Home Blog Page 367

730Km की रेंज के साथ BYD Tang EV कार ने मार्केट मचाया बवाल, मिलते हैं जबरदस्त पावर्ट्रेन, जानें कीमत

0

BYD Tang EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को समझते हुए चीनी कंपनियां आय दिन किसी ना किसी गाड़ी को लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BYD ने Tang EV को अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें एक बढ़कर एक शानदार फीचर्स यब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इन कारों में जबरदस्त पावरट्रेन भी उपलब्ध कराए गए है जो सिंगल चार्ज में 730Km का रेंज ऑफर करती है. इसके अलावा इसमें 20 इंच ड्यूल टोन ऑयल व्हील का इस्तेमाल किया गया है. जबकि पैसेंजर की सेफ्टी के लिए Disus-C इंटेलिजेंट डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम में सुधार किया गया है. ऐसे में चलिए इस कार के बारे में बारीकी से समझते हैं..

BYD Tang EV
BYD Tang EV

BYD Tang EV : बैटरी पैक और रेंज

BYD के इस नई इलेक्ट्रिक कार में ब्लेड LFP बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो बढ़िया रेंज ऑफर करती है. बता दें, इसका बेस वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने पर 600Km की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, पावर देने के लिए इसमें फ्रंट सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 225एचपी की पावर और 350एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. जबकि, इसके मिड वेरिएंट को भी सिंगल मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है जो 241hp की पावर और 350एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

वहीं, इसके टॉप मॉडल को फोर- व्हील ड्राइव सेटअप के साथ पेश किया गया है जो 510hp पावर और 700एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. BYD Tang EV का टॉप वेरिएंट सिंगल 730Km का रेंज ऑफर करती है. बात करें इसके टॉप स्पीड की तो आपको बता दें, ये कार महज 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है.

इसका बैटरी करता है फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, BYD Tang EV के वेरियंट्स का बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस कार को महज 10 मिनट चार्ज करने पर 173 किलो मीटर की दूरी तय किया जा सकता है.जबकि, इसे 30 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 249,800 युआन यानी 28.41 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपके पास 269,800 युआन (करीब 30 लाख रुपए) का होना जरूरी है.

ये भी पढे़ : 1200Km की रेंज के साथ इस Electric Car ने मार्केट में मारी एंट्री, कीमत है महज 3.47 लाख रूपए

1200Km की रेंज के साथ इस Electric Car ने मार्केट में मारी एंट्री, कीमत है महज 3.47 लाख रूपए

0

Xiaoma small electric car : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए देशी ही नहीं बल्कि विदेशों कंपनी भी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है. बीते दिन चीनी कम्पनी फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस माइक्रो ईवी का नाम शाओमा (Xiaoma) इलेक्ट्रिक है जिसे बेस्ट्यून ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौजुदा समय में चीन की सबसे अधिक बिकने वाली मिनी कार है, जिसका सीधा मुकाबला वूलिंग होंगगुआंग मिनी इलेक्ट्रिक से होता है.

Xiaoma small electric car
Xiaoma small electric car

वहीं, चाइना में इस कार की कीमत 30,000 से 50,000 युआन रखी गई है. यानी भारत में इसकी कीमत करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए होगी. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें, FAW ने अपनी इस कार को इस साल के अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था. इसे दो वेरिएंट हार्डटॉप और कन्वर्टिबल में लॉन्च किया गया है. हालांकि, फिलहाल इसकी हार्डटॉप वेरिएंट की ही बिक्री की जाएगी.

कैसा है इसका डिजाइन

बात करें इसकी लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई शाओमा को बॉक्सी डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो 7 इंच की यूनिट से कनेक्टेड है. इसके साथ ही इसमें एक बड़ा सा चौकोर हैंडलैंप और पीछे की तरफ टेल लैंप और बंपर देखने को मिलता है. इतना ही नहीं कार के डैशबोर्ड में एक आकर्षक ड्यूल टोन थीम दिया गया है.

Xiaoma small electric car : रेंज

आपको बता दें, नई शाओमा में 3 डोर उपलब्ध कराया गया है. इसे FMW प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इससे पहले NAT की राइड हेलिंग EV को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सटेंडर डेडीकेटेड चेचिस दिया गया है. वहीं, इस कार में पावर देने के लिए 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 800Km से 1200Km का रेंज ऑफर करती है.

ये भी पढे़ : ₹6 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं TVS X Electric Scooter, सिंगल चार्ज में देता है 140Km का रेंज

महज 2164 रुपए में घर लें जाएं Hero की ये bike,दौड़ेगी 1 लीटर में 70km, यहां देखें ऑफर

0

Hero Hf Deluxe: आज के समय में लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमत ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में अब लोग कम ईंधन खपत में अधिक रेंज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं. लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए Hero अब लोगों के दिलों पर राज करने के लिए एक बार फिर से अधिक डिस्काउंट पर अपनी हीरो एचएफ डीलक्स (Hero Hf Deluxe) ऑफर कर रही है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम है और माइलेज भी 70 किलोमीटर से पर का माइलेज देती है. तो आइए जानते हैं क्या चल रहा ऑफर?

Hero Hf Deluxe

एचएफ डीलक्स का इंजन और ट्रांसमिशन

Hero की एचएफ डीलक्स को कंपनी ने 97.2 सीसी की इंजन से जोड़ा है. जो 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं लॉन्ग डिस्टेंस कवर करने के लिए एक आरामदायक सिंगल सीट दिया हुआ है. जिसे एक बार के फूल चार्ज में लगभग 70 km तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जिसे आप 61, 620 एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

इतना देना होगा डाउनपेमेट और कलर ऑप्शन

इस बाइक की कीमत 61, 620 एक्स शोरूम है यानी की आप इसे 7000 रुपए के डाउनपेमेट के साथ gahr ले जा सकते हैं. लेकिन आपको 3 साल तक 9.7 % ब्याज दर से 2164 रुपए प्रतिमाह किस्त देना होगा. हालांकि, डाउनपेमेट के मुताबिक बदलाव होता है. जिसे कंपनी ने 4 वेरियंट और 9.6 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 9 कलर ऑप्शन दिया हुआ है. इसके अलावा इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट विकल्प दिया हुआ है.

Hero Hf Deluxe के फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में बड़े अलॉय व्हील के साथ 110 kg का वजन क्षमता के अलावा LED लाइटिंग, स्पीडोमीटर, डिजिटल उपकरण एनालॉग कंसोल और ईंधन गेज के साथ-साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में दो-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉकर दिया हुआ है.

ये भी पढ़े: Car mileage booster: कार के माइलेज को बढ़ा देता है ये डिवाइस, जानें कैसे करता है काम

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का अपडेट, प्लेयिंग डांसिंग

0

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है l. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है. इसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार दिख रही है. आपको बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मुकाबला बेनतीजा रहा था और बारिश के कारण या मुकाबला रद्द कर दिया गया था. वही इस बार अगर बारिश होती है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. आज बारिश होती है तो कल इस मैच को खेला जाएगा मैच से पहले आपको बताते हैं मौसम का हाल पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन.

जानें मौसम का हाल

Asia Cup
Asia Cup

कोलंबो में इस वक्त बारिश नही हो रही है और मौसम बिल्कुल साफ है. लेकिन फिर भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की पूरी संभावना है. मैच के दौरान आसमान पर बादल छाए रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो की अगर आज बारिश होती है तो यह मैच कल खेला जाएगा.

पिच रिपोर्ट

Asia Cup
Asia Cup

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना भी शुरुआती ओवरों के बाद आसान हो जाता है. वही शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को यह खूब मदद मिलती है. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ ही स्पिन गेंदबाज़ भी इस पिच पर खूब कमाल करते हुए दिखते है.

मैच प्रिडिक्शन

वही अगर भारत और पाकिस्तान की बात करे तो दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. पाकिस्तान के पास जहां पेसर्स की कमी नहीं है तो वही भारत के पास भी एक लंबी बैटिंग ऑर्डर है. हालाकि पिछले मुकाबले में भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से काफी ज़्यादा उम्मीद जताई जा रही है. वही दोनो ही टीमों के बीच यह मुकाबला दांतों तले उंगली दबाने वाला होने वाला है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान (उपकप्तान), इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. 

Google Event में पिक्सल सीरीज के साथ हो सकती है Andriod 14 की लॉन्चिंग,मिलेंगे ये नये अपडेट्स

0

Google Event: एंड्रायड यूजर्स को जल्द ही स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 OS देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि एंड्रायड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे अपडेट्स के साथ आ सकता है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि गूगल एंड्रॉइड 14 का स्टेबल वर्जन 5 सितंबर को लॉन्च करेगी लेकिन हाल में आई एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी 4 अक्टूबर को एंड्रायड 14 को अन्य 2 गैज़ेट के साथ लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को कंपनी का न्यूयॉर्क शहर में एक इवेंट आयोजित है. इस आयोजन में गूगल अपनी अपकमिंग पिक्सल सीरीज लॉन्च करेगा. इस दिन स्मार्टफोन Pixel 8 और 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है.

Google Pixel 8 Series
Google Pixel 8

Android 14 के साथ पिक्सल 8 और 8 प्रो की लॉन्चिंग

अनुमान है कि कंपनी एंड्रॉइड 14 को गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो साथ ही इवेंट के दिन लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने पिक्सल 8 प्रो का 360 डिग्री व्यू इंटनरेट पर शेयर किया था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दे रही है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए से ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें  50MP प्राइमरी OIS कैमरा, 64MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 49MP का एक टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

12 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज में हो सकती है लांचिंग

स्मार्टफोन में Google Tensor G3 SoC और 27W चार्जिंग का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है और इसके साथ 4,950mAh की बैटरी मिल सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Apple स्टूडेंट के लिए लॉन्च करेगा कम कीमत वाले Macbook,गूगल क्रोमबुक को मिलेगी कड़ी टक्कर

0

Apple: हाल ही आई खबरों के मुताबिक दिग्गज टेक कंपनी एप्पल एक काम कीमत वाले मैकबुक पर काम कर रही है. कहा जा रहा है कि मैकबुक की यह कम कीमत वाली लाइनअप Google के क्रोमबुक OS के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी जो विशेष रूप से स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. माना जा रहा है कि एप्पल इसे फरवरी 2024 तक लॉन्च कर सकता है.

Apple
image crtedit(Google)

काम कीमत में मिलेंगे मैकबुक

डिजीटाइम्स के रिपोर्ट की माने तो ये कम कीमत वाले मैकबुक मौजूदा मैकबुक की तुलना में काफी अलग होंगे. हालांकि,  ये मैकबुक अभी भी मेटल केसिंग के साथ ही बाजार में उतरेंगे, लेकिन इनका हार्डवेयर मौजूदा मैकबुक की तुलना में किफायती होगा. इनकी कीमत मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो की तुलना में काफी कम रहने की उम्मीद है. इसलिए इसमें मैकबुक प्रो या एयर की तुलना में थोड़े कम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा. संभव है कि एप्पल अपने इस मैकबुक के जरिए स्टूडेंट्स के बीच अपनी जगह बनाना चाहता हो.

Google Chromebook से होगी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में गूगल क्रोमबुक की 33.5 मिलियन यूनिट शिपमेंट हुई. ऐसे में गूगल के क्रोमबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि गूगल अपने पिक्सलबुक के साथ क्रोमबुक पेश केटा है, लेकिन इसके साथ ही वह एचपी, lenovo, डेल जैसे कई कंपनियों के साथ भी साझेदारी करता है. क्रोमबुक किफायती लैपटॉप है, जो प्ले स्टोर और गूगल ऐप्स तक पहुंच रखता है. यह क्रोम ओएस प्लेटफॉर्म पर रन करता है. भारतीय बाजार क्रोमबुक आपको 20000 से भी कम कीमत में मिल सकते हैं. ऐसे में एप्पल के सामने भी कीमत को लेकर बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, अभी ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि एप्पल इस लैपटॉप पर काम कर रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Car Seat Cover: कार में चाहिए प्लेन जैसा फील तो लगवाएं ये सीट, नजर झपकते ही कट जायेगा लंबा रास्ता

0

Car Seat Cover: किसी भी कार को खूबसूरत और आकर्षक दिखने में उसके अंदर की लगी सीट कवर काफी होती है. वैसे तो कार में लगी सीट कवर उसके लिए एक अच्छी एक्सेसरी मानी जाती है. जो कंपनी की ओर से दी गई सीटों को गंदगी, दाग, खरोच से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा यह कार के इंटीरियर को भी काफी आकर्षक बनाता है. वहीं अगर हम कार के सीट के प्रकार की बात करें तो यह अनेकों प्रकार के होते हैं. जैसे कि कपड़े, लेदर, वेलवेट आदि शामिल हैं. और इनके अपने अपने फायदे और नुकसान हैं. खैर अगर हम केवल लेदर सीट की बात करें तो इससे होने वाले नुकसान और फायदे के बारे में जानते हैं.

अधिक रखरखाव

अगर आप अपनी कार में लेदर सीट का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी रखरखाव का आपको काफी ख्याल रखना होता है. जो आसान तो होता है. लेकिन उसे रेगुलर तौर पर ड्राई क्लीन करवाने की जरूरत होती है. लेकिन धुलाई सामान्य पानी के मुकाबले काफी महंगी होती है. इसीलिए अधिकतर लोग अपने गाड़ियों में इसे लगवाना पसंद नहीं करते हैं.

कीमत भी अधिक

दरअसल, लेदर सीट कवर बाकी अन्य सीट कवर की तुलना में काफी अधिक महंगे होते हैं. यानी की जितनी कीमत में आप केवल इस को आगे वाले सीट पर लगाएंगे, उतने पैसे में आपकी पूरी गाड़ी की सीट को मेंटेन दूसरे सेट कर से कर दिया जाएगा. अब जाहिर सी बात है कि कुछ लोग ही ऐसे होते हैं. जिन्हें इसका शौक होता है और वही अपने गाड़ियों में इस तरह के सीट का इस्तेमाल करते हैं.

ज्यादा गर्मी और आराम

लेदर सीट गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्म होता है. जिसकी वजह में ज्यादा गर्मी लगती है. क्योंकि यह हीट को ज्यादा अब्जॉर्ब करता है. यहीं वजह है कि गाड़ी में बैठे लोगों के कमर और बॉडी में पसीना आने लगता है. वहीं आरामदायक की बात करें तो इस सीट के इस्तेमाल के बाद आरामदायक फूल नहीं होता है. जितना की अन्य प्रकार की सीट कवर को इस्तेमाल करने से होता है. इसीलिए लेते समय या कर लगवाते समय क्वालिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़े : Car mileage booster: कार के माइलेज को बढ़ा देता है ये डिवाइस, जानें कैसे करता है काम

Finger Mehndi Designs : अपनी अंगुलियों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस, तारीफ करते नहीं थकेंगे सब

0

Finger Mehndi Designs : हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं कि महिलाओं को श्रृंगार करना कितना अच्छा लगता है. वे आय दिन अपने आप को सबसे डिफरेंट दिखाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करती है. हालांकि, इन्हीं साज सज्जा का एक अहम पार्ट मेंहदी को माना जाता है. कहा जाता है कि महिलाओं का सोलह श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है जब तक हथेली में मेंहदी का रंग न चढ़ा हो. ऐसे में यदि आप भी अपनी हथेली पर मेंहदी लगाने का सोच रही हैं और समझ नहीं आ रहा कि कौन सा डिजाइन लगवाना ज्यादा बेहतर होगा? तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है.

आज हम आपको मौजूदा समय में चल रहे फिंगर मेंहदी डिजाइंस के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं. क्योंकि वर्तमान में महिलाएं हथेली पर डिजाइन बनवाने से ज्यादा अंगुलियों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. इससे उनका लुक और भी खिलकर सामने आता है. तो चलिए बिना देर किए इन डिजाइंस को देखते हैं..

इस तरह का फिंगर मेंहदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसमें पूरी अंगुलियों पर भरकर डिजाइंस बनाए जाते हैं जिससे हाथ भरा भरा दिखाई पड़ता है.

अंगुलियों पर ये फुल वाला मेंहदी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगेगा. इसको अंगुलियों पर लगाने के बाद हाथी पर मेंहदी लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि इस तरह के डिजाइन को लगाने में अधिक समय लगता है.

ये भी पढ़ें : Orange Benefits : गर्मियों के मौसम में जमकर खाएं संतरे, मिलेगी त्वचा सहित कई परेशानियों से निजात

Google ने किया बड़ा ऐलान,अब यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस सर्विस का इस्तेमाल

0

हाल ही में  गूगल (Google) ने अपने पॉपुलर ऐप गूगल प्ले मूवी एंड टीवी को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो अगले महीने से आप इसका यूज नहीं कर पाएंगे. हाल ही में 9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Movies & TV को शॉप टैब से रिप्लेस कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि शॉप टैब को फिल्मों को खरीदने और रेंट पर लेने के विकल्प के तौर पर विकसित किया गया है.

Google
LED TV Electricity (google)

आज से दस वर्ष पहले हुआ था लॉन्च

आपको बात दें कि इस साल की शुरुआत में Google Now सर्विस को बंद कर दिया गया था. गूगल की यह सर्विस 10 साल पुरानी थी. Google Now को शुरुआती दिनों में एक्सपीरियंस लॉन्चर (GEL) के रूप में पहचान मिली थी. इसे गूगल द्वारा 2012 में लॉन्च किया गया था.

इससे पहले भी गूगल बंद कर चुका कई सर्विस

आपको बता दें कि गूगल इससे पहले भी अपनी कई सर्विसेज या प्लेटफॉर्म्स को बंद कर चुका है. इससे पहले गूगल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑरकुट को 2014 में बंद कर चुका है. वहीं, 2019 में गूगल ने अपने एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Google Plus को बंद कर चुका है. आपको बता दें कि गूगल अपनी पुरानी सर्विस को बंद कर डिमांड में रहने वाली चीजों को लॉन्च करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जल्द होगी Samsung Galaxy S24 Ultra की लॉचिंग,फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

0

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 सीरीज को बड़ी जानकारी सामने आई है. जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने हाल में Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में Galaxy Unpacked ईवेंट में लॉन्च कर सकती है.

संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स की माने तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा. बताया जाता है कि LTPO डिस्प्ले में लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड टेक्नोलॉजी का का प्रयोग होता है. स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. योगेश बरार का कहना है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में Android 14 आधारित One UI 6 मिलेगा.

कैमरा

सैमसंग Galaxy S24 Ultra में  200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.  कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC का सपोर्ट होगा. इसके साथ ही बिल्ट फीचर्स को लेकर कहा गया ही कि इसमें टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी कैपिसिटी दी जा सकती है. इसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. आपको बता दें कि सैमसंग स्मार्टफोन में टाइटेनियम फ्रेम इस्तेमाल कर सकती है. जबकि इससे पहले सैमसंग ने Galaxy S23 सीरीज में एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है. Samsung Galaxy S24 Ultra के जनवरी या फरवरी 2024 लॉन्च किया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 12 जीबी तक रैम मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल