Home Blog Page 307

जल्द आ रहा मार्केट में OnePlus का सस्ता Tablet,देखें कितनी होगी कीमत

0

OnePlus Tablet: लोगों के बीच काफी लोकप्रिय वनप्लस (One plus) मोबाइल निर्माता कंपनी अब मार्केट में अपना एक सस्ता टैबलेट (Tablet) पेश करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर 2023 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. जिसे भारतीय मार्केट में (OnePlus pad Go) वनप्लस पैड गो नाम से जाना जाएगा. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है.

कितनी होगी बैटरी क्षमता ?

वनप्लस (OnePlus) के इस टैबलेट में 4800 mAH की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है. जिसे 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से जोड़ा जाएगा और कैमरा के लिहाज से इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. जो इसे और आकर्षक बनाता है. हालांकि, ये जानकारी आधिकारिक तौर से मिली जानकारी नहीं है और हम इसका दावा भी नहीं कर सकते हैं.

OnePlus Tablet का डिस्पले

बता दें कि, कंपनी आगामी टैबलेट में 11.35 इंच का एलसीडी डिस्पले दे सकती है. उम्मीद ये भी लगाया जा रहा है कि, 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट होगा और इसमें डॉल्बी एटममॉस स्वचालित क्वॉड स्पीकर के साथ बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी भी हो सकता है.

OnePlus Tablet Go price and Storage

सबसे पहले रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256 GB का स्टोरेज होने वाला है. इसके साथ-साथ इसमें माइक्रो एसडी कार्ड इंस्टॉल होगा. जिसकी मदद से इस टैबलेट की स्टोरेज को और भी आसानी से बढ़ाया जा सकेगा. वहीं ये टैबलेट ColorOS 13.2 बेस्ड एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके अलावा कीमत पर नजर डालें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी इस सस्ती टैबलेट की कीमत 20 हजार से मार्केट में शुरू कर सकती हैं.

ये भी पढ़े: एक साथ 1 नहीं 2 फोन होंगे चार्ज, देखें ये लो बजट वाले बेस्ट Power Bank, जानें कीमत

बंपर डिस्काउंट के साथ Motorola के इस 5G फोन की पहली सेल हुई शुरू,पानी में गिरने पर भी नहीं बिगड़ेगा कुछ

0

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में देश में अपने एक बेहतरीन फोन Motorola Edge 40 Neo 5G को लांच किया था. कंपनी ने फोन को बजट रेंज में उतारा है फोन में 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 Mah की बैटरी दी गई है. आज फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की पहली सेल शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाली है.आइए आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Motorola Edge 40 Neo 5G
Motorola Edge 40 Neo 5G

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.55 इंच की POLED एलइडी डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन देती है.

प्रोसेसर – स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर आता है.

रैम- स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आते हैं.

सॉफ्टवेयर- स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 संचालित होता है.कंपनी के मुताबिक  3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे

कैमरा- स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस सपोर्ट वाला अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मगर पिक्सल का कैमरा फ्रंट पर मौजूद है.

बैटरी- स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी दी गई है जिसे 68 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है कंपनी के मुताबिक यह फोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

वाटर प्रूफ- स्मार्टफोन  पानी में 30 मिनट डूब रहने के बाद भी काम करता रहेगा. बारिश में आप जब इसे बाहर ले जाएंगे तो आपको उसके खराब होने की टेंशन नहीं रहेगी.

कीमत- स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 23999 है वहीं 128GB और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 2599 रुपए रखी गई है.

डिस्काउंट – फिलहाल स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी दोनों ही वेरिएंट पर₹3000 की डिस्काउंट दे रही है अगर ग्राहक कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो उन्हें ₹1000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Srilanka Cricket: श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मिली बड़ी राहत, इस घिनौने अपराध में मिली क्लीन चिट

0

Srilanka Cricket: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी दानुष्का गुणातिलका पर पिछले दिनों कुछ गंभीर आरोप लगे थे. दरअसल दानुष्क पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के जीवन में भूचाल आ गया था. लेकिन अब दानुष्का को इस बड़े मामले में राहत मिली है. इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हे क्लीन चिट भी थमा दिया है. यानी के खिलाड़ी पर लगाए गए सभी आरोप झूठे निकले. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया.

दानुष्का ने क्या कहा

वहीं कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी दानुष्का गुणातिलका ने कहा “मेरी लाइफ फिर से सामान्य हो गई, मैं बेहद खुश हूं.” आगे वह कहते हैं “मैं जल्द से जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहता हूं. दोबारा क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिए काफी उत्साहित हूं.” आपको बता दे तकरीबन 5 महीने पहले दानुष्का गुणातिलका पर न्यू साउथ वेल्स कोर्ट में दुष्कर्म का आरोप लगा था.

कैसा रहा है अब तक का करियर

Srilanka Cricket
Danushka Gunathilaka

दानुष्का गुणातिलका ने श्रीलंका के लिए अभी खेलना शुरू ही किया है. उन्होंने श्रीलंका की टीम के लिए अब तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले, 47 वनडे और 46 टी 20 मुकाबले खेले हैं. अपनी टीम श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच खेलते हुए श्रीलंका के दानुष्का ने 299 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 18.69 और स्ट्राइक रेट 50.08 रहा है. वहीं दानुष्का के नाम 2 अर्धशतक भी है. वहीं दानुष्का ने 47 वनडे मुकाबलों में 1601 रन बनाए हैं. वहीं टी 20 के दानुष्का के नाम 741 रन रहा है. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से यह मांग किया जा रहा है के दानुष्का पर लगे बैन को हटा दिया जाए और उन्हे फिर से टीम में खेलने का मौका मिले.

29 सितंबर को मार्केट में धूम मचाने आ रही Aston Martin DB12, जानें कितनी खास है ये सुपर टूरर कार

0

Aston Martin DB12 : सुपरकार बनाने वाली कंपनी Aston Martin ने हाल ही में अपनी लग्जरी कार Aston Martin DB 12 को वैश्विक स्तर पर पेश किया था. जिसके बाद से ही भारत में इसके लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है जो आखिरकार कल यानी 29 सितंबर को खत्म होने वाला है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं..

Aston Martin DB12
Aston Martin DB12

आपको बता दें, कंपनी अपनी इस कार को सुपर टूरर कार कहती है. जिसका डिजाइन मौजुदा DB 11 से मिलती जुलती है. हालांकि, कुछ मेजर बदलाव जैसे – स्वेप्ट बैक हेडलैंप और बोनट पर आक्रामक लाइनों के साथ बहुत बड़ी ग्रिल आदि इसको अलग करती है.

Aston Martin DB12 : इंजन, टॉप स्पीड

Aston Martin DB 12 में मर्सिडीज एएमजी से प्राप्त 4 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 680hp की पावर और 800एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. पहियों में पावर देने के लिए इसमें 8स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जायेगा. वहीं, कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की और ये महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

कीमत और मुकाबला

आपको बता दें, कंपनी इस कार को कल यानी 29 सितंबर को करीब 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच के इसको लॉन्च करेगी. वहीं, इसका मुकाबला Farrari Roma और Bentely Continental GT को टक्कर देगी.

इन फीचर्स से होगी लैस

आपको बता दे ब्रिटिश कंपनी ने पहली बार इस कर में इन हाउस 10.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है इसके साथ ही ऑटोमेकर ने कार में कनेक्ट कार टेक्निक, एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो, ऑन बोर्ड 4G कनेक्टिविटी आदि उपलब्ध कराया है.

ये भी पढे़ : इंतजार हुआ खत्म…60.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई BMW iX1 SUV, जानें खासियत

ICC World Cup: क्या भारत आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत मुर्दाबाद से हुआ? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

0

ICC World Cup: 5 अक्टूबर से भारत में विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. भारत इस विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. ऐसे में सभी टीमों के भारत आने का सिलसिला शुरू है. वही देर रात पाकिस्तान की टीम भी भारत पहुंची. पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल है जिसमे यह दावा किया जा रहा है के पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत भारत में मुर्दाबाद के नारों से हुआ. आपको बताते है इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है.

वीडियो की क्या है सच्चाई

दरअसल वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने एयरपोर्ट पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे है और इंटरनेट यूजर्स यह दावा कर रहें हैं की पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में स्वागत मुर्दाबाद के नारों के साथ हुआ. दी लल्लनटॉप ने इस खबर की पड़ताल की. लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो एडिटेड है और भ्रामक खबरों के साथ फैलाया जा रहा है. पाकिस्तानी टीम के आगे किसी भी तरह के मुर्दाबाद के नारे नही लगाए गाएं हैं.

भारत के साथ इस दिन है मुकाबला

ICC World Cup, Pakistan Team
Pakistan Team

वहीं आपको बता दें पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनो ही टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. दोनो ही टीमें यहां वॉर्म अप मुकाबला खेलेंगी. वही पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान की टीम का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाला है. भारत और पाकिस्तान 14 अक्टूबर को आमने सामने होंगे. इस मुकाबले के लिए दोनो ही टीमों के साथ साथ भारतीय फैंस भी काफी उत्साहित है. आपको बता दें एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी शिकस्त मिली थी.

Big Business idea: गांव हो या शहर,हर जगह सरपट दोड़ेंगे ये बिजनेस,होगा तगड़ा मुनाफा 

0

Big Business idea: आज का समय में देश के अधिकतर लोगों के लिए मेंटलिटी बनती जा रही है कि हम किसी के यहां नौकरी ना करें बल्कि अपना ही कोई छोटा या बड़ा बिजनेस करें जिससे कि हम नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें .अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक है जो नौकरी देने वाली मानसिकता रखते हैं तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिन्हें आप गांव हो या शहर हर जगह कर सकते हैं.

Big Business idea organic vegetable
Big Business idea

ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती

ऑर्गेनिक सब्जी की खेती करना भी अपने आप में एक शानदार आईडिया है क्योंकि इस समय अधिकतर सब्जियों में रासायनिक खादों का उपयोग किया जाता है.जिसे खाकर आजकल कई सारी बीमारियां लोगों को हो रही है. इसलिए ऑर्गेनिक सब्जियों की डिमांड काफी बढ़ रही है और खास बात यह है कि ऑर्गेनिक सब्जियों बाजार की सब्जियों से ज्यादा महंगी बेची जाती हैं.

मशरूम की खेती 

अगर आप गांव के निवासी हैं तो आपके लिए मशरूम की खेती करना एक फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है मशरूम के जो रेट है वह अमूमन महंगे ही रहते हैं और आम घरों से लेकर बड़े-बड़े होटलों तक इसकी बहुत डिमांड रहती है विशेषकर शहरी क्षेत्र में मशरूम को ज्यादा खाया जाता है इसलिए आप अगर इसकी खेती करेंगे तो यह आपको अच्छा मुनाफा देगा.

केले के चिप्स

केले के चिप्स की मार्केट में बहुत तेजी से उछाल आ रहा है स्नैक्स के रूप में केले के  चिप्स की डिमांड काफी है और बच्चे से बहुत ज्यादा पसंद करते हैं आप चाहें तो केले के चिप्स को खुद बनाकर बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इंतजार हुआ खत्म…60.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई BMW iX1 SUV, जानें खासियत

0

BMW iX1 SUV : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक iX1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को सिंगल ट्रिम में पेश किया है. वहीं, इसकी कीमत 60.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है. बता दें, ये नई कार मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एसयूवी BMW X1 पर बेस्ड है.ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भी इसके सिबलिंग गाड़ियों के जैसा पसंद किया जायेगा.

BMW iX1 SUV
BMW iX1

BMW iX1 SUV : पावरर्ट्रेन, रेंज और टॉप स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा जो 313hp की पावर और 494एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, पावर देने के लिए इसमें 66.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 440किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. इसके बैटरी को 11kW AC मानक चार्जर से 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में करीब 6.3 घंटे का समय लगता है. वहीं, 130kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 29 मिनट में ये 10 से 80% चार्ज हो जायेगा. बता दें, BMW iX1 की टॉप स्पीड 180kmph है और ये महज 5.6 सेकंड में 100kph का रफ्तार पकड़ लेती है.

कीमत और मुकाबला

आपको बता दें, BMW iX1 कम्पनी की दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 60.99 लाख रुपए रखी गई है. इसे पहले भारत में BMW ix electric बिक्री के लिए उपलब्ध थी. वहीं, ये कार Volvo C40 Recharge, Kia EV 6, Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी.

इन फीचर्स से है लैस

आपको बता दें, नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हैडलाइट, टू पीस एलईडी डीआरएल, गियर स्लेक्टर, ड्राइविंग मोड्स, पार्किंग ब्रेक, ऑडियो वॉल्यूम और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटनिंग आदि की सुविधा दी गई है.

BMW iX1 SUV : सेफ्टी फीचर्स

BMW iX1 में सुरक्षा के लिहाज से बहुत सारे एयरबैग्स, ब्रेक एसिस्ट के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम देखने को मिलता है. कार में 490 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

2 लाख रुपए के तगड़े डिस्काउंट पर मिल रही Hyundai की ये कार, कमाल के लुक और फीचर्स से है लैस

0

Hyundai Kona EV: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेज हो गई है. ऐसे में कई सेगमेंट मार्केट में तहलका मचा रहे है. लेकिन सामने त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी कंपनियां अपने कई कारों पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसी बीच हुंडई मोटर ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (Hyundai Kona EV) पर भारी डिस्काउंट दे रही है. जिसकी कीमत मार्केट में 23.84 लाख रुपए से लेकर 24.03 लाख रुपए एक्स शोरूम है. आइए जानते है कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है?

Hyundai Kona EV कमाल के फीचर्स से लैस

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो एसी, पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हील असिस्ट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक पीछे के साइड में कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है.

ये भी पढ़े: अगले 6 महीने मार्केट में होंगे तूफानी,आ रही रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स, देखें पूरी डिटेल

माइलेज भी बेहतर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 39 किलोवॉट की बैट्री पैक से जोड़ा है. जो एक बार के चार्ज में 452 किलोमीटर आसानी से चलाई जा सकती है. इसके अलावा यह 9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ लगा सकती है. वहीं इसे और बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी ने ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट्स मोड भी दिया है.

यहां से करें बुक

अगर आप इस कर को बुक करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको कंपनी की (अधिकारी वेबसाइट) पर जाकर बुक करना होगा. यहां मांगी गई पूरी डिटेल भरने के बाद आपसे आपके मोबाइल फोन पर कंपनी की तरह से संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा आप अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर देख सकते है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games: सिल्वर मेडल जीत मणिपुर को लेकर भावुक हुई यह खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय मंच पर छलक पड़े आंसू

0

Asian Games में भारत लगातार मेडल जीत रहा है. कभी सिल्वर तो कभी गोल्ड तो कभी ब्रॉन्ज भारत की झोली में रोजाना मेडल आ रहें हैं. वही इसी क्रम में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना ने सिल्वर मेडल जीत अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया. 60 किलोग्राम के वूमेंस कैटेगरी में रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीता. भारत की झोली में गोल्ड भी आ सकता था लेकिन रोशिबिना देवी फाइनल मुकाबले में चाइनीज खिलाड़ी के हाथों शिकस्त खा गई. बहरहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वो मणिपुर बार बोलते हुए रो रहीं हैं.

रोशिबिना देवी ने क्या कहा

भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद रोशिबिना देवी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा के उन्होंने अपने फैमिली से मई के बाद बात नही किया है. उन्होंने तब से अभी तक अपनी फैमिली को नही देखा है. उनका कहना है के ऐसा करने से उनके कोच ने उन्हें मना किया है. कोच का ऐसा कहना है के अगर वह ट्रेनिंग के दौरान अपने घर वालों से बात करेंगी तो वह परेशान हो जाएंगी और ट्रेनिंग पर खास ध्यान नहीं दे पाएंगी.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: मैक्सवेल बने मैन ऑफ द मैच, शुभमन की झोली में आई ये बड़ी खुशी

मणिपुर के हालात है ख़राब

Asian Games, Roshibina Devi
Roshibina Devi

आपको बता दें यह पहली बात नही है जब रोशिबिना देवी भारत के लिए मेडल लाई हो. इस से पहले भी वह साल 2018 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल ला चुकी हैं. रोशिबिना देवी भारत के शहर मणिपुर से आतीं है. दरअसल बीते कुछ महीनों से मणिपुर के हालात बेहद खराब हैं. हर दिन मणिपुर से किसी न किसी घटना की खबर सामने आ रही है. कई घटना ऐसी है जिसे देख दिल दहल जाता है. वहीं अब मणिपुर से आने वाली रोशिबिना देवी ने भी अपना दर्द बयान किया और रो पड़ी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lata Mangeshkar : सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने इस फिल्म में गाया था आखिरी गाना, सुनते ही नम हो जायेगी आखें

0

Lata Mangeshkar : एक समय था जब बॉलीवुड के फिल्मों में लता मंगेशकर के गाने को सराहा जाता था. इन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज किया हैं. जिस वजह से लोगों ने इन्हें स्वर साम्राज्ञी, कोकिला, बुलबुले हिंद आदि का उपनाम दिया है. कहा जाता है कि भारतीय फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में लता मंगेशकर का अहम योगदान है. हालांकि दुख की बात ये है कि अब वो हमारे बीच मौजूद नहीं है. इन्होंने 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन आज भी भी इनकी आवाज हमारे कानों में गूंजती है. आज पूरा देश कोकिला लता दीदी का 94वीं जयंती मना रहा है. ऐसे में चलिए इनके जीवन से जुड़े कुछ बातों को आपको बताते हैं.

Lata Mangeshkar Birth Anniversary
Lata Mangeshkar Birth Anniversary

Lata Mangeshkar: इस फिल्म में गया था आखिरी गाना

आपको बता दे लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आखिरी बार ‘रंग दे बसंती’ फिल्म में गाना गया था. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने फिल्म का ‘लुका छिपी बहुत हुई’ गाना गया था. फिल्म में ये गाना एक मां और बेटे के रिश्ते को दर्शा रहा है. जिसे सुनकर आप पल भर में भावुक हो जाएंगे. बता दे इसका आखिरी गाना 2006 में रिलीज की गया था. हालांकि, लता मंगेशकर ने कई एल्बम सॉन्ग्स जैसे – ऐसा देश है मेरा….., दो पल ख्वाबों का कारवां….. आदि का नाम शामिल है. इन गानों को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढे़ :Tiger 3 Teaser Release : सलमान खान का ‘टाइगर 3’ का टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

एक्टिंग से की थी कैरियर की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दे अपनी आवाज से हर दिल पर काबू करने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मशहूर कलाकार थे. दीनानाथ अपने जमाने में मुंबई में थिएटर कंपनी चलाते थे. कुछ समय बाद लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर का देहांत हो जाता है जिसके बाद घर की जिम्मेदारी घर की बड़ी बेटी लता पर आ जाती है.

घर के खर्च उठाने के लिए लता मंगेशकर नाटकों में छोटा मोटा रोल कर पैसे कमाती थी, लेकिन उन्हें मेकअप और एक्टिंग करना उतना पसंद नहीं होता है क्योंकि लता को गाना गाना पसंद था. लेकिन दुर्भाग्य बस लता के आवाज को कोई प्रोड्यूसर पसंद नहीं करता था. हालंकि संगीत निर्देशक उस्ताद गुलाम हैदर ने लता पर विश्वास किया और उन्हें फिल्म मजबूर में गाने का मौका मिल ही गया है. और यहां से इन्होंने फिर कभी पीछे पलट कर नहीं देखा.

2022 में कहा दुनिया को अलविदा

अपने मधुर आवाज से दर्शकों पर बांधने वाली लता (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी 2022 को पृथ्वी पर अंतिम सांसे लिया था. इनकी मृत्यु 93 वर्ष की उम्र में हुई. इस दुनिया को अलविदा बोलने से पहले इन्होंने हज़ारों गाने गाए हैं जो आज भी सबके जहन में है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें