डिजिटल प्रदर्शनी

G20 Summit 2023 के शिखर सम्मेलन में एक खास प्रदर्शनी लगाई गई है. जो विदेशी आगंतुकों को 2014 के बाद से भारत के डिजिटल क्षेत्र सफलताओं के बारे में बताएगी. शिखर सम्मेलन में डिजिटल जोन भारत की डिजिटल क्षमताओं और सेवाओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के उद्देश्य से लगाया गया है. शिखर सम्मेलन में डिजिटल जोन नेतृत्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय करेगा.

मेहमान बिना परेशानी इस्तेमाल कर पाएंगे यूपीआई

जी20 शिखर सम्मेलन में विदेशी आगंतुकों को यूपीआई का इस्तेमाल कर पेमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. भारत ने इसके लिए UPI वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क पेश किया है, जो एक प्रीपेड भुगतान साधन (पीपीआई) है. आपको बता दें कि वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क यूपीआई सेवाओं के साथ एकीकृत है. ऐसे में जी20 के मेहमानों, विदेशी नागरिकों और एनआरआई भी यूपीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

14 सितंबर को धांसू एंट्री मारेगा 200 MP के कैमरे वाले Honor 90 5G, देखें फीचर्स की पूरी डिटेल 

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor एक दमदार फोन भारतीय बाजार लॉन्च करने जा रही रही है. इस स्मार्टफोन यूजर्स को 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन का नाम Honor 90 5G है. कंपनी के ये दावा है कि यह स्मार्टफोन आंखो के लिए सबसे सुरक्षित है. इस फोन में सेफ-आई कंफर्म डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. जो इसे आंखो के लिए सबसे सुरक्षित फोन बनाता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई और धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं.

संभावित फीचर्स 

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 का प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं, अगर ओएस की बात की जाए तो यह फन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर रन करेगा.संभव है कि स्मार्टफोन में 16GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा.

ये भी पढ़े: Google Chrome: चलाते हैं गूगल क्रोम, तो याद कर लें ये बातें, वर्ना माथा पकड़कर रोते रह जायेंगे

कैमरा और बैटरी 

स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलेगा. इसके साथ में फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.Honor 90 5G में यूजर्स को 5000mAh का बैटरी बैकअप और इसके साथ 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

कितनी हो सकती है कीमत 

एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक भारत में फोन की कीमत 30 से 40 हजार रुपए के बीच हो सकती है. इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर बेचा जाएगा. Honor 90 5G 14 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा.स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन में उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बस एक बाइक की कीमत में आ जाती है ये Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 1200km,पढ़ें डिटेल

0

Electric Car: चीन के फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने माइक्रो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने अपनी बेस्टट्यून ब्रांड का शाओमा (Xiaoma) स्मॉल इलेक्ट्रिक को मार्केट में उतारा है. इस इलेक्ट्रिक कार की फ्री सेलिंग इस महीने में शुरू हो जाएगी. जिसका सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद बूलिंग होंगगुआंग मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल से होगा. आज के समय में चीन के मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली माइक्रो कार बन चुकी है. जिसकी कीमत की बात करें तो 30000 से 50000 युआन यानी करीब 3.47 लाख रुपए से लेकर 5.78 लाख रुपए इंडियन है.

Electric Car

चीन के मार्केट मचाई धमाल

कंपनी ने इस साल अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में बेस्टट्यून शाओमा को लॉन्च किया था. जिसे कन्वर्टिबल और हार्ड टॉप दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है. वर्तमान में केवल हार्ड टॉप वैरियंट की मार्केट में बिक्री के लिए तैयार है. वहीं कन्वर्टिबल वेरिएंट फ्यूचर में आ सकता है. हालांकि, कंपनी ने भी अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर से कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसके अलावा इस कार में एक टच स्क्रीन फोन में सिस्टम और 7 इंच का यूनिट के अलावा डैशबोर्ड में आकर्षक डुएल टोन थीम भी दिया है.

ये भी पढ़े : Hero और Bajaj की इन बाइक्स को खरीदने से पहले जान लें अंतर, वर्ना हो जाएगा नुकसान

बेस्टट्यून शाओमा रेंज

यह कार एफएमई प्लेटफार्म पर आधारित है. इसे बेहतर रेंज देने के लिए एक्सटेंडर डेडीकेटेड चेचिस से जोड़ा गया है. हालांकि, इसके पहले इसे एनएटी नाम की राइट स्पेलिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफार्म पर बनाया गया था. लेकिन अब इसे फेम प्लेटफार्म में दो A1 और A2 सब प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. A1 सबकंपैक्ट और कंपैक्ट को पूरा करने का काम करता है जिनका व्हीलबेस 27,00 से 2850 एमएम है. जबकि A2 में 2700 से 3000 एमएम का व्हीलबेस दिया होता है. रेंज के मामले यह 800 km से लेकर 1200 km का रेंज देती हैं.

Google Chrome: इस महीने गूगल क्रोम सेलिब्रेट करेगा अपना 15वां‌ बर्थडे, बदल जायेगा इसका रूप रंग, जानें

0

गूगल क्रोम (Google Chrome)को देश विदेश के करोड़ों यूजर्स हर रोज इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस गूगल क्रोम को कब लाया गया था और इसे आए हुए कितने साल हो चुके हैं? शायद आपका ध्यान कभी न गया हो लेकिन समय-समय पर आप इसके अपडेट वर्जन को भी इस्तेमाल करते गए पर आज और अभी गूगल क्रोम में अपने 15 साल पूरे कर चुके हैं. अब 15 साल पूरे होने के बाद इसी महीने गूगल क्रोम की एंट्री नहीं लोक में होने जा रही है. जिसके बारे में गूगल की ओर से एक ब्लॉक पोस्ट किया गया है. इस ब्लॉक पोस्ट में लिखा गया कि, नया गूगल क्रोम मटेरियल यू डिजाइन पर आधारित होगा और इसके आइकंस पहले के मुकाबले अधिक फ्रेश दिखाई देंगे इसके अलावा इसमें कलर और नई थीम भी देखने को मिलेगी.

नए क्रोम में क्या होंगे बदलाव ?

गूगल के ब्लॉक पोस्ट के मुताबिक, नए गूगल क्रोम में ईजी एक्सेस फीचर के साथ सेटिंग मेंन्यू में अपडेट किया जा सकता है. साथ ही क्रोम में न्यू गूगल ट्रांसलेट, गूगल पासवर्ड मैनेजर, क्रोम एक्सटेंशन तक अब यूजर्स आसानी से उसे कर सकेंगे. इसके अलावा गूगल ने एंड्रॉयड 12 के साथ मटेरियल अप स कर दिया है सीधे शब्दों में समझे तो यह एक डिवाइस लैंग्वेज है. जो फोन के वॉलपेपर और कलर्स को सामान तौर पर दर्शाता है. साथ ही क्रोम ब्राउज़र के आइकॉन के अलावा सेटिंग की थीम और होम पेज भी एक जैसा ही जीतने वाला है. नए लुक के साथ-साथ क्रोम बेब स्टोर काफी हद तक गूगल प्ले स्टोर जैसा दिखने लगेगा.

ये भी पढ़े :Google pixel 8: इंतजार हुआ खत्म इस तारीख को लॉन्च हो रहा गूगल का pixel 8,जानें कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग

क्रोम में नए फीचर में होगा AI टूल

गूगल के द्वारा जारी किए गए ब्लॉक के मुताबिक, ने गूगल क्रोम में AI फीचर्स को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे किसी भी टॉपिक को गूगल पर सर्च करने पर उसे टॉपिक के बारे में यूजर्स को सही और अधिक से अधिक जानकारी मिल सके. हालांकि अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र के अलावा कोई दूसरा ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं. तो आपको बता दें कि, इसी तरह का हुबहू फीचर माइक्रोसॉफ्ट एज पर पहले से ही मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘Chandramukhi 2’ के लिए फैंस को करना पड़ेगा और लंबा इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

0

Chandramukhi 2 : बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली कंगना आय दिन अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. हालंकि ये अपनी फिल्मों की वजह से भी काफी चर्चे में रहती है. कंगना अब तक बॉलीवुड में कई धाकड़ फिल्म दे चुकी है. जिस वजह से फैंस को इनके अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी इंतजार करता है. बीते कुछ महीनों से कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है.

बता दें, कंगना की ये पहली साउथ इंडियन मूवी है जिसका टीजर और ट्रेलर जारी कर दिया गया है. लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया. वहीं, फिल्म के रिलीज की तारीख भी पक्की हो गई थी किंतु ‘जवान’ के रिलीज होने के कारण इसका रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है. क्योंकि फिल्म मेकर्स का मानना है कि किंग खान की फिल्म ‘जवान’ इसके कमाई पर असर डाल सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी कंगना और राघव लॉरेंस की फिल्म चंद्रमुखी 2…

ये भी पढ़ें : Viral Video : ये क्या! सीमा हैदर ने ‘जय श्री राम’ के नारे के बीच कह डाली ये बात, फैंस हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल

Chandramukhi 2 : कॉमेडी हॉरर मूवी में नजर आएंगी कंगना

ये फिल्म भी ‘गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 और ओएमजी 2’ की तरह सिक्वल है. ये एक कॉमेडी हॉरर मूवी है जिसमें कंगना राघव लॉरेंस के साथ मुख भूमिका में नजर आएंगी. जिस दिन से फिल्म का रिलीज डेट सामने आया है तब से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब इसका डेट आगे बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इसे जवान के कारण रोक दिया गया है. हालांकि ये कहना बिलकुल भी सही नहीं है क्योंकि सितंबर में रिलीज होने वाली अधिकतर फिल्म का डेट आगे बढ़ने की खबरें सामने आ रही है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की अपकमिंग मूवी ‘सालार’ को 28 सितंबर को रिलीज होने के बजाय 2024 के शुरुआती दिनों में रिलीज होगी. तो वहीं, अब खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंगना की अपकमिंग मूवी चंद्रमुखी 2 को 28 सितंबर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया रिर्पोट के मुताबिक इसे लॉक किए हुए तारीख को भी नहीं रिलीज किया जाएगा.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिर्फ Hello UPI बोलकर करें पेमेंट,NCPI ने लॉन्च किया शानदार फीचर,जानें पूरा प्रोसेस 

0

भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी की UPI का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है. अब भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. यूजर फ्रेंडली और बेहद आसान होने के कारण इसकी लोकप्रियता में हर रोज इजाफा हो रहा है. वहीं, सरकार इसे और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम लगातार काम कर रही है. यूपीआई में एक और फीचर जोड़ा गया है. आपको बता दें कि हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई में एक नया फीचर जोड़ा है. यह फीचर यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए वॉइस मोड पेमेंट (UPI Voice Mode Payment) की सुविधा यूजर्स को दे रहा है. ऐसे में अब पेमेंट करने के लिए मोबाइल पर उंगलियां चलाने की अवश्यकता नहीं है. अब आप वाइस कमांड देकर पेमेंट कर सकते हैं.

RBI
RBI Recruitment

RBI ने किया लॉन्च

एनसीपीआई की इस नई सर्विस हेलो यूपीआई (Hello UPI) को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस सर्विस को लांच किया. आपको बता दें कि इसमें एप, कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उपकरणों के माध्यम का इस्तेमाल करते हुए यूपीआई भुगतान किया जा सकता है. वाइस मोड में अभी फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से ही भुगतान संभव है. एनसीपीआई ने यूपीआई को लेकर अन्य डेवलपमेंट भी प्रस्तुत किए हैं.

ये भी पढ़े :Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को खरीदने का है सही मौका,जानें आज का ताजा भाव

लिमिट सिर्फ 100 रुपये

एनसीपीआई का कहना है कि इस नये फीचर को एड करने का मुख्य उद्देश्य यूजर्स के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है. हालांकि, Hello UPI के वाइस मोड का इस्तेमाल कर अभी आप सिर्फ 100 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप कहीं जाए बगैर एक कॉल के माध्यम से हेलो यूपीआई बोलकर पेमेंट कर सकते हैं. एनपीसीआई के अनुसार, पेमेंट करने से पहले ग्राहक क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर बैंक से परमिशन ले सकते हैं.

पके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Furniture Cleaning tips: गंदे से गंदे टेबल को साफ करें मिनटों में, बस घर पर ही करना होगा ये काम, जानें

0

Furniture Cleaning tips: घरों में अब टेबल, बेड, अलमीरा, कुर्सी जैसे अनेकों फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाता है. ये सब लगभग लगभग लकड़ी के ही बने होते हैं. इसकी वजह से लोग उनकी डिजाइन और अपनी सुविधा के अनुसार छोटे या बड़े आकार में अपने घर लाते हैं. हालांकि, मार्केट में अब लोग अपने घर में स्पेस के मुताबिक बड़े और छोटे आकार में डिजाइन तरीके से बने फर्नीचर को खरीद कर लाते हैं. लेकिन कुछ समय बाद इसकी देखरेख न करने के कारण यह जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपने भी महीने फर्नीचर के समान खरीद रखा है और उसे लंबे समय तक चलना है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं. जिसकी वजह से आप उसे सालों साल मेंटेन रख सकते हैं.

Furniture Cleaning tips

व्हाइट विनेगर का करें इस्तेमाल

व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल फर्नीचर पर लगे चिपचिपी और चिकने दाग को खत्म करने के लिए किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले आपको विनेगर की मात्रा में पानी को मिलाकर एक कटोरा में डालकर अच्छे से मिलाने के बाद उसे स्प्रे बोतल में डालकर फर्नीचर पर करीब 5 मिनट स्प्रे करने के बाद छोड़ दें और उसे सुखने दें. अब आप किसी सूखे कपड़े से उसे पूछ दे और देखेंगे कि आपका फर्नीचर चमकने लगेगा.

ये भी पढ़े : Weight Loss Foods : बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, तेजी से होगा वेट लॉस

नींबू का करें इस्तेमाल

फर्नीचर की चमक वापस लाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप एक बॉल में आधा लीटर पानी ले और उसमें दो नींबू के रस को निचोड़ कर उसे अच्छी तरह से मिलकर सॉफ्ट कपड़े से फर्नीचर पर पोलिस करें. खासकर उसे जगह पॉलिश करें जिस जगह फर्नीचर अधिक गंदी है. इसके बाद उसे कुछ समय के लिए छोड़ दें और बाद में मिनरल ऑयल से पेंट करके फर्नीचर को आप और भी नया बना सकते हैं.

जरूरी बात रखें ध्यान में

आप अपने फर्नीचर की चमक वापस लाने के लिए किसी भी तरह का कोई वैक्स इस्तेमाल न करें क्योंकि वैक्स के इस्तेमाल से फर्नीचर पर धूल मिट्टी चिपक जाते हैं और वह फर्नीचर को चमकाने की बजे धीरे-धीरे उसे खराब कर देते हैं. इसी वजह से आपको कभी भी फर्नीचर पर वैक्स नहीं अप्लाई करना चाहिए. हालांकि, आप समय-समय पर बेकिंग सोडा के साथ पानी मिलाकर फर्नीचर पर लगे दाग को साफ कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Viral Video : ये क्या! सीमा हैदर ने ‘जय श्री राम’ के नारे के बीच कह डाली ये बात, फैंस हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल

0

Viral Video : नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर अब इतनी लोकप्रिय हो गई है कि इनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों में फॉलोवर्स हो गए हैं. देश ने इनके चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. मौजुदा में सीमा से सनातनी हिंदू धर्म को अपना लिया है. जिसके बाद वो और भी चर्चा का विषय बन गई है. वे आय दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने हिंदू रीति रिवाज वाले वीडियो शेयर करते रहती है जिसे लोगों से काफी प्यार मिलता है. इसी बीच सीमा का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में..

ये भी पढ़ें : OMG! इस लड़के ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर किया हॉट डांस, स्टेप्स देख लड़कियां भी हो गई हैरान, देखें वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते दिन सीमा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पति और बच्चों के संग गिफ्ट्स का अनबॉक्सिंग करते नजर आ रही है. इसी बीच वीडियो में अल्लाह का नाम भी सुनने को मिल रहा है. जिसके बाद सीमा के फैंस काफी सुनकर भड़क गए हैं. और वे सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Viral Video: फैंस ने किया जमकर ट्रोल

आपको बता दें, सीमा के इस वीडियो पर फैंस अच्छी टिप्पणियां करने के साथ साथ गलत कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा “अल्लाह से तो खौफ कारो” अगले यूजर्स ने कहा “लगता है कृष्ण जी तुम पर ही सबसे अधिक कृपा बना रहे हैं इसलिए इतना पूजा कर रही है – सब नाटक है”.. तो वहीं कुछ यूजर्स ने सीमा की जमकर तारीफ भी किया है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें