Home Blog Page 317

लोन न चुकाने वालों पर सख्त हुआ RBI, जारी किया ये सर्कुलर,होगी कड़ी कार्रवाई 

0

RBI Circular on loan Defaulters: आज के समय में ऐसा अनुमान देखा जा रहा है कि लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए बैंक से लोन ले लेते हैं लेकिन जब लोन चुकाने की बारी आती है तो वह बैंक को लोन नहीं चुकाते. ऐसे ही कर्जदारों पर भारतीय रिजर्व बैंक सख्त हो गया है और उसने सर्कुलर जारीकरते हुए क्या कुछ कहा है इस के बारे में आपको बताते हैं.

RBI
RUPESS 2000

RBI ने जारी किया सर्कुलर

भारतीय रिजर्व बैंक ने अब ऐसे लोग जो जानबूझकर लोन को नहीं चुकाते उनके खिलाफ सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को एक अलग वर्ग में बैंकों द्वारा शामिल किया जाना चाहिए और ऐसे लोग जो समय पर लोन चुकाते हैं उनको एक अलग वर्ग में शामिल किया जाना चाहिए.

ये भी पढे़ :अकाउंट से पैसे कटने के बाद अगर ATM से नहीं निकलता कैश तो सबसे पहले करें ये काम,मिल जाएगा पैसा 

डिफाल्टर लिस्ट में होंगे शामिल

ऐसे व्यक्ति जो कर्ज नहीं चुका रहे हैं उनको बैंक को डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल करना चाहिए और वह व्यक्ति डिफाल्टर की लिस्ट में से अपना नाम अगर हटवाना चाहता है तो उसे एक जो बैंक के द्वारा समझौते की राशि है उसको जमा करना होगा उसके लिए जरूरी नहीं कि उसे पूरा लोन ही जमा करना होगा.

इतने समय बाद बैंक ले सकती है बड़ा एक्शन

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि जो लोग समय पर लोन जमा नहीं करते उनकी खिलाफ बैंक को एक्शन लेना चाहिए. कर्जदारों को  6 महीने की वक्त देते हुए आरबीआई ने कहा है कि अगर 6 महीने तक डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल व्यक्ति अपना लोन नहीं चुकाता है तो उसके खिलाफ बैंक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.

पिछले 5 सालों में बैंकों को लगा इतना चूना

बता दें की पिछले 5 सालों में बैंकों की तरफ से उधार धारकों के 10 लाख करोड रुपए से ज्यादा के लोन को बट्टा खाता में डाल दिया गया है क्योंकि यह लोन NPA हो गया था. लेकिन ऐसा नहीं है कि बैंक द्वारा इन लोन को भत्ते खाते में डालने के बाद बैंक वसूली की प्रक्रिया को बंद कर देगा इसलिए जो व्यक्ति अपने लोन को यह सोचकर जमा नहीं करता कि उसका लोन एनपीए में चला गया है और अब बैंक उससे लोन नहीं लगी तो ऐसा नहीं है उसे बैंकों द्वारा वसूली की प्रक्रिया जब तक लोन न चुक जाए, जारी रहती है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: बतौर कप्तान राहुल ने मचाया धमाल, मुकाबले के बाद हो गए इमोशनल

0

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीत सीरीज अपने नाम कर लिया. वही इस दो मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के हिस्सा नही थे. उनकी जगह पर केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था. बतौर कप्तान राहुल का परफॉमेंस बेहद खास रहा. राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने दोनो सीरीज अपने नाम किया. साथ ही इस सीरीज में राहुल के बल्ले से भी खूब रन निकले. राहुल ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

राहुल ने क्या कहा

KL Rahul, IND vs AUS
KL-Rahul

कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद राहुल काफी इमोशनल दिखें. राहुल ने बात करते हुए कहा “जब मैंने सुबह विकेट देखा तो मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना स्पिन करेगा. बोर्ड पर 400 लगाने से आपको आत्मविश्वास मिलता है. सच कहें तो यह हमारा निर्णय नहीं है. हमारा काम स्पष्ट है. अंतिम एकादश में चुने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. हर कोई इससे गुजर चुका है, आपको बेहतर होते रहना होगा और अवसरों का इंतजार करना होगा.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: क्या भारत बन चुकी है सबसे मज़बूत टीम? इस मुकाबले ने कर दिया फैसला

राहुल ने गलतियों का किया ज़िक्र

KL Rahul, IND vs AUS
KL Rahul

वहीं आगे वह कहते हैं “हमने कुछ कैच छोड़े हैं, लेकिन दूधिया रोशनी में क्षेत्ररक्षण करना शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. कोच लोगों को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रतिबद्धता हमेशा रहती है, हम इससे सीखेंगे, इसे दूर करेंगे और अगले गेम में बेहतर बनेंगे. किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं की गई है, लेकिन वापस आने वाले लोग इसे गिनाना चाहेंगे. विश्व कप अब केवल कुछ ही सप्ताह दूर है, लोग इसमें शामिल होना चाहेंगे. उन्हें चुनौतियों से अभ्यस्त होने की जरूरत है, वे मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक होंगे. वहीं राहुल बतौर कप्तान इस मुकाबले में काफी सफल हुए.\

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस,महीने भर में होगी लाखों रुपए की कमाई,पढ़ें डिटेल

0

Business Idea: देश की आधी से अधिक आबादी जॉब के पीछे पड़ी है. उन्हीं में से कुछ लोग हैं जो अब बिजनेस की ओर आगे बढ़ रहे हैं. प्राइवेट जॉब में लोग सुबह 9 से 6 ऑफिस आते हैं और शाम को घर वापस लौटकर फिर सुबह जाने की तैयारी करने लगते हैं. अब लोग इस 9 से 6 की ड्यूटी से उबकर खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लानिंग कर रहे हैं. लोग तरह-तरह के बिजनेस के आइडिया को फॉलो कर रहे हैं और अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं. अगर आप भी बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप कम बजट में एक बढ़िया मुनाफे वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

दरअसल, हम जी बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात कर रहे हैं वह पेट्रोल पंप को लेकर है. अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए अधिक पूंजी निवेश करने की जरूरत होती है. लेकिन पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया में नाम ड्रॉ के जरिए निकाला जाता है. ऐसे में हम पेट्रोल पंप को कैसे खोल सकते हैं. खैर हम जिस पेट्रोल पंप की बात कर रहे हैं वह पेट्रोल पंप डीजल पेट्रोल का ही है. लेकिन चलता फिरता पेट्रोल पंप होगा और आप अपने मन के मालिक होंगे. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

ये भी पढे़ :अकाउंट से पैसे कटने के बाद अगर ATM से नहीं निकलता कैश तो सबसे पहले करें ये काम,मिल जाएगा पैसा 

कही ही भी चालू करें ये पेट्रोल पंप

आज के समय में लोगों को पेट्रोल और डीजल की काफी जरूरत है. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए लोग अपने गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग फ्यूल करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें बीच रास्ते में कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप इस स्टार्टअप के जरिए पेट्रोल पंप खोलने हैं तो यह एक चलता फिरता पेट्रोल पंप होगा. जिससे लोगों की काफी मदद होगी. कमाल की बात ये है कि, इसे आप कहीं भी कभी भी खोल सकते हैं और इसके लिए न तो जमीन की जरूरत होगी और ना ही अधिक निवेश की.

क्या है पूरा प्रोसेस?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक प्राइवेट लिमिटेड एलएलपी या पार्टनरशिप फॉर्म खोलना पड़ेगा. इसके बाद आपको अपनी कंपनी स्टार्टअप के जरिए रजिस्टर करवानी होगी और अब आपका सारा काम रिपोर्ट एनर्जी संभालेगी. हालांकि, इसके अलावा आपको लाइसेंस और परमिशन की जरूरत होगी. लेकिन आप पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवेदन करें इसकी परमिशन ले सकते हैं. इस पूरे प्रक्रिया को कंप्लीट होने में 3 से 4 महीने का समय लग जाता है.

क्या होगी कमाई ?

यदि आप इस स्टार्टअप के जरिए 3000 लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल पंप खोलने हैं तो हर रोज 2000 लीटर पेट्रोल डीजल आसानी से सप्लाई कर पाएंगे. ऐसे में आपका हर रोज की कमाई 4000 रुपए से अधिक की होगी. वहीं अगर आप 5 से 6 हजार लीटर डीजल तक की सप्लाई करते हैं तो आप हर रोज 6000 रुपए के आसपास कमाई कर सकते हैं और 30 दिन में लगभग 1.50 लाख रुपए के आसपास आपकी इनकम हो सकती है. लेकिन इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपको 20 एक लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: बेहतरीन फॉर्म के बावजूद यह खिलाड़ी होंगे अंतिम मुकाबले में बाहर, वजह सुन दंग रह जाएंगे

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में आयोजित होगा. आपको बता दें तीसरा मुकाबला महज़ एक औपचारिक मुकाबला होगा. दरअसल भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. वहीं इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम के अंदर कई बड़े बदलाव हो सकते है. विश्व कप से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दे दिया जा सकता है.

यह खिलाड़ी होंगे बाहर

Shubhman Gill, IND vs AUS
Shubhman-Gill

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के दो बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे मुकाबले में आराम मिल सकता है और यह दोनो ही खिलाड़ी टीम के साथ राजकोट नही जायेंगे. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला महज़ एक औपचारिक मुकाबला है. भारत पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है. वही अगर भारत तीसरा मुकाबला हार भी जाता है तो कुछ खास फर्क नही पड़ने वाला है. ऐसे में टीम विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: बतौर कप्तान राहुल ने मचाया धमाल, मुकाबले के बाद हो गए इमोशनल

दिग्गजों की होगी वापसी

Rohit Sharma, IND vs AUS
Rohit-Sharma

आपको बता दें विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में भारत के कई बड़े दिग्गजों को आराम दिया गया था. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या इन दो मुकाबलों में आराम पर थे. हालाकि विश्व कप से पहले इन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा और सीरीज के तीसरे मुअबले में यह सभी दिग्गज वापसी करेंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान भी सौंपी जाएगी. वही उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. इसके साथ ही सबकी नजर घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली पर रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने वाली बात है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेटी को गिफ्ट करें ये सबसे सस्ता Electric Scooter,देखें कीमत और खासियत

0

Evolet Pony: आपकी बेटी-बेटा कॉलेज या स्कूल जाता है और आप उसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) गिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही एक कम बजट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं. कमाल की बात ये है. इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़को पर चलाया जा सकता है. वैसे तो मार्केट पहले से कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन उनकी कीमत अधिक होने की वजह से लोग उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं ऐसे में उनके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony और Oben Rorr बाइक काफी बेहतर विकल्प है. आइए जानते है कैसे आप इसे बुक कर सकते है?

Evolet Pony
Evolet Pony

Evolet Pony इंजन और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ICAT सर्टिफाइड स्कूटर है. जिससे BLDC वाटरप्रूफ मोटर से जोड़ा गया है. जो 250 वाट की बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है. वहीं इसके रेंज की बात किया तो इसे सिंगल चार्ज में 90 से लेकर 120 किलोमीटर आसानी से चलाया जा सकता है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एक लीड एसिड बैटरी से जोड़ा है. जिसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढ़े: मैकेनिक का झंझट खत्म, घर पर ही ऐसे बदलें इंजन ऑयल, बच जायेंगे पैसे

वहीं दूसरा ब्रांड लिथियम आयन बैट्री पैक से जोड़ा गया है. जिससे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पोनी ईजी 48 वॉल्ट 28 एएच VRLA लीड एसिड बैट्री पैक जोड़ा गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसे नीला, लाल, सफेद, चांदनी रंग, काले रंग में पेश किया है.

कितनी है कीमत और EMI प्लान?

जैसा कि हमने ऊपर बताया इससे कंपनी दो वेरिएंट्स में पेश की है, तो दोनों वेरिएंट्स का कीमत अलग है. जिसमें पहले वेरिएंट को आप 41,124 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और दूसरे वेरिएंट को 55,799 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल आप 2056 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ मंथली EMI 60 महीने के लिए 977 रुपए पर घर ले जा सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: अश्विन ने तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला इंदौर में हुआ. भारत ने 99 रनो से यह मुकाबला अपने नाम किया. वही इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ी ने फिर एक बार जलवा बिखेरा और ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने में टीम की मदद की. भारत के स्पिन गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 6 विकेट झटके, 3 विकेट अश्विन तो 3 विकेट जडेजा के नाम रहे. इस मुकाबले में अश्विन ने एक रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

Anil Kumble, IND vs AUS
Anil-Kumble

अश्विन ने कल शानदार गेंदबाजी करते हुए अनिल कुंबले का रोज तोड़ डाला. दरअसल अश्विन किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है. अश्विन ने अब तक कुल 144 विकेट अपने नाम किए है. यह विकेट अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ लिया है. अश्विन के बाद अनिल कुंबले का नाम शामिल है. अनिल कुंबले ने अब तक कुल 142 विकेट अपने नाम किया है. अनिल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है. वही तीसरे स्थान पर 141 विकेट के साथ कपिल देव मौजूद हैं. कपिल ने यह कारनामा पाकिस्तान के विरुद्ध किया है.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: बतौर कप्तान राहुल ने मचाया धमाल, मुकाबले के बाद हो गए इमोशनल

अश्विन का नाम विश्व कप में शामिल नही

R Ashwin, IND vs AUS
R-Ashwin

वहीं आपको बता दें भारत के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का नाम विश्व कप की टीम में शामिल नही है. इस से पहले एशिया कप के वक्त भी अश्विन टीम का हिस्सा नही थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के लिए अश्विन का नाम जोड़ा गया था. हालाकि अश्विन के लिए अभी रास्ते बंद नही हुए है. उनके लिए अभी कई रास्ते खुले है. दरअसल 27 तारीख तक विश्व कप की टीम में बदलाव हो सकता है. वहीं अगर टीम मैनेजमेंट यह चाहे तो वह अभी भी अश्विन को टीम में ले सकती है. हालाकि इसकी उम्मीद थोड़ी कम लग रही है. टीम में कुलदीप और jadega जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: लंबे समय बाद चला इस खिलाड़ी का बल्ला, विश्व कप से पहले भारत के लिए बड़ी राहत

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे ओडीआई सीरीज में भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया. भारत ने विश्व कप से पहले जबरदस्त बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. भारत में लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त वापसी की. अय्यर ने इस मुकाबले में शतक जड़ा. चोट से उभरने ने बाद अय्यर ने दो मुकाबले खेले थे. लेकिन इन मुकाबलों में वह कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने फार्म में वापसी का एलान करते हुए जबरदस्त शतकीय पारी खेली.

अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच

Shreyas Iyer, IND vs AUS
Shreyas-Iyer

वही इस सीरीज दूसरे मुकाबले में अय्यर को उनके शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वही aayar ने लंबे समय बाद शतकीय पारी पर कहा “यह एक रोलरकोस्टर राइड थी, बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी टीम के साथी, दोस्त और परिवार मेरे समर्थन के लिए वहां मौजूद थे. मैं टीवी पर मैच देख रहा था, मैं वहां जाकर मैचों में भाग लेना चाहता था. खुद पर विश्वास करने के लिए आभारी हूं.” वहीं आगे वह कहते हैं “दर्द और चुभन होती रही, लेकिन मुझे पता था कि मेरा लक्ष्य क्या है. खुशी है कि मैं आज अपनी योजनाओं को पूरी तरह से क्रियान्वित करने में सफल रहा.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: बतौर कप्तान राहुल ने मचाया धमाल, मुकाबले के बाद हो गए इमोशनल

विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Shreyas Iyer, IND vs AUS
Shreyas-Iyer

अय्यर ने अपने बल्लेबाजी को लेकर कहा “मूलतः जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता था. मैं अपनी आँखें सेट करना चाहता था, इसी तरह मैं खुद को आत्मविश्वास देता हूँ.” वहीं नंबर 3 पर बैटिंग को लेकर अय्यर ने कहा “मैं लचीला हूं, किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, चाहे मेरी टीम को मुझसे कुछ भी करने की जरूरत हो. विराट (कोहली) महान खिलाड़ियों में से एक हैं, उनसे वह (नंबर 3) स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं है. मैं जहां भी बल्लेबाजी करूं, मुझे रन बनाते रहने की जरूरत है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मैकेनिक का झंझट खत्म, घर पर ही ऐसे बदलें इंजन ऑयल, बच जायेंगे पैसे

0

Car Engine Oil: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक अच्छी कार हो. हालांकि, लोग कड़ी मेहनत के बाद अपना सपना पूरा कर लेते हैं. लेकिन साल- 2 साल बाद वही गाड़ी गैराज में खड़ी हो जाती है. जिसके पीछे मुख्य कारण होता है उसकी देखभाल न करना. इसलिए गाड़ी खरीदते समय एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि, उसकी सेफ्टी और रख रखाव का पूरा ख्याल रखें. ताकि आपके साथ लंबे समय तक आपकी कार भी चल सके.

दरअसल, आज के समय में गाड़ी में कोई भी छोटी खराबी आती है तो लोग तुरंत मैकेनिक के पास पहुंच जाते हैं. जबकि लोग चाहे तो छोटे-छोटे काम को आसानी से कर सकते हैं. जैसे की गाड़ी के टायर का हवा, इंजन गर्म होना, ऑयल चेंज करना. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है. जिसकी मदद आस आप घर बैठे अपनी कार का इंजन ऑयल बदल सकते है.

ये भी पढ़े: MotoGP Bharat : मार्केट में बवाल मचाने जल्द आ रही Yamaha R3, मोटोजीपी भारत में दिखी झलक

इन स्टेप को करें फॉलो

• सबसे पहले आप अपनी कार के ऑयल फिल्टर और ड्रेन प्लग का पता लगाकर उसे ओपन कर लें.

• यहां आपको ड्रेन प्लग के नीचे एक पैन देखने को मिलेगा. जिसका काम होता है तेल को अंदर रोक कर रखना.

• अब आप ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर को बाहर निकाल दें. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे ज्यादा कैसे ना वरना आपको अधिक नुकसान हो सकता है.

• अब आप ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर को बदलकर नया ऑयल फिल्टर लगा सकते हैं.

ऐसे डालें नया तेल

इंजन में नया तेल डालने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए और फाइनल का उपयोग करें. ध्यान रखें कि आपकी कर को जितना तेल की जरूरत है उतना ही इस्तेमाल करें. तेल डालने के बाद आप एक बार जरूर तेल के स्तर को चेक करें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Gmail पर एक झटके में डिलीट हो जाएंगे फालतू के मैसेज,आने वाला है बेहतरीन फीचर 

0

Gmail New Feature: स्मार्टफोन के द्वारा अगर किसी व्यक्ति को कोई ऑफिशियल डाटा या कंटेंट किसी व्यक्ति को भेजना हो तो वह अमूमन जीमेल का प्रयोग करता है कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि गूगल पर कुछ फालतू के मैसेज भी लोगों को प्राप्त होते हैं इसलिए एंड्रॉयड वर्जन उसे करने वाले स्मार्टफोंस पर गूगल जीमेल के लिए एक फीचर बहुत जल्द लाने वाला है इस फीचर के द्वारा जीमेल यूजर बेहद कम समय में में इनबॉक्स के सारे मैसेज को डिलीट कर सकेंगे.

Gmail New Feature, Gmail
Gmail Blue

ये है नया फीचर

आपको बता दें की गूगल कि “सिलेक्ट ऑल” के ऑप्शन के द्वारा अब आप अपने जीमेल पर आए फालतू मेसेज को बेहद आसानी से डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको गूगल स्टोर प्ले स्टोर पर जाकर अपने जीमेल को अपडेट करना होगा उसके बाद आपको यह फीचर जल्दी ही दिखना शुरू हो जाएगा. फिलहाल वेब यूजर्स के लिए यह फीचर शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: हैकर्स भी नहीं कर पाएंगे बाल बांका, बस फोन में कर लें ये सेटिंग,बच जाएगी पर्सनल इन्फोर्मेशन

ऐसे उठाएं नए फीचर का फायदा 

अभी आपको बता दें कि जीमेल पर इनबॉक्स के मैसेज डिलीट करने के लिए आपको बारी बारी से हर एक मैसेज को सेलेक्ट करना पड़ता है और उसके बाद में उसको डिलीट करना पड़ता है. जीमेल पर आने वाले सिलेक्ट फीचर के द्वारा अब एक साथ 50 ईमेल को आसानी से डिलीट किया जा सकता है और इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने जीमेल में जाकर चेकबॉक्स को सेलेक्ट करना होगा और वहां पर 50 ईमेल को चुनने के बाद डिलीट बटन को दबाना होगा जिसके बाद आपके इनबॉक्स से 50 मैसेज साफ हो जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

.

ज्यादा बिजली बिल से आ गए हैं तंग, तो इन छोटी-छोटी चीजों को ना करें नजरअंदाज,आएगा कम

0

Electricity bill: देश में एक बड़ा तबका आज बिजली बिल से परेशान है. लोग गर्मी के मौसम में एसी, फ्रिज, कूलर का खासकर इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से बिजली बिल अधिक आता है. लेकिन ठंडी के मौसम में बिना फ्रिज, एसी के इस्तेमाल के बिजली बिल अधिक आ जाता है. अगर बिन मौसम या बिन इस्तेमाल आपके घर में बिजली भी अधिक आता है. तो आज आपको आपके घर में मौजूद कुछ उपकरण पर खास ध्यान रखना होगा और आप बिजली बिल भरने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जानिए कैसे?

Electricity Bill
Electricity bill

बिजली बिल अधिक आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण ?

बिजली बिल (Electricity bill) अधिक आने का सबसे बड़ा कारण यही है कि, बिना इस्तेमाल के बिजली को खर्च करना कई बार लोग अपना काम कर लेते हैं. लेकिन उस बिजली के स्विच को ऑन रखकर बाहर निकल जाते हैं या फिर उसे बंद करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें महीने के अंत में मोटा रकम भरना पड़ जाता है. इसके अलावा अगर आप अपने घर में किसी पुराने उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी सावधान हो जाए. क्योंकि वह भी बिजली की अधिक खपत करता है.

ये भी पढ़े: हैकर्स भी नहीं कर पाएंगे बाल बांका, बस फोन में कर लें ये सेटिंग,बच जाएगी पर्सनल इन्फोर्मेशन

बिजली बिल को कम करने के लिए करें ये काम

• मार्केट में मौजूद अधिक सेफ्टी स्टार वाले इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करना चाहिए.

• एसी को अपने अनुसार कम टेंपरेचर पर हमेशा चलना चाहिए.

• 100 वॉट के बल्ब के अलावा मार्केट में मौजूद एलईडी और स्मार्ट एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करें.

• फ्रिज को हमेशा खुला नहीं रखना चाहिए.

• सबसे जरूरी बात टीवी के स्विच को हमेशा ऑन नहीं रखना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल